यहाँ आपलोगों को हम Happy Saraswati Puja(बसंत पंचमी) 2023 का Wishing Script देने वाले हैं जो बहुत ही ज्यादा WhatsApp वायरल है | साथ में हम आपको यह भी बतलाने वाले हैं की आप कैसे इस Wishing Script का इस्तेमाल करके खुद का एक अच्छा सा Wishing Website बना सकते हैं |
यहाँ नीचे दिया गया post पूरा पढ़े तभी आपको अच्छी तरह से इसका इस्तेमाल करना आएगा
, नहीं तो अगर आप सिर्फ Script डाउनलोड करके चले गए तो आप इसका अच्छे से इस्तेमाल
नहीं कर पायेंगे 👇👇
जरुर पढ़ें :-- ब्लॉग क्या होता है ? अपना ब्लॉग कैसे बनाये
😪Black Day 2023😪
Black Day 2023 Wishing Script Demo
आपको हम बता दे की नीचे दिया गया Wishing Script को डाउनलोड करने के बाद आपको
उसमें कुछ change करने होंगे , तभी वह Wishing Script अच्छे से काम कर पायेगा |
इसलिए नीचे दिया गया सारा का सारा स्टेप पूरा जरुर पढ़े |
Black Day 2023 Wishing Script Download & Demo Link
📍Black Day 2023 का संदेश देने और देखने के लिए
यहाँ क्लिक करें
🟡यह script बिलकुल free है इससे आप अपना वेबसाइट बनाये एवं इसे सभी जगह शेयर जरुर करे ताकि शहीदों को श्रधांजलि मिल सके |
👇Click to Download Button👇
Wishing script प्राप्त करने के बाद आपको उसमें क्या एडिट करना है और उसे कैसे अपने ब्लॉग पर लगाना है, इसकी सारी जानकारी आपको नीचे दिया गया है |
How to Make Black Day 2023 Wishing Website , Use for Wishing Script
-
सबसे पहले ऊपर दिए गए बटन द्वारा Wishing script को डाउनलोड कर ले
|
- इसके बाद उसको आप जिस भी software/app में एडिट करना चाहते हैं , उसमें इस script को open कर ले |
अब इसमें आपको AD CODE 1 सर्च करना है और उसके जगह पर
Responsive Display ad create कर उसके कोड से इसको replace कर देना है
| अगर आपको AdSense का approval नहीं मिला हुआ है तो आप other ad network use करें अन्यथा आप AD CODE 1 सर्च कर इसे मिटा दे यानी की डिलीट कर दे |
फिर से इसमें आपको AD CODE 2 सर्च करना है और उसके जगह पर
Responsive Display ad create कर उसके कोड से इसको replace कर देना है
| अगर आपको AdSense का approval नहीं मिला हुआ है तो आप other ad network use करें अन्यथा आप
AD CODE 2 सर्च कर इसे मिटा दे यानी की डिलीट कर दे |
सबसे नीचे में आपको इस wishing script में
Google Analytics का कोड मिलेगा , उसे डिलीट कर आप
स्वयं का Analytics का कोड लगा ले | यदि आपको इसके बारे में ज्यादा
ज्ञान नहीं है तो आप नीचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं/Read Article.
Must Read - How to Make Analytics Account & Get Tracking id
-
अब इतना करने के बाद आप अपना सारा कोड copy कर ले |
-
अब एक नया blogger पर वेबसाइट बना ले या अगर आपका पहले से वेबसाइट है तो
blogger में जाए |
-
अब साइडबार में दिए गए Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
-
अब Customise पर क्लिक कर
Switch to first generation classic theme पर क्लिक करें |
- अब Switch without backup को चुने |
नोट :-- इतना करने के बाद अब आप
Edit HTML के पास arrow के चिन्ह पर क्लिक
करें , और उसके बाद
Change Navbar पर क्लिक कर आप उसमें देख ले
,
अगर उसमें Silver , Black या कुछ भी सेलेक्ट है तो उसमें Off वाले ऑप्शन
को सेलेक्ट करें
, अगर पहले से off सेलेक्ट था / है तो आप कुछ न करें |
- अब उसके बाद Edit HTML पर क्लिक करें |
अगर पहले से यहाँ कुछ आपको लिखा हुआ script दिख रहा है तो उसे डिलीट कर
दे, अगर कुछ नहीं तो भी ठीक है , फिर उसके बाद यहाँ अपना
सारा कोड paste कर दे , जो आपने ऊपर script को डाउनलोड कर उसमें एडिट
किया उसको paste कर दे |
अब Save पर क्लिक कर दे |
इस तरह से आपका वेबसाइट Happy Saraswati Puja(बसंत पंचमी) 2023 का wishing website बन चूका है , आप स्वयं
open कर देखें |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर
बताये | इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के शेयर जरुर करें ताकि वो भी
कुछ नया सिख सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.