How to Check Website Speed

इस post में हम आपको details में बतलाने वाले हैं की आप कैसे Website Speed Check कर सकते हैं ताकि अगर आपका Website Speed बहुत ही slow है तो आप इसे improve कर सके और भी बहुत चीजें आप check कर सकते हैं जैसे की आपके Website के post/page का speed क्युकी इनके बारे में भी आपको जानना बहुत आवश्यक है |

आपको बताते चले की सही SEO की नजर से आपका Website Speed अच्छा होना चाहिए जिससे की गूगल भी आपके वेबसाइट या आपके वेबसाइट के post/page को search रिजल्ट में लाये तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं 👇👇

how to check website speed,what is website speed,how to improve website loading speed,website speed checker,website speed check blogger,website speed

    What is Website Speed?

    आपको बताते चले की जब आप अपना या किसी और का वेबसाइट अपने device में open करते हैं चाहे वो device आपका मोबाइल हो या लैपटॉप या टेबलेट या कोई अन्य, तो उस वेबसाइट को full load होने में कुछ समय लगता है तो उसी को Website Speed कहा जाता है आम भाषा में |

    अगर आप इसे थोडा और जानेंगे तो जैसा हमने नीचे में बताया है की आप कैसे अपने Website Speed Check कर सकते हैं तो उसमें आपको जैसा हमने बताया है जो आपको रिजल्ट में कुछ नंबर मिलते हैं वही उस वेबसाइट का Website Speed होता है और अगर ये सही है तब आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है लेकिन अगर लाल या पीले में है तो आपको कुछ इम्प्रूवमेंट की भी आवश्यकता पड़ सकती है |


    Why do We need to Check Website Speed?

    ये बड़ा ही अच्छा सवाल है की आखिर हमें अपने Website Speed को check करने की जरुरत क्या है क्युकी एक Blogger के रूप में हमें सिर्फ आर्टिकल लिखने की आवश्यकता है चाहे हम अपना आर्टिकल Blogger पर लिख रहे हो या WordPress पर, लेकिन आपको बताते चले की ये बहुत ही जरुरी चीज है अगर आप आर्टिकल अपने ब्लॉग पर publish करते हो तो |

    अपने Website Speed को check करना इसलिए जरुरी होता है क्युकी कई बार अंजान से अपने वेबसाइट को सुन्दर दिखाने के लिए हम अपने वेबसाइट में बहुत सारे गैजेट साथ में कई कोड भी add कर देते है जिससे हमारा Website Speed slow हो जाता है लेकिन हमें ये बात पता नहीं चलती लेकिन जब Google इस चीज को डिटेक्ट यानी पकड़ता है तो आपके इस गलती के कारन आपका वेबसाइट का रैंकिंग बहुत घट जाता है जिससे ट्रैफिक का भारी नुकसान होता है |

    साथ में अगर Google को थोडा समय भी लगे इस चीज को डिटेक्ट करने में लेकिन अगर आपके वेबसाइट पर कोई user आ रहा है और उसका इन्टरनेट normal है तो उसको ये दिक्कत हो सकती है जब वो अपने device में आपका वेबसाइट लोड कर रहा हो और जब ये बहुत time लेगा तो user खुद back होकर दुसरे वेबसाइट पर जाएगा जिससे आपका ट्रैफिक गया ही साथ में गूगल के पास इम्प्रैशन नेगेटिव इम्प्रैशन गया आपके साईट के प्रति |

    इसीलिए जैसा मैंने ऊपर में बताया इन्हीं कारणों से हमें अपने Website Speed check करते रहने चाहिए और मैं कहूँगा करना ही चाहिए |


    How to Check Website Speed?

    आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे websites मिल जायेंगे जो की आपके Website के Speed को check करने का काम करती हैं लेकिन मैं फिर भी उनमें से 2 का नाम साथ में उसका स्टेप भी बतलाने जा रहा हूँ -----------

    1. Page Speed Insights(Google Website)
    2. GTmetrix

    तो आइये इनका stepwise uses जानते हैं -----------

    Page Speed Insights

    1. सबसे पहले Website Speed Check with Google पर क्लिक करें |

    2. अब Input बॉक्स में अपने वेबसाइट का या अपने वेबसाइट के post/page का URL डालें |

    3. अब इसके बाद Analyze बटन पर क्लिक करें |

    इसके बाद थोडा wait करना है आपको ये पूरा details बतलायेगा साथ में क्या इम्प्रूवमेंट आप कर सकते हैं वो भी आपको बतलायेगा |

    🔴 => इसका मतलब है की आपको बहुत ही जरुरी है अपने Website के improvement करने के लिए क्युकी आपके डाले गए URL का speed बहुत ही slow है यानी लोड लेने में ज्यादा समय ले रहा है |

    🟡 => इसका मतलब है की आपको ज्यादा नहीं लेकिन फिर भी कुछ improvement की जरुरत है क्युकी आपके डाले गए URL का speed average है तो ये ना तो जल्दी लेकिन ना ही ज्यादा समय ले रहा है लोड होने में |

    🟢 => इसका मतलब है की आपके डाले गए URL का speed बहुत ही अच्छा है यानी आपको कोई improvement करने की आवश्यकता नहीं है, सब कुछ आपका सही है |


    GTmetrix

    1. सबसे पहले Website Speed Check पर क्लिक करें |

    2. अब Input बॉक्स में अपने वेबसाइट का या अपने वेबसाइट के post/page का URL डालें |

    3. अब इसके बाद Test Your Site बटन पर क्लिक करें |

    इसके बाद थोडा wait करना है आपको ये पूरा details बतलायेगा साथ में क्या इम्प्रूवमेंट आप कर सकते हैं वो भी आपको बतलायेगा, हो सकता है आपको लॉग इन करने के लिए बोले तो आप account बना लॉग इन कर सकते हैं और अपना रिपोर्ट देख सकते हैं |

    🔴 => इसका मतलब है की आपको बहुत ही जरुरी है अपने Website के improvement करने के लिए क्युकी आपके डाले गए URL का speed बहुत ही slow है यानी लोड लेने में ज्यादा समय ले रहा है |

    🟡 => इसका मतलब है की आपको ज्यादा नहीं लेकिन फिर भी कुछ improvement की जरुरत है क्युकी आपके डाले गए URL का speed average है तो ये ना तो जल्दी लेकिन ना ही ज्यादा समय ले रहा है लोड होने में |

    🟢 => इसका मतलब है की आपके डाले गए URL का speed बहुत ही अच्छा है यानी आपको कोई improvement करने की आवश्यकता नहीं है, सब कुछ आपका सही है |



    How to Improve Website Loading Speed?

    अगर आपने ऊपर बताये हुए स्टेप्स के अनुसार अपना Website Speed देखा और अगर आपके Website का Speed इस रंग 🔴🟡 में है तो आपको अपने Website Speed improve करने की आवश्यकता है, वैसे मैं इसके बारे में आपको एक post में details से बताऊंगा लेकिन अभी के लिए कुछ टिप्स दे रहा हूँ जिसे आप कर सकते हैं --------

    • अपने Website से सारे Useless gadget remove कर दें जो काम के ना हो |

    • अपने Website से उन गैजेट को भी हटा दें जो की popular post या कुछ इसी तरह से संबंधित होते हैं |

    • अगर आपने अपने Website में कुछ codes लगाये हुए हैं कुछ सुन्दरता या और कुछ बढाने के लिए जो की इतने भी जरुरी नहीं है, इन्हें भी हटा दें |

    • अपने Website के post/page में कम साइज़ के optimized images का use करें |

    • अपने Website के post/page में कुछ code जोड़ा हैं fashion के लिए तो इसे भी हटा दें |

    • अगर आपने बहुत ही ज्यादा मात्रा में AdSense का AD अपने Website में लगाया हुआ है तो इसे भी कम कर दें |

    • अपने Website को सही design दें जैसे Navbar, Footer को सही और साफ़ रखें मतलब ज्यादा चीजें ना रखें |

    तो ये थी कुछ टिप्स जो आप कर सकते हैं जिससे आपके Website Speed में बहुत ही ज्यादा improvement होगा और फिर से आप ऊपर बताये हुए स्टेप्स के अनुसार अपने Website Speed को जरुर check करें की कुछ improve हुआ या नहीं और इसी तरह हमेशा अपने वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करते रहे |


    Conclusion

    आपको यहाँ दिया गया post कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं एवं कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट में जरुर पूछे |

    अगर आपको यह post अच्छा लगा तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें ताकि दूसरों को भी इस तरह के post से help/knowledge मिल सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad