आज के समय में Blogging के बढ़ते डिमांड और इससे Earning सुनकर हर कोई हैरान है की
आखिर यह है क्या और लोग इससे पैसा कैसे बना रहे हैं, तो friends इस post में हम आप
सबको इसके बारे में विस्तार से बतलाने वाले हैं की What is Blogging,
How to Earn Money By Blogging & Many more....
तो अगर आप एक Beginner हैं और आप भी इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो
यह post आपके लिए ही है, क्युकी आपको इस post में इससे संबंधित सारी चीजें बताई
जाएँगी जिससे आपका डाउट क्लियर तो होगा ही साथ में आप भी इसको करने के लिए तैयार
होंगे तो आइये जानते हैं -----------
जरुर पढ़ें :-- अपना ब्लॉग कैसे बनाये
What is Blogging ?
अगर आपको कुछ साल पहले की बात बताई जाए तो Blogging की शुरुआत इसलिए हुई थी की
लोग अपना paper, documents, photos, videos and more ये सब चीजें ऑनलाइन दुसरो के
साथ शेयर कर सके तो इसी को Blogging कहा जाता था |
अगर आपको विस्तार से बताये तो आप ऑनलाइन Google पर कुछ भी query type करते हैं
answer लेने के लिए तो आपको बहुत सारी websites दिखती हैं और इन websites पर आपको
आपके सवाल का जवाब मिलता है तो इसी को Blogging कहा जाता है |
जब आप खुद से अपने वेबसाइट पर किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखते है ताकि वो
लोगो को कुछ Value provide करे या कुछ information दे या और भी आप कुछ दे रहे हो
और उस post को जब आप
अपने वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन publish करते हो तो इसी को Blogging कहा
जाता है |
How does Blogging Work ?
जैसा मैंने आपको ऊपर में बताया की Blogging क्या है तो अब हम समझते है की
ये कैसे काम करता है तो आइये इसे एक example के माध्यम से अच्छे से समझते है
--------
जैसे आपके मन में कोई प्रश्न है या आपके पास कोई सवाल है या आप कोई जानकारी जानना
चाहते हैं तो आप Google पर जाते हैं और अपना प्रश्न वहां type कर enter करते हैं
तो यहाँ enter करते ही Google आपके query से संबंधित जितने भी आर्टिकल ऑनलाइन हैं
उनको अपने algorithm के बेसिस पर फ़िल्टर करता है ताकि आपको बिलकुल सटीक और सही
जानकारी मिले और तब आपको वहां रिजल्ट में कुछ websites दीखता हैं |
इतना प्रोसेस करने में बस कुछ Seconds का समय लगता हैं और
Google आपको प्रत्येक पेज पर 10 वेबसाइट दिखाता है ताकि आप उसे open करे
और अपना हल पाए |
तो आपने देखा की Google ने आपको कुछ Websites suggest किया तो ये वेबसाइट ही
Blogs हैं जो आपसे संबंधित आर्टिकल Publish करते हैं ताकि आप उनकी वेबसाइट पर जाए
और आपको आपका हल मिले और उनको उनका ट्रैफिक तो इस तरह से Blogging Work करता हैं
|
Pros and Cons of Blogging?
अब हम बात करते हैं की Blogging के फायदे और नुकसान क्या-क्या हैं क्युकी
आप यह भली-भांति जानते हैं की दुनिया में प्रत्येक चीज की कुछ विशेषताएं हैं तो
कुछ उसके अवगुण भी हैं तो आइये Blogging की कुछ विशेषताएं और इसके अवगुण के बारे
में जानते हैं -----------
Pros of Blogging
-
Blogging में आपका website एक Digital assets बन जाता है, जिसे आप
valuable बनाने के बाद, Future में लाखो , करोड़ो में बेच सकते हैं |
-
Blogging से आपको आर्टिकल लिखने का स्किल तो बढेगा ही साथ में आपको
बहुत सारी Information and Technology भी सीखने को मिलेगा |
-
अगर आप Blogging पर 1 साल भी सही से काम कर देते हैं तो इसके बाद से
आपको एक अच्छी Income generate होना शुरू हो जाता है जो की एक सरकारी जॉब से
भी ज्यादा दिला सकता है |
- आपका ब्लॉग का Authority and Rating जैसे-जैसे बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आप Paid promotion से और Guest post से चार्ज लेकर भी Extra earnings कर सकते हैं |
Cons of Blogging
-
अगर Blogging के शुरुआती समय को देखा जाए तो
ये समय आपसे लेता है क्युकी आप इनमें नए होते हैं तो बहुत सारी चीजों
को सीखना साथ में आर्टिकल भी Publish करना थोडा कठिन हो जाता है |
-
अगर आप Blogging को Full time लेके चलते हो तो आपको earning के साथ थोडा
नए-नए चीजें भी हमेशा सीखनी पड़ेगी ताकि आप Up-to-date रहें जिसमें समय
लगता है |
-
अगर आप नए हैं और आपके पास Domain तक खरीदने के पैसे नहीं है तो आप Blogging
नहीं कर सकते हैं क्युकी आप
Blogger पर blogspot.com से काम चला सकते हैं Earning भी कर सकते
हैं लेकिन ये ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता
इसीलिए Domain जरुरी है |
- अगर Blogging में Blogger की बात की जाए तो इसमें बहुत कम facility मिलते हैं जो की एक खामी आप कह सकते हैं अगर आपके पास पैसे नहीं हैं WordPress पर ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए |
Why is Blogging becoming so popular?
अभी नहीं बल्कि कुछ साल पहले से ही ये बहुत Popular होता जा रहा है क्युकी लोग
इसके बारे में आर्टिकल में , YouTube विडियो में बात कर रहे हैं तो लोगो को
आज इसके बारे में पता चल रहा है और इसकी ताकत का अंदाज़ा लग रहा है |
आज के समय में
बहुत सारे लोग ना केवल भारत में बल्कि भारत से बाहर USA, UK और भी बहुत देशों
में Blogging हो रहा है
क्युकी बहुत सारे लोग अपने passion के कारन भी इसे करते हैं तो बहुत सारे पैसे
कमाने के उद्देश्य से भी इसे कर रहे हैं और वाकई
आज के समय में इससे लोग महीने के कोई हजार, तो कोई लाख तो कोई करोड़ भी कमा रहा
है
|
आज का नया समय Job को कम और Business को ज्यादा बढ़ा रहा है जो की एक अच्छा और बड़ा
कदम भी है आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से , और यही कारन है की लोग कमाने के
साथ-साथ लोगो तक भी यह मैसेज फैला रहे हैं की
Blogging से वाकई में पैसा कमाया जा सकता हैं सिर्फ मोबाइल का उपयोग करके
भी
, कहीं से भी , कभी भी तो इसी कारन से आज Blogging popular होता जा रहा है
|
How to Start Blogging?
⚫Blogging की शुरुआत के लिए आपके पास एक Content Management System होना चाहिए
जिसमें कुछ बहुत ही पोपुलर है जैसे की WordPress , Blogger etc. और ये
websites आपको इन्टरनेट पर मिल जायेंगी |
⚫साथ में इसके लिए Atleast आपके पास एक मोबाइल फ़ोन होना चाहिए 10,000
रुपये तक का या थोडा कम या ज्यादा भी ताकि आप अच्छे से बिना कोई दिक्कत के मोबाइल
पर कर सके, अगर आपके पास लैपटॉप है तो और भी बढ़िया बात है लेकिन मोबाइल से भी आप
कर सकते हैं |
अब बात आती है की कौन सा प्लेटफार्म Choose करना चाहिए Blogger /
WordPress
😀How to Start Blogging for Free?
तो आपको बताते चले की
अगर आपके पास थोडा भी पैसा नहीं है इन्वेस्ट करने के लिए तो
Blogger के साथ जा सकते हैं
, हालाँकि मैं आपको Suggest करूँगा की
कम से कम एक सस्ता Domain आप ख़रीदे जो की
आपको 2 साल के लिए कम पैसे में 1200-1300 में मिल जाएगा GoDaddy या BigRock या
Hostingner पर और उसके साथ Blogger के साथ काम करे |
जरुर पढ़ें :-- अपना ब्लॉग कैसे बनाये
अगर
आपके पास थोड़े पैसे है इन्वेस्ट करने के लिए तो आप
WordPress के साथ जा सकते हैं
जिसमें आपको Hosting के साथ-साथ Domain के पैसे भी लगेंगे लेकिन हाँ इसमें आपको
facility थोडा ज्यादा मिलेगा Blogger के Comparison में |
⚫शुरुआत में आप 10-20 केटेगरी/नीच के पीछे मत भागे,
शुरुआत में सिर्फ 1 केटेगरी और उससे रिलेटेड टॉपिक तैयार करे जिसके बारे में
आपको knowledge हो
और आप Continuously आप कम से कम 1 post अपने वेबसाइट पर publish करें, अगर आप कोई
नए टॉपिक पर काम करना चाहते हैं तो पहले उसकी जानकारी हासिल करें और तब उसके बारे
में लिखने की तयारी करें |
तो ये कुछ Points थें जो की आपको हेल्प करेंगे की How to Start Blogging में तो
इनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं और जान सकते हैं की आप कैसे Blogging Start कर
सकते हैं |
Is Blogging Good in 2024?
हाँ, क्यों नहीं , Blogging न केवल 2024 में बल्कि जब तक Technology और Google
दुनिया में रहेगा तब तक लोग अपने सवालों के जवाब के लिए और कुछ सुचना और जानकारी
के लिए Google पर search करेंगे ही और इसके लिए आपके जैसे , हमारे जैसे लोग जब आर्टिकल publish करेंगे तभी Google उनको रिजल्ट दे पायेगा अन्यथा नहीं |
इसलिए एक बात हमेशा याद रखे की Technology का अंत कभी नहीं होने वाला है बल्कि और ये दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है इसलिए Search करने का तरीका बदल सकता है, लोग किसी दुसरे device से search कर सकते हैं लेकिन ये करेंगे जरूर इसलिए Blogging पर काम करना आज से ही चालू करें ताकि 2024 में आपके पास भी AdSense से पहला earning आये और आप और काम करें और इसमें अपना एक करियर बनाये |
How to Earn Money by Blogging?
आप Blogging से बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते हैं आइये उनके बारे में जानते हैं
-----
-
सबसे पहला और Popular तरीका है AdSense का use करके जो की आपको अच्छा
पैसा कमाकर देता है, अगर आपके साईट पर ट्रैफिक अच्छी खासी आनी शुरू हो गई तो
|
-
दूसरा Brand promotion और कुछ भी चीजों का promotion करके जो आपको
mail करते हैं और आपके साईट के पॉपुलैरिटी के बेसिस पर आपको पैसे देते हैं
|
-
तीसरा और पोपुलर जो बहुत लोग कर भी रहे हैं वो है
Affiliate Marketing, जिसमें लोग किसी ब्रांड के कंपनी के प्रोडक्ट को
प्रमोट करने के लिए या sell करने के लिए उसी से रिलेटेड आर्टिकल लिखते हैं
ताकि लोग वो प्रोडक्ट ख़रीदे और उनको commission बने |
- चौथा और अंतिम तरीका है Market में आये नए Monetization tools का use करके जो AdSense जितना तो नहीं लेकिन ये भी अच्छी Income करके देते हैं आपके साईट पर ad लगा के जैसे Ezoic .
Tips for Blogging/ Pro-Tips for Blogging
यहाँ मैं आपको कुछ अपने अनुभव और बहुत सारे लोगों की सुनने के बाद जो कुछ टिप्स
हो सकता है वो मैं बताना चाहूँगा जिस पर आप काम करके definately success होंगे |
-
Blogging को
जब स्टार्ट कर रहे हो तो Continuously उस पर रोज आर्टिकल publish करो,
1 या 2 ही करो लेकिन सही और अच्छे से करो |
-
शुरुआत में
Traffic बहुत कम या 0 / 20-30 आएगा इससे आपको निराशा नहीं लानी है,
आपके धीरे-धीरे काम और रोज का मेहनत जल्द ही Google आपके साईट पर Organic
traffic भेजना शुरू कर देगा |
-
आपको हो सकता है की AdSense से rejection भी बहुत बार मिले लेकिन आपको
Give up नहीं करना है क्युकी आप ही नहीं बहुत लोगो को भी ऐसे मिलता है तो
आपको उस प्रॉब्लम को हल करना है
जिसका आर्टिकल आपको यहाँ हमारे वेबसाइट पर भी मिल जाएगा और फिर से उसी
जोश और लगन से काम करना है और 1 week बाद AdSense के लिए फिर से Apply करें ,
आपको Approval जरूर मिलेगा |
-
हमेशा अपने
साईट को क्लीन बनाये रखे एवं Post में आर्टिकल भी साफ़ रखे ताकि User
पढ़े भी और फिर आपके वेबसाइट पर दुबारा आये , जिससे की आपका ट्रैफिक भी बढेगा
|
- अगर आप Keyword research करना चाहते हैं तो आप इसके लिए Free tools like Ahrefs का use कर सकते हैं ताकि free में शुरुआती में आपको इससे काम हो जाए |
Conclusion
दोस्तों, आपको यह
हमारा Post कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं इसे शेयर
भी जरुर करें ताकि दूसरों को भी valuable जानकारी मिल सके |
अगर
आपके पास कोई भी सवाल है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं,
या किस नए टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए तो उसका suggetion भी नीचे कमेंट बॉक्स में दे
सकते हैं |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.