यहाँ आप सबको इस post में URL is on Google but has Breadcrumbs Unnamed item Issue के बारे में बतलाने वाले हैं
जो की आपको Google Search Console में आता है साथ में आप इस issue को अपने Console के Breadcrumbs वाले सेक्शन में भी देख सकते हैं | आपको बताते चले की इस तरह का issue आपके वेबसाइट और आपके वेबसाइट के post/page का SEO बहुत ही ख़राब कर देता है |
इसलिए इस post को last तक जरुर पढ़े, और मेरा यकीन है की ये समस्या चला जाएगा
क्युकी मैंने खुद नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके ही अपना error भी solve किया था क्युकी ये हमसे अंजान में जल्दी से होने वाली mistake है, तो वही टिप्स details में यहाँ मैं आप सबको भी बतलाने वाला हूँ तो आइये जानते हैं
-------------
What is the “URL is on Google but has Breadcrumbs Unnamed item” Issue?
आपको बताते चले की URL is on Google but has Issue की समस्या आपको अपने post/page के URL को inspect करने के बाद वही पर दीखता है लेकिन फिर भी अगर आपने इस पर ध्यान नहीं दिया और किसी दुसरे माध्यम से आपको इसके बारे में पता चला तो आपको बताते चले की इस Issue के अनेको कारण हो सकते हैं उसी में से एक है Unnamed item या Either "name" or "item.name" should be specified (in "itemListElement").
इस समस्या को आप अपने Google Search Console में जाकर sidebar में दिए गए Breadcrumbs पर क्लिक कर देख सकते हैं, वैसे अगर आपके वेबसाइट पर और कोई समस्या होगी तो वो भी आपको वहां दिखाई देगा लेकिन ये वाला भी दिखाई देगा और इस issue पर क्लिक करेंगे तो आपको आपके वेबसाइट के सारे URL दिखेंगे जो इस issue से effected हैं |
Why does the “URL is on Google but has Breadcrumbs Unnamed item” Issue come in the Console?
आपको यहाँ हम विस्तार से बताते चले की
Google search console में URL is on Google but has Issue में Breadcrumbs के अन्दर Unnamed item या Either "name" or "item.name" should be specified (in "itemListElement") क्यों आता है क्युकी बिना
इसका कारण जाने अगर आप solve करेंगे तो अगले बार ये समस्या फिर से आएगा इसलिए
इसका पहले कारण जान लें ताकि बाद में आप खुद से ऐसी गलती नहीं करेंगे जिससे
की Either "name" or "item.name" should be specified (in "itemListElement") या Unnamed item issue आपको फिर आयेगा |
Google search console में Either "name" or "item. name" should be specified (in "itemListElement") या Unnamed item सिर्फ एक कारण से आता है ----------
- आपके उस URL के post में label / tag का ना होना | जी हाँ, आपने बिलकुल सही सुना इसका सिर्फ एक ही कारन होता है की आप जल्दी-जल्दी अपने post publish करने के चक्कर में label / tag जो भी आप कहो उसे डालना भूल जाते हैं जिससे की ये issue आपको देखने को मिलता है |
इसके अलावा इसका कोई भी दूसरा कारण नहीं है |
Must Read: Fix URL is not crawling by Search Console
Must Read: Fix Soft 404 Error in Google Search Console
How to Fix “URL is on Google but has Breadcrumbs Unnamed item” issue in Console?
तो जैसा मैंने आपको ऊपर में इसका एक कारण बताया तो अब
इसके solution को भी हम जानेंगे ताकि आपका ये Either "name" or "item.name" should be specified (in "itemListElement") या Unnamed item समस्या पूरी तरह से ख़त्म हो जाए तो आइये जानते हैं -------
- सबसे पहले Google search console में जाए |
- अब यहाँ Sidebar में दिए गए Breadcrumbs वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
- अब Either "name" or "item.name" should be specified (in "itemListElement") वाले issue पर क्लिक करें |
- अब यहाँ आपको आपके वेबसाइट का सारा वो URL दिखेगा जो इस issue से effected है |
- आपको बारी-बारी से सारे URL के post को open करना है और वहां अपना label / tag जोड़ना है |
- अब अपने post को update कर दें |
ध्यान रहे जितने भी URL आपको दिख रहे हैं, सारे के सारे post को ढूंढ कर उसमें label / tag जरुर add करें और update कर दें | - अब इसके बाद वहां Google search console में जहाँ आप थे वहां आपको सबसे ऊपर में VALIDATE FIX का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करें |
ध्यान रहे step 7 तब ही करे जब आपने अपने सारे दिख रहे URL के post में label जोड़ कर उस post को update कर दिया हो |
तो इस तरह से आपका Either "name" or "item.name" should be specified (in "itemListElement") या Unnamed item वाला जो issue था इसका solution हो चूका है और आपका request जो है Validate करने का Google search console की टीम के पास चला गया है और वो जल्द ही इस issue को ख़त्म कर देगा जिसका mail भी आपको आएगा साथ में यहाँ console में notification के रूप में भी दिखेगा |
Does the “URL is on Google but has Breadcrumbs Unnamed item” issue affect our Website?
जी हाँ बिलकुल, अगर आप इस पर ध्यान नहीं देते, आप इसे solve नहीं करते तो ये आपके
वेबसाइट को बहुत कुछ तरीके से affect करता है और ये बात आपको Search console में भी साफ़-साफ़ लिखा हुआ मिलता है, अगर आपने पढ़ा होगा तो देखा होगा तो आइये जानते हैं कैसे -------------
-
पहला है Traffic Loss क्युकी इस error के कारन Google आपके उस
post/page को index तो करता है लेकिन रैंक नहीं करता जिससे की आपका वो
post/page Google के search result में नहीं आ पाता |
-
दूसरे में आपके Website SEO ख़राब हो जाता है या डाउन होने लगता है इस
तरह के error के कारन |
-
अगर इस तरह का error ज्यादा समय तक रहा तो आपके वेबसाइट का
Indexing घटने लगता है यानी की Google जल्दी से आपका वेबसाइट के दुसरे post/page को index नहीं करता |
तो ये कुछ मुख्य चीजें थी जो की आपके वेबसाइट को affect कर सकता है, इसके अलावा
और छोटे-छोटे कुछ चीजें हो सकती है लेकिन वो ज्यादा ख़ास नहीं है |
One Tip You Must Know 😃
आपको जो ऊपर मैंने solution बताया इस Either "name" or "item.name" should be specified (in "itemListElement") या Unnamed item issue को ख़त्म करने का, उसमें एक चीज जरुर जाने की
Google search console में इस Either "name" or "item.name" should be specified (in "itemListElement") या Unnamed item error के अंतर्गत जो भी URL दिखेंगे
तो सभी URL के post पर ऊपर बताये अनुसार स्टेप को फॉलो करना है,
तो इसी तरह देखने के बाद
ऊपर दिए गए स्टेप्स को अपने सारे URL(post) के लिए apply करो,
ऐसा नही की सिर्फ एक का सही करने के बाद ही VALIDATE FIX कर दिया, ऐसा बिलकुल
नहीं करना है
| सभी URL के समस्या को ख़त्म करने के बाद ही यानी ऊपर दिए गए स्टेप्स को finish
करने के बाद ही VALIDATE FIX पर क्लिक करना है |
Conclusion
आपको हमारा ये post कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और अगर आपको
इस टॉपिक से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं |
इस post को नीचे दिए गए सोशल बटन द्वारा शेयर जरुर करें ताकि दूसरों को भी हेल्प
मिल सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.