इस post में आपको हम Aadhar Card को update करना सिखायेंगे जिससे की आप
भी अपने Aadhar Card को up to date रख पायेंगे | ये update तो अकसर बहुत सारे
हमलोग करते रहते हैं लेकिन ये वाला update UIDAI ने निकाला है जिसे आप सबको करना है
जिससे की आपके Aadhar Card का Demographic information और भी accurate
हो जाएगा |
तो आइये इस post में हम सब जानेगे की कैसे इसे करना है, कितना पैसा लगेगा और जो
नहीं करवाएंगे उनका क्या होगा , कब तक ये free में होगा , तो post को पूरा अंत तक
जरुर पढना और अच्छा लगे तो शेयर सभी के पास जरुर करें ------------------
Update Aadhar Card with POI and POA
आपको बताते चले की UIDAI ने सभी के Aadhar Card का demographic data
accurate करने के लिए ये update लाया है , यहाँ
POI का full form है Proof of Identity और
POA का Proof of Address |
तो आपको POI और POA डॉक्यूमेंट को submit करके अपना आधार update करवाना है | ये
सेवा UIDAI की तरफ से अभी मुफ्त है 14 जून 2024 तक , इसका मतलब ऊपर से अभी
एक भी पैसा नहीं लिया जा रहा इस सेवा के लिए लेकिन 14 जून के बाद लिया जा सकता है
सायद 50 या 100 रूपया तक |
Is it Mandatory to Update Our Aadhar card?
आपको बताते चले की UIDAI की तरफ से ऐसा कोई घोषणा नहीं किया गया है की ये जरुरी
ही है , मतलब ये आपके ऊपर है, अगर आप करवाना चाहते है तो ठीक है , अगर नहीं तो भी
ठीक है , ये जरुरी नहीं है |
हालाँकि एक बात है, अभी ये सेवा free है और 14 जून 2024 तक रहेगा तो आप 14
जून से पहले तक करवा लेते हैं तो ये free में हो जायेगा लेकिन अगर UIDAI ने 14
जून 2024 के बाद या इसके बाद कभी भी अगर ये जरुरी कर दिया तो फिर आपको पैसे देकर
ये अपना Aadhar Card update करवाना पड़ सकता है |
इसीलिए अभी तो ये जरुरी नहीं है लेकिन बाद में हो जाए या न हो ये कोई फिक्स नहीं
है इसीलिए अपना Aadhar Card update करवा लेना ही सही होगा जो की अभी free
में है |
To Update our Aadhar Card, How much Amount do We need to Pay?
अगर आपने सही से ऊपर में पढ़ा होगा तो ये आपने already जान लिया होगा लेकिन फिर भी
अगर आपने नहीं पढ़ा तो आपको बताते चले की
14 जून 2024 तक ये सेवा बिलकुल free है, मतलब अपने Aadhar Card को
update करवाने के लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना है 14 जून तक , लेकिन अगर आप
साइबर कैफ़े पर ये काम करवाते है तो आपको ऑनलाइन कराने का चार्ज देना पड़ेगा |
एक बात और ये मुफ्त सेवा सिर्फ Aadhar Card को POI और POA के साथ update
करने के लिए है ना की Aadhar Card के प्रत्येक service के लिए |
How to Update an Aadhar Card with POI and POA?
अपने Aadhar Card को update करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो
करने होंगे और आपका Aadhar Card मुफ्त में update हो जाएगा --------------
1. सबसे पहले
Login Aadhar
पर क्लिक करें |
2. अब आपके स्क्रीन पर Login का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें |
3. अब आपको अपना Aadhar number और दिख रहे captcha को डालना है और
Login with OTP बटन
पर क्लिक करना है |
4. आपके Aadhar Card से Registered number पर आये हुए OTP को वहां
डालें और आगे बढे |
5. अब आपके सामने दिख रहे Document Update के बॉक्स पर क्लिक करें |
6. अब आपके सामने कुछ information लिखा हुआ आएगा , वहां नीचे दिए गए
Next बटन पर क्लिक करें |
7. फिर से कुछ information दिखेगा , फिर से नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक
करें |
8. अब आपको वहां POI(Proof of identity) और POA(Proof of Address) के लिए
आप के पास जो भी डॉक्यूमेंट available है वो वहां सेलेक्ट कर लें |
9. आपने जो भी डॉक्यूमेंट सेलेक्ट किया उसी का
JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में 2 MB से कम का डॉक्यूमेंट अपलोड करें, वहां
दिए गए Upload बटन पर क्लिक करके |
10. अब नीचे दिए बॉक्स को टिक करके नीचे दिए बटन पर क्लिक करके
submit करें |
आपके सामने पॉपअप आएगा जिसमें आप confirm करें और submit कर दें |
इतना करते ही आपका Aadhar Card का update प्रोसेस चालू हो जाता है, आप वहां
से अपना receipt भी डाउनलोड कर सकते है |
==========>
अब Aadhar Login करने पर सबसे नीचे में आपका प्रोसेस दिखेगा , जैसे ही
Verification Stage से success हो जायेगा वैसे ही आपके registered number पर
मैसेज भी आ जायेगा और आपको यहाँ भी डैशबोर्ड पर देखने को मिल जाएगा |
==========>
Conclusion
आपको ये post कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं एवं अगर आपको
कोई भी प्रश्न है नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें |
अगर ये post आपको अच्छा लगा तो नीचे दिए गए सोशल बटन से सभी जगह शेयर जरुर
करें ताकि दूसरों को भी इसका जानकारी मिल सके और वो भी 14 जून से पहले तक
अपना Aadhar update करा सके free में |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.