यहाँ आपलोगों को हम
AdSense के new ad फॉर्मेट Side Rail Ads
के बारे में बतलाने वाले हैं की
यह क्या है , कहाँ और किस तरह का दिखेगा , और इसको हम अपने वेबसाइट पर किस तरह
से लगा सकते हैं
इत्यादि | दोस्तों आपलोगों को बतलाते चले की यह Side Rail Ads जो है AdSense
का new ad फॉर्मेट लांच किया गया है जिससे की publishers को और अधिक revenue💵 हो |
तो friends. अगर आपका भी वेबसाइट है जो की AdSense से approve है तो यह
post आपके लिए है क्युकी
इस post के माध्यम से आप Side Rail Ads के बारे में पूरा details जान
पायेंगे
और हाँ इस post को शेयर करना ना भूले तो आइये post को पढ़ते हैं 👇👇
What is Side Rail Ads of AdSense ?
दोस्तों,
30 November 2022 को ही AdSense ने एक नया ad फॉर्मेट लांच किया है जिसका नाम
उसने Side Rail Ads रखा है जो की 13 December 2022 के बाद से सभी के वेबसाइट पर
दिखना चालू हो जाएगा अगर आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करते है तो | अगर आपका वेबसाइट
AdSense से approve होगा तो जब आप अपने AdSense account को open कर रहे होंगे तो
आपको announcement tab में इसका banner दिखा होगा जिसपर क्लिक करने पर
आपको उसके बारे में सारी जानकारी मिल पाएगी या
Email पर भी AdSense सभी को इसके बारे में सुचना दे रहा है |
ये Side Rail Ads जो है AdSense के auto ads का एक नया ad फॉर्मेट है
|
दोस्तों
पहले हम अपने वेबसाइट में side में sticky ad लगाते थे किसी Script code के
माध्यम से अपने वेबसाइट के theme/template में जोड़ने के बाद , तो
AdSense ने इसी का समाधान किया है की अब आपको side में sticky ad लगाने के लिए
कुछ नहीं करना है
, AdSense खुद sticky ad आपके वेबसाइट पर लगा देगा जब आपका वेबसाइट कोई
User Wider screen device(Laptops, Computers, Smart TV) में open करेगा तो जिसमें स्क्रॉल करने पर भी वो side में चिपका रहेगा |
Where and What type of Side Rail Ads will Appear ?
जैसा मैंने आपको ऊपर के heading में बताया की ये Side Rail Ads आपके वेबसाइट
के side में sticky ad की तरह दिखाई देगा जब आपका वेबसाइट कोई user किसी बड़े
स्क्रीन वाले device में open करते हैं जैसे की Laptop, Computers, Smart TV
etc. यानी की अब आपको खुद से अपने वेबसाइट में sticky ad लगाने की जरुरत
नहीं है बस इस ऑप्शन को on करने पर अपने आप ये दिखाई देने लगेगा |
ये जो Side Rail Ads है ये आपके वेबसाइट में किस तरह का दिखने वाला है और
कहाँ पर दिखेगा नीचे फोटो में देखे |
How to Enable Side Rail Ads on Website ?
जैसा मैंने ऊपर में ही बताया की यह Side Rail Ads जो है Auto ads का फॉर्मेट
है इसलिए आपको इसको लगाने लिए कोई कोड नहीं use करना है , लेकिन फिर भी हाँ आपको
कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं , आइये जानते हैं ------
आपका वेबसाइट चाहे Blogger पर हो या WordPress पर या personally बनाया हुआ
तो आप नीचे दिए गए तीन heading को पढ़े आपका जो heading आप पर मैच करता है
उसके अनुसार स्टेप्स फॉलो करें |
1️⃣अगर आपको AdSense approval मिला है और आप अपने वेबसाइट पर Auto ads को ON रखे है और उसके अन्दर आप Anchor ad फॉर्मेट को ON रखा हुआ है तो आपका ये Side Rail Ads आटोमेटिक ON हो गया है , अगर आप देखना चाहते हैं तो
1. सबसे पहले अपने AdSense account में जाए |
2. अब साइडबार में दिख रहे Ads वाले ऑप्शन में जाए |
3. सबसे नीचे आपको आपके वेबसाइट का URL दिखेगा , वही पर दाई ओर कोने में आपको Pencil का चिन्ह दिखेगा , उस पर क्लिक करें |
4. अब side में आपको दाई ओर auto ads के बहुत सारे फॉर्मेट के नाम दिखाई देंगे
, उसी में आपको Side rails का भी ऑप्शन दिखेगा जिसमें आप पायेंगे की यह ON है |
आप 13 December 2022 तक wait कर ले , इसके बाद आपके वेबसाइट पर Side Rail
Ads दिखना चालू हो जाएगा जब आपका वेबसाइट किसी Wider screen device में जैसे की Laptop,
Computers, Smart TV में open किया जाएगा |
2️⃣अगर आप ऐसे user है जिनको AdSense का approval मिला तो है लेकिन Auto ad को ON नहीं रखे हुए हैं तो
1. सबसे पहले अपने AdSense account में
जाए |
2. अब साइडबार में दिख रहे Ads वाले
ऑप्शन में जाए |
नोट :--
यदि आपने AdSense का auto ad वाला कोड अपने वेबसाइट में नहीं लगाया हुआ है
तो वहां दिख रहे Get Code वाले बटन पर क्लिक करें, और फिर कोड को copy कर
अपने वेबसाइट के theme के html सेक्शन में जाए और वहां सबसे ऊपर में ही
<head> दिख जाएगा , वहां पर cursor रख एक enter दबाये जिससे की
<head> के जस्ट नीचे आपको एक स्पेस मिल जाए और वही पर अपना auto ad
वाला code paste कर Save कर दे |
3. सबसे नीचे आपको आपके वेबसाइट का URL दिखेगा , वही पर
दाई ओर कोने में आपको Pencil का
चिन्ह
दिखेगा , उस पर क्लिक करें |
4. अब side में आपको दाई ओर auto ads के बहुत सारे फॉर्मेट के नाम दिखाई देंगे ,
उसी में आपको
Side rails का भी ऑप्शन दिखेगा तो उसे ON
कर लें |
5. अब नीचे वाले बटन
Apply to Site
पर क्लिक करें |
इस तरह से आपके वेबसाइट पर Side Rail Ads फॉर्मेट ON हो चूका है अब
आप
13 December 2022 तक wait कर ले , इसके बाद आपके वेबसाइट पर Side Rail
Ads दिखना चालू हो जाएगा
जब आपका वेबसाइट किसी Wider screen device में जैसे की Laptop, Computers, Smart
TV में open किया जाएगा |
3️⃣अगर आप ऐसे user है जिनको AdSense का approval तो मिला है और Auto ad को भी on किया हुआ है लेकिन इसके अन्दर Anchor ad फॉर्मेट को OFF रखा हुआ है तो आप
1. सबसे पहले अपने AdSense account में जाए |
2. अब साइडबार में दिख रहे Ads वाले ऑप्शन में जाए |
3. सबसे नीचे आपको आपके वेबसाइट का URL दिखेगा , वही पर दाई ओर कोने में आपको Pencil का चिन्ह दिखेगा , उस पर क्लिक करें |
4. अब side में आपको दाई ओर auto ads के बहुत सारे फॉर्मेट के नाम दिखाई देंगे
, उसी में आपको Side rails का भी ऑप्शन दिखेगा तो उसे ON कर लें |
5. अब नीचे वाले बटन Apply to Site पर क्लिक करें |
इस तरह से आपके वेबसाइट पर Side Rail Ads फॉर्मेट ON हो चूका है अब आप 13 December 2022 तक wait कर ले , इसके बाद आपके वेबसाइट पर Side Rail
Ads दिखना चालू हो जाएगा जब आपका वेबसाइट किसी Wider screen device में जैसे की Laptop,
Computers, Smart TV में open किया जाएगा |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
एवं कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं |
इस post को शेयर जरुर करे ताकि other user को भी इस नए update के बारे में
सही जानकारी मिल सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.