इस post में हम आपको बताएँगे की आप कैसे अपने Blogger में Comment Moderation को off कर सकते हैं अगर आपने इसे ON किया है तो वैसे Comment Moderation ON रहना सुरक्षित है लेकिन कुछ परिस्थितिओं में हमें इसे off करना ही पड़ता है जिसके बारे में हम आपको नीचे बताएँगे |
तो अगर आप भी Comment Moderation off करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ही ये post है तो इस post
को अंत तक जरुर पढ़े पूरी जानकारी के लिए तो आइये जानते हैं 👇👇
Must Read: What is Comment Moderation, How to Turn on
What is Comment Moderation?
आपको बताते चले की Comment Moderation का हिंदी मतलब होता है टिप्पणी संसोधन
यानी की अगर इसे और साफ़ में बताया जाए तो आप अपने
सारे Comment को मैनेज कर सकते हैं जब एक नया user आपके प्लेटफार्म के
post / video पर comment करता है, जैसा अपने कही देखा भी होगा जैसे ही आप किसी
वेबसाइट पर कमेंट publish करते है तो आपको लिखा हुआ मिलता होगा
Your comment is awaiting moderation / Your comment will be visible after
approval
तो ये ऐसा Comment Moderation ON जो किये हुए होते हैं उसी के कारन देखने को
मिलता है |
अब यहाँ comment manage करने से मतलब है की जैसे ही नया user आपके प्लेटफार्म पर
चाहे वो YouTube channel हो या आपके Website का post वहां पर कमेंट करता है तो
वो Comment Moderation में चला जाता है यानी उस समय वो पब्लिक को नहीं दीखता
है, यानी की वो आपके पास जो उस प्लेटफार्म का मालिक है उसके पास आ जाता है फिर हम
जब उस कमेंट को देखते हैं और हमें लगता है की की ये सही कमेंट है तो हम उसे
approved कर देते है जिसके बाद से वो उस video के comment या website के post के
comment सेक्शन में दिखने लगता है |
लेकिन अगर आप अपने वेबसाइट पर Comment Moderation off किये हुए रहते हैं तो जैसे ही कोई आपके वेबसाइट के post पर कमेंट करता है वो डायरेक्ट publish हो जाता है और सभी को दिखने लगता है यानी जो भी वो post पर आएगा उसको वो कमेंट दिखेगा कमेंट सेक्शन में क्युकी ये already publish हो चूका है Comment Moderation off के कारण |
What is Comment Moderation in Blogger?
तो जैसा मैंने ऊपर में बताया की Comment Moderation क्या होता है तो same
चीज यहाँ Blogger पर भी apply होता है यानी कहने का मतलब है की
जब आप कोई Website पर चाहे वो Blogger पर हो या WordPress पर आप उसके किसी
post पर कमेंट करने जाते हैं
और कमेंट form fill करने के बाद publish या submit बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको
लिखा हुआ मिलता है
Your comment is awaiting moderation / Your comment will be visible after
approval
तो ये Comment Moderation के कारन ही ऐसा होता है क्युकी आपका कमेंट
एडमिन के पास चला जाता है approve होने के लिए |
लेकिन अगर आप अपने वेबसाइट पर Comment Moderation off किये हुए रहते हैं तो जैसे ही कोई आपके वेबसाइट के post पर कमेंट करता है वो डायरेक्ट publish हो जाता है और सभी को दिखने लगता है यानी जो भी वो post पर आएगा उसको वो कमेंट दिखेगा कमेंट सेक्शन में क्युकी ये already publish हो चूका है Comment Moderation off के कारण |
Must Read: How to Add Favicon in Blogger
Must Read: What is Comment Moderation, How to Turn on
How to Turn Off Comment Moderation in Blogger?
Blogger में आपको Comment Moderation ON करने के लिए नीचे दिए गए कुछ
स्टेप्स फॉलो करने होंगे --------
-
सबसे पहले अपना
Blogger account open करें |
-
अब आपको sidebar में Settings का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें
|
-
अब आप थोडा स्क्रॉल करें यानी नीचे जाए आपको
Comments लिखा heading मिलेगा |
- अब यहाँ Comment location में Embedded को चुने |
-
अब Who can comment? में Anyone (including anonymous) ऑप्शन को चुने
|
- अब Comment Moderation में Never को चुने |
- अब नीचे अगर आप अपने users के लिए कुछ comment section में अपना मैसेज दिखाना चाहते हैं तो Comment form message में अपना मैसेज लिखे |
इस तरह से आपके वेबसाइट पर Comment Moderation Off हो चूका है, आप खुद
कमेंट कर देख सकते हैं |
How to Review/See Awaiting Moderation Comment in Blogger?
अब जैसे की आपने अपने वेबसाइट पर Comment Moderation off कर दिया है तो अब तो सारी की सारी कमेंट डायरेक्ट publish हो जायेंगी लेकिन फिर भी आप अपने कमेंट को free time में रिव्यु करना चाहते हैं और spam/dirty/promotional कमेंट को remove/spam और केवल सही कमेंट को रखना चाहते हैं तो उसके लिए भी ऑप्शन है |
तो इसके लिए आइये नीचे दिए कुछ स्टेप्स आपको पढने होंगे और करने भी होंगे ताकि आप
सिख सके की कैसे आप comment रिव्यु करेंगे ----------------
-
सबसे पहले
blogger account
में जाये |
-
वहां sidebar में आपको Comments का ऑप्शन मिल जाता है उस पर
क्लिक करें |
-
अब यहाँ आपको
ऊपर में All वाले ऑप्शन पर क्लिक कर Published को सेलेक्ट
करना है |
-
अगर
आपके वेबसाइट पर कमेंट्स होंगे तो आपको यहाँ वो सारे कमेंट्स
दिखेंगे
की किस post पर किसने क्या कमेंट किया है |
-
अब आप उस कमेंट पर होवर करेंगे या टच करेंगे तो आपको
दाई ओर तीन ऑप्शन दिखेंगे |
❌ => इसका मतलब है की आप उस कमेंट को डिलीट नहीं करेंगे लेकिन कमेंट में जो लिखा हुआ है वो डिलीट हो जाएगा जिससे पब्लिक में ये दिखेगा की इस user ने या किसी ने कमेंट किया है लेकिन क्या लिखा है कमेंट में वो नहीं दिखेगा किसी को यानी एक तरह से आप उसे डिलीट कर दे रहे हो |
🛑 => इसका मतलब है की आप उस कमेंट को spam मानते हैं और इसे spam में डालना चाहते हैं जिससे की वो कमेंट पब्लिक में नहीं दिखेगा और spam में चला जाएगा |
◼️ => इसका मतलब है की आप उस कमेंट को डिलीट करना चाहते हैं जिससे की वो कमेंट पब्लिक में नहीं दिखेगा |
तो इस तरह से आप अपने Comments को रिव्यु कर सकते हैं और अपने मन
मुताबिक कमेंट को पब्लिक में डाल सकते हैं जिससे की
आपके कमेंट सेक्शन में dirty / spam / promotional कमेंट नहीं रहेंगे और
आपका कमेंट सेक्शन साफ़ रहेगा या सही कमेंट सिर्फ उनमें रहेंगे |
What are the Advantages of Turning Off Comment Moderation in Blogger/WordPress?
अगर आपने अपने वेबसाइट पर Comment Moderation Off किया हुआ है तो आपको
इसके कुछ फायदे मिलेंगे जैसे की -----------
- अगर आपके वेबसाइट पर लाखों में या मिलियंस में ट्रैफिक आता है तो कमेंट भी बहुत सारा आएगा और एक-एक कमेंट को रोज रिव्यु करना आसान नहीं है तो ये एक फायदा है Comment Moderation off करने का जिससे सारे कमेंट्स auto publish हो जायेंगे |
- Comment Moderation off से सारे कमेंट auto publish होंगे ही और आप महीने में एक बार या कभी free time में अपने कमेंट को एक बार रिव्यु कर सकते हो ऊपर बताये अनुसार जिससे आपका time बचेगा |
तो ये थी कुछ ख़ास बातें जो की एक गुण है अगर आपके वेबसाइट पर Comment
Moderation off रहेगा तो जिससे आप अपने कमेंट को free time में मैनेज कर सकते हैं
|
What are the Disadvantages of Turning off Comment Moderation in Blogger/WordPress?
अगर आपके वेबसाइट पर Comment Moderation Off किया हुआ है तो
इसके बहुत सारे अवगुण हो सकते हैं जो आपको देखने पड़ेंगे जैसे की -----------
-
जैसे ही कोई अभद्र या गाली-गलोज जैसी कमेंट करता है तो आप इसे
रिव्यु नहीं कर पायेंगे और कमेंट डायरेक्ट publish हो जाएगा जिससे की इस
तरह का कमेंट पब्लिक में दिखेगा और लोगों में आपके वेबसाइट के प्रति
bad effect जाएगा |
-
अगर कोई spam comment करता है जैसे कुछ wrong / fake वेबसाइट लिंक
के साथ कुछ ऐसे ही unrelated comment तो इससे कमेंट पब्लिक में दिखेगा और आपका कमेंट सेक्शन
इस तरह के spam से भरा रहेगा जिससे की bad effect पड़ेगा |
-
अगर कोई
प्रमोशनल लिंक या आपके post से संबंधित अपने वेबसाइट का post का लिंक
डालता है
तो वो भी publish हो जाएगा और लोग आपकी
वेबसाइट से Traffic and Do-follow backlink बिलकुल free में ले
जायेंगे
जिससे आपको कोई फायदा नहीं होगा साथ में Traffic loss होगा क्युकी हो सकता
है की लोगों को उस वेबसाइट का post अच्छा लगने लग जाए |
तो ये थी कुछ ख़ास बातें जो की एक अवगुण के रूप में है अगर आपके वेबसाइट
पर Comment Moderation OFF रहेगा तो जिससे आपको Traffic, Money
& Post behave loss होगा |
Must Read: How to Add Robots.txt file in Blogger
Must Read: What is Comment Moderation, How to Turn on
Conclusion
आपको यह post कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं कोई भी
प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में आप पूछ सकते हैं |
इस post को अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें नीचे दिए गए बटन द्वारा
ताकि दूसरों को भी इसकी जानकारी मिल सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.