Google AdSense क्या है? All Details in Hindi

इस post में आपको Google AdSense की पूरी जानकारी मिलेगी ताकि अगर आप एक Beginner हो थोड़े से knowledge के साथ या आप एकदम नए हो या आप बहुत कुछ जानना चाहते हैं Google AdSense के बारे में तो ये post आपके लिए ही है क्युकी इस post में मैंने Google AdSense से संबंधित सारे सवालों के जवाब दिए हैं |

एक नए व्यक्ति को या एक beginner को Google AdSense से संबंधित बहुत सारे प्रश्न होते हैं जैसे की What is Google AdSense, How to Start Google AdSense, What is an AdSense Account, How to Earn Money from AdSense, How much AdSense Pays for per 1000 Views and Many more... तो आपको इनके साथ और भी बहुत प्रश्न के answer जानने को मिलेंगे तो post को अंत तक जरुर पढ़े तो आइये जानते हैं 👇👇


what is google adsense,google adsense kya hai,what is adsense account,how does adsense work,how to start adsense,google adsense in hindi,adsense

    What is Google AdSense?

    जैसा की आप नाम में ही देख रहे हैं Google लगा हुआ है तो ये Google AdSense / AdSense एक Google का ही प्रोडक्ट है जो की लोगो को पैसे कमाने में मदद करती है बहुत सारे तरीकों से | आज के समय में Google AdSense से लोग इतना पैसा कमा रहे हैं की लोग इसे Full Time जॉब बना चुके हैं |

    इसमें आपके, हमारे जैसे लोग ही अपना YouTube channel बनाते हैं या एक Website और उस पर Google AdSense से approval लेते हैं जिससे की Google AdSense आपके YouTube channel पर / Website पर लोगों/कंपनी का AD चलाता है और उस पर क्लिक होने पर आपको पैसे देता है |

    तो इस तरह से Google AdSense एक Trusted platform है जो की लोगो को मदद करता है पैसे कमाने में उनके Website के माध्यम से या YouTube channel के माध्यम से |



    What is an AdSense Account?

    जैसा मैंने ऊपर में आपको बताया की Google AdSense क्या है तो जब आप भी पैसे बनाने की सोचते हैं और Google AdSense के वेबसाइट पर जाकर अपना account बनाते हैं जैसे आपका Blogger/WordPress/YouTube channel पर account होता है तो उसी को AdSense account कहते हैं |

    तो इस AdSense account पर आप सब कुछ मैनेज कर सकते हैं या देख सकते हैं, जब आपको Google AdSense का approval आपके Website या YouTube Channel पर मिल जाता है | तो आप अपने AdSense account में approval मिलने के बाद अपना Earning देख सकते हैं या अपने वेबसाइट के लिए AD code create कर सकते हैं और भी बहुत कुछ आप वहां पर कर सकते हैं |

    How does Google AdSense work?

    तो अब आपको बताने जा रहे हैं की Google AdSense कैसे काम करता है तो आपको बताते चले की बहुत सारे कंपनी / लोग भी अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए या चैनल या वेबसाइट के प्रमोशन के लिए अपना AD गूगल को देते हैं की मेरा ये AD लोगों तक पहुँचाओ ताकि उनके कंपनी का प्रचार हो या चैनल या वेबसाइट का प्रमोशन हो जिससे की ट्रैफिक बढेगा | और इस सब के लिए गूगल इनसे पैसे लेता है जितना आपका बजट हो |

    अब ये गूगल अपने Google AdSense के द्वारा जो भी हम जैसे लोग उस पर approved है चाहे Website के द्वारा या YouTube channel के द्वारा तो Google AdSense हमारे Website या Channel पर उनका AD चलाता है और उसी AD click के और AD impression के Google AdSense आपको पैसा देता है यानी आपके Google AdSense account में जोड़ देता है और Minimum withdrawl amount आपके Google AdSense account होने पर महीने के अंत में आपके द्वारा जोड़ा गया बैंक में भेज देता है |


    How to Start/Use Google AdSense?

    Google AdSense के साथ स्टार्ट करने के लिए आपको पहले सोचना है की आप क्या कर सकते हैं या करेंगे डेली मतलब आपके पास सिर्फ 2 ऑप्शन होता है इसे स्टार्ट करने के लिए ----------

    1. Through Website
    2. Through YouTube channel

    तो अगर आप आर्टिकल लिखना चाहते हैं तो आप वेबसाइट से शुरुआत कर सकते हैं और अगर आप विडियो बनाना चाहते हैं तो YouTube channel से शुरुआत कर सकते हैं |

    वैसे आप दोनों एक साथ भी शुरुआत कर सकते हैं लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा की एक समय में एक ही चीज की शुरुआत करें अगर आप इस फील्ड में नए हैं तो क्युकी दो जगह काम करने पर आप दोनों में से किसी पर अच्छे से काम नहीं कर पायेंगे और इसलिए आपका इसमें आगे कुछ नहीं हो सकता, इसलिए एक समय में एक ही स्टार्ट करें |

    इस तरह से आप अपने Website पर आर्टिकल publish करके आप Google AdSense के साथ शुरुआत कर सकते हैं / आप YouTube channel पर अपना विडियो डालकर उसके criteria को पूरा करके Google AdSense के साथ शुरुआत कर सकते हैं |



    How to Start Google AdSense with Website with 0% Knowledge?

    तो अगर आप अपनी शुरुआत Google AdSense का वेबसाइट के साथ करना चाहते हैं तो आपको बताते चले की इसके लिए अगर आपके पास coding skills नहीं भी है तो भी आप कर सकते हैं क्युकी इसके लिए इन्टरनेट पर 2 tools पहले से मौजूद हैं -------------

    1. Blogger platform
    2. WordPress platform

    तो अब बात आती है किसे चुने, 

    तो Blogger में आपको सिर्फ domain के पैसे लगते हैं जैसे की (.com, .in, .co.in) etc, हालाँकि आप बिना डोमेन के भी काम कर सकते हैं लेकिन मैं सलाह दूंगा की कम से कम एक डोमेन जरुर ख़रीदे जो की ₹1000-1200 रुपये में मिल जाते हैं | नीचे दिए गए लिंक को जरुर open कर सारा आर्टिकल पढ़े की Blogger पर अपना account कैसे बनाये एवं Google AdSense का approval blogger पर कैसे ले |

    अगर आपके पास थोड़े पैसे है इन्वेस्ट करने के लिए तो आप WordPress को भी चुन सकते हैं क्युकी इसमें आपको domain के साथ-साथ Hosting के पैसे भी लगते हैं, लेकिन हाँ इस पर थोड़े ज्यादा facility मिलते हैं Blogger के अपेक्षा |


    How to Start Google AdSense with YouTube Channel?

    अगर आप Google AdSense एक YouTube channel के साथ स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपना एक YouTube channel create करना होगा और उस पर रोज विडियो अपलोड करना होगा |

    जब आपके चैनल पर 1000 subscribers और 4000 watch hours या 10 million shorts views हो जायेंगे तो आप Google AdSense के लिए apply कर सकते हैं | साथ में YouTube के नए नियम से ये काम आप 500 subscribers और 3000 watch hours या 3 million shorts views के साथ भी शुरू कर सकते हैं |


    How to Earn Money From Google AdSense?

    जैसा मैंने आपको ऊपर में बताया की Google AdSense की शुरुआत आप अपने Website या YouTube channel से कर सकते हो तो जब आपका Website या YouTube channel एक बार Google AdSense से approved हो जाता है और उस पर Google AdSense का AD आना चालू हो जाता है तो आपकी earning भी स्टार्ट हो जाती है Google AdSense से |

    लेकिन हां, ये पूरा आपके Website या YouTube channel के ट्रैफिक पर निर्भर है की आप एक दिन में कितना कमा पाएंगे यानी की कितने डॉलर आपके बनेंगे, एक बार आपके Google AdSense में $100 या इससे अधिक बन जाता है तो Google AdSense महीने के अंत में आपके जोड़े गए बैंक में पैसे भेज देता है |

    तो यही है Google AdSense से पैसे कमाने का तरीका की ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक अपने प्लेटफार्म पर लाये, अच्छे कंटेंट बनाकर चाहे ये विडियो हो या आर्टिकल और इस तरह से आप Google AdSense से पैसे कमाना चालू कर सकते हैं |



    How much does Google AdSense pay for 1000 views on a Website?

    आपके वेबसाइट के 1000 views पर Google AdSense आपको कितना pay करेगा, ये चीज बहुत चीजों पर निर्भर करता है जैसे की आपका वेबसाइट कहाँ रैंक कर रहा है और आपके वेबसाइट का निच क्या है और किस तरह का आर्टिकल है और ट्रैफिक कितना है और भी बहुत चीजें |

    तो अगर मैं लगभग में बताऊ तो Google AdSense आपको 1000 views के लिए $0.2 - $2.5 डॉलर तक देता हैं लेकिन फिर भी मैं बता दे रहा हूँ की ये घट या बढ़ भी सकता है आपके ट्रैफिक / नीच / रैंकिंग के आधार पर और भी बहुत कुछ चीजों के आधार पर |


    How much does Google AdSense pay for 1000 views in India?

    वैसे भारत में Google AdSense का CPC(cost per click) बहुत कम होता है लेकिन फिर भी ये आपके ट्रैफिक / कंटेंट / रैंकिंग के आधार पर कभी घटता भी है तो कभी बढ़ता भी है |

    तो अगर मैं लगभग में बताऊ तो Google AdSense आपको 1000 views के लिए भारत में $0.1 - $4 डॉलर तक देता हैं लेकिन फिर भी मैं बता दे रहा हूँ की ये घट या बढ़ भी सकता है आपके ट्रैफिक / नीच / रैंकिंग के आधार पर और भी बहुत कुछ चीजों के आधार पर |

    What is RPM and How to Calculate it?

    RPM का पूरा शब्द है Page Revenue Per Thousand Impressions. ये बताता है की हमारा Page revenu कितना हुआ प्रत्येक 1000 views पर जिससे की हम एक आकलन लगा सकते हैं की कितना हमें Google AdSense दे रहा है |

    इसे हमलोग कुछ इस तरह से कैलकुलेट करते हैं, नीचे दी गयी चीजें आपको Google AdSense account में दिखती हैं --------

    ⭕Estimated Earning - $10
    ⭕Total Page Views - 9000

    RPM = ( Estimated Earning / Total Page Views ) * 1000
    👉RPM = $1.1 लगभग



    How much Traffic is required for AdSense Approval?

    अगर आप Website पर आर्टिकल publish करते हैं और करने की सोच रहे हैं और आपके दिमाग में है की Google AdSense approval के लिए कितना ट्रैफिक चाहिए तो आपको बताते चले की वेबसाइट के लिए Google AdSense की तरफ से कोई भी नियम नहीं है की आपके पास इतना ट्रैफिक होगा तभी आपको Google AdSense approval मिलेगा इसलिए वेबसाइट के साथ कोई ऐसा नियम नहीं है |

    अगर आपका YouTube चैनल है तो इसके लिए भी बताता चलू की ट्रैफिक का कोई नियम नहीं लेकिन हाँ YouTube का एक criteria है और उसको पूरा करने के बाद ही आप Google AdSense approval ले सकते हैं अपने YouTube channel पर और उस criteria के लिए आपके पास ट्रैफिक होगा तभी पूरा हो पायेगा |


    When does AdSense Send Money to a Bank Account?

     तो इसके लिए Google AdSense का एक नियम है की अगर आपके Google AdSense account में $100 डॉलर या इससे अधिक हो जाते हैं तो महीने के अंत में आपके बैंक में Google AdSense पैसे भेज देता है लेकिन

    एक बात ध्यान रहे की मान लीजिये आपका $100 या इससे अधिक मार्च के महीने में बना तो ये पैसे अप्रैल के अंत में आयेंगे |

    इसी तरह मान लीजिये की आपका पहले से $70 आपके Google AdSense account में था और मार्च के महीने में आपने $30 या इससे अधिक भी बना लिए तो ये पैसे अगले महीने यानी अप्रैल में एक साथ जुड़ जायेंगे यानी $100 हो जायेंगे और अप्रैल के अंत में आपके बैंक में आयेंगे |

    अगर आपके Google AdSense account में $99.9 भी होते हैं तो ये पैसा आपको Google AdSense आपके बैंक में नहीं भेजेगा क्युकी कम से कम $100 होना ही चाहिए तभी वो आपके बैंक में भेजेगा |


    How much We can Earn from Google AdSense?

    देखिये ये पूरी तरह से आप पर निर्भर है की आप कितना hard work कर रहे हो और आशा है की आप लोगों की लाखों में कमाई Google AdSense से सुनकर या देखकर ही यहाँ ये post पढ़ रहे हो Google AdSense के बारे में तो ये बिलकुल सचाई है |

    आप Website पर या YouTube channel पर जितना मेहनत करेंगे शुरुआत से ही और जितना ज्यादा ट्रैफिक लायेंगे उतना आप कमा सकते हैं, शुरू में सबकी कमाई हजार से शुरू होती है लेकिन एक समय जाने के बाद यह कमाई लाखों तक में भी होती है अगर आप अपने content पर हमेशा काम करते रहे तो सही से तो |



    Difference Between YouTube AdSense vs Website AdSense

    बहुत लोगो को लगता है की YouTube चैनल वालों के लिए Google AdSense अलग है और Website के लिए Google AdSense अलग है लेकिन आपको बताते चले की दोनों के लिए एक ही Google AdSense है |

    जी हाँ, दोनों के लिए एक ही Google AdSense है और उसी से दोनों जगह AD भी आते हैं बस फर्क इतना है की YouTube video पर हमेशा video ad आते हैं जबकि वेबसाइट पर ज्यादातर banner ad / photo ad आते हैं और कभी-कभी या कुछ समय video ad वेबसाइट पर भी आते हैं |

    आपको एक और चीज बताते चले की अगर किसी के पास एक Google AdSense से approved वेबसाइट भी है और YouTube चैनल भी तो दोनों की कमाई एक में ही जुड़ जाती है और पैसा $100 से अधिक होने पर महीने के अंत में बैंक में Google AdSense के द्वारा भेज दिया जाता है |


    Conclusion

    आपको यह post कैसा लगा Google AdSense के बारे में जानकर हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं कोई भी प्रश्न अगर मन हो तो आप कमेंट में नीचे पूछ सकते हैं |

    यदि आपको हमारा यह post अच्छा लगा तो नीचे दिए गए सोशल बटन के द्वारा सभी जगह शेयर जरुर करें ताकि दूसरों को भी सभी और अच्छी जानकारी मिले |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad