Flying Planes With Tri Indian Flag Colour Script For All Websites

Friends, यहाँ हम आप सबको गणतंत्र/स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर एक ऐसा script लेकर आये हैं जो की आपके वेबसाइट को सुन्दर बनाने का काम करेगा वो भी specially गणतंत्र दिवस / स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिसका नाम Flying Planes With Tri Indian Flag Colour है , जी हाँ इस script को लगाने के बाद आपके वेबसाइट में 3 jet planes आयेंगे जो तिरंगे के रंग का धुआं छोड़ते हुए जायेंगे जिससे की गणतंत्र दिवस / स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आपका वेबसाइट देखने में अच्छा लगेगा और users जो आयेंगे उनको भी अच्छा लगेगा |

सबसे ख़ास बात है की ये script आपके Blogger, WordPress या किसी भी दुसरे माध्यम से बनाई गई सभी websites में काम करता है, ये script नीचे दिया हुआ है , इसका कैसे इस्तेमाल करना है , कैसे वेबसाइट में लगाना है पूरी जानकारी नीचे दी गयी है तो अंत तक जरुर पढ़े, आइये जानते हैं 👇👇

flying planes with tri indian flag colour script,indian tiranga plane ka widget kaise add kare,flying planes indian flag,flying planes blogger script

    Flying Planes With Tri Indian Flag Colour Script क्या है ?

    जैसा की मैंने ऊपर में भी बताया की इस Flying Planes With Tri Indian Flag Colour Script को अपने वेबसाइट में लगाने पर आपके वेबसाइट में 3 jet planes आते हैं जो की तिरंगे के रंग का धुआं छोड़ते हुए जाते हैं और ये लगातार आते रहते हैं , ये आना बंद नहीं करते |

    सबसे ख़ास बात यह है की यह responsive है यानि की आपके वेबसाइट के users को disturb नहीं करते हैं क्युकी ये आते हैं और चले जाते हैं जिससे की इससे आपकी वेबसाइट की सुन्दरता और बढती है |

    Flying Planes With Tri Indian Flag Colour Script की ख़ास बातें ?

    1. इसकी खासियत है की ये सभी वेबसाइट में आसानी से काम करता है चाहे आपका वेबसाइट Blogger पर हो या WordPress पर या coding से बनाया हुआ |

    2. ये बहुत ही Responsive है जिससे की ये प्रत्येक device के अनुसार अपना साइज़ adjust कर लेता है |

    3. इस script को लगाने पर 3 jet planes आते हैं जो की तिरंगे के रंग का धुआं छोड़ते हैं तो ये गणतंत्र / स्वतंत्रता दिवस के लिए बहुत ही ख़ास है आपके वेबसाइट को सुन्दर बनाने के लिए |

    4. ये script बहुत-बहुत ही छोटा है जिससे की आपकी वेबसाइट की speed कम नहीं होती |

    5. अंतिम बात की इसको लगाना बहुत ही आसन है , अगर आपको कुछ भी नहीं आता है तो भी आप नीचे दिए स्टेप्स को पढ़कर आप इसे अपने वेबसाइट में लगा सकते हैं |

    Flying Planes With Tri Indian Flag Colour Script को Copy करें



    इस script का कैसे इस्तेमाल करना है नीचे पढ़े / विडियो देखे |

    Flying Planes With Tri Indian Flag Colour Script को अपने website में कैसे लगाये ?

    यहाँ दिया गया स्टेप्स सभी websites पर लागू होता है चाहे आप Blogger use कर रहे हो या WordPress या कोई और 

    1. सबसे पहले अपने Blogger के theme में जाए |
    नोट :--  WordPress user भी अपने theme में जाए जहाँ कोड को लगाने का काम करते हैं |

    2. अब Edit HTML में जाए |

    3. अब आप वहां पर </body> को ढूंढे जो बहुत 100%आसानी से आपको सबसे नीचे में मिल जाएगा |
    नोट :-- WordPress user भी अपने theme के html सेक्शन में </body> को ढूंढे |

    4. अब जो ऊपर कोड हमने दिया हुआ है उसको copy कर यहाँ </body> के जस्ट ऊपर paste कर दे |

    5. इसके बाद अपने theme को सेव कर दें |

    flying planes with tri indian flag colour script,indian tiranga plane ka widget kaise add kare,flying planes indian flag,flying planes blogger script

    इस तरह से आपके वेबसाइट में script save हो चूका है , अब आप अपने वेबसाइट को open कर देखे |

    यदि आपको आर्टिकल से समझने में दिक्कत हो रही है तो नीचे दिए गए विडियो को देख लें |

    निष्कर्ष

    यहाँ दिया गया आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं एवं कोई भी प्रश्न होने पर कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं |

    यदि यह script आपको अच्छा लगा तो please इसे शेयर जरुर करें ताकि दुसरे भी अपने वेबसाइट में Flying Planes With Tri Indian Flag Colour Script लगा सके |

    Post a Comment

    1 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad