What is Feed ads in Google AdSense | Feed ads ko Website me Kaise Lagaye

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की Google AdSense में Feed ad क्या होता हैFeed ad की eligibility क्या होती है , इसका प्रयोग हम वेबसाइट में कहाँ कर सकते हैंFeed ad को वेबसाइट में कैसे लगाये etc. तो post पूरा अवश्य पढ़े ताकि आपको Article ad का पूरा knowledge प्राप्त हो सके |

नए user जिनको AdSense का approval नया नया मिला होता है उनको Feed ad के बारे में ज्यादा knowledge नहीं होता है, जिसके कारन earning भी नहीं हो पाता है तो आइये post पढ़ते हैं 👇👇


feed ad kya hai,feed ad website me kaise lagaye,feed ads kaise lagaye,blogger website me feed ad kaise lagaye,put feed ad in blogger,feed ad blogger

    What is Feed ad ?

    आपको बताते चले की AdSense में जो Feed ad दिया हुआ रहता है वो आप वेबसाइट के home page पर 7/8 post जो दीखता है उनके बीचे में जो ad मिलता है, वही Feed ad होता है और इसका उपयोग सिर्फ यही पर होता है इसके अलावा और कही नहीं वेबसाइट पर इसका use होता है |

    Feed ad बिलकुल आपके वेबसाइट के home page पर दिखने वाले main post की तरह ही दीखते हैं जिससे की users के क्लिक के chances बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं |

    feed ad kya hai,feed ad website me kaise lagaye,feed ads kaise lagaye,blogger website me feed ad kaise lagaye,put feed ad in blogger,feed ad blogger

    इस ad की कमी/अवगुण यह है की यह सभी के वेबसाइट पर सही से काम नहीं करता खासकर ज्यादातर Blogger website पर लेकिन WordPress में plugin होने के कारन WordPress users को ये आसान होता है लेकिन हाँ , Blogger में भी ये काम करता है , जो आप नीचे जानेंगे |

    Where Use of Feed ad ?

    जैसा मैंने ऊपर में ही बताया की Feed ad का use सिर्फ वेबसाइट के home page पर दिखने वाले main post जो की 7-8 के संख्या में होते हैं इन्ही के बीच में किया जाता है इसके अलावा और कहीं नहीं इसका उपयोग होता है |

    अगर आप Feed ad manually create कर अपने वेबसाइट पर कही भी लगाया हुआ है तो उसे हटा दे क्युकी इसे AdSense ने सिर्फ वेबसाइट के home page पर दिखने वाले post के बीच में ही उपयोग करने के लिए बनाया है जिससे की users की earning ज्यादा से ज्यादा हो सके |

    Eligibility to Get Feed ad in AdSense Account ?

    अब बात कर लेते हैं की अपने AdSense account में Feed ad को पाने का क्या योग्यता होनी चाहिए तो आपको बताते चले की अपने AdSense account में Feed ad को पाने के लिए कोई भी योग्यता की जरुरत नहीं है |

    जी हाँ आपने सही सुना, आपको जैसे ही AdSense का approval मिलता है और आप जब अपने AdSense account में जाते हैं तो वहां आपको Feed ad का ऑप्शन मिल जाता है जिसका use कर आप अपने Website में Feed ad को लगा पाते हैं |

    नोट:-- AdSense में Multiplex ad और Search engine ad को पाने के लिए आपके पास eligibility होना चाहिए नहीं तो ये ad आपको नहीं मिलते हैं |


    What's Benefits/Advantage of Feed ad ?

    देखिये ad तो ad होता है चाहे वो Feed ad हो या कोई अन्य ad सभी से हमारी कमाई होती है यानी की ये हमारा सबसे बड़ा फायदा/गुण जो कहिये ad से होता है |

    तो इसी तरह Feed ad को जब हम अपने वेबसाइट के home page पर post के बीच में लगाते हैं तो users post समझकर क्लिक कर देते हैं और ऐसा एक नहीं बल्कि लगभग सभी users करते हैं तो इससे हमारी earning बढ़ जाती है |

    How to Put Feed ad in Website ?

    Friends, Feed ad को आप कैसे अपने वेबसाइट में लगा सकते हैं ये बात यहाँ Article के माध्यम से हो सकता है की आपको समझने में दिक्कत हो इसलिए आप नीचे दिए गए विडियो को देखे , जो की विस्तार से इस विडियो में बताया गया है की आप कैसे Feed ad को अपने वेबसाइट में लगा सकते हैं |

    एक बात और की blogger वाले अगर feed ad लगाते हैं तो हो सकता है की 2/3 ना करके आपके प्रत्येक post के ऊपर feed ad आ जाए तो इससे घबराये नहीं क्युकी अधिकांश blogger templates में ऐसा ही होता है |

    Conclusion

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं इस post को शेयर जरुर करे ताकि other blogger को इस post के माध्यम से हेल्प मिल सके |

    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad