यहाँ आपलोगों को हम YouTube के Shorts Monetization के Big update
के बारे में बतलाने वाले हैं की
यह नया update क्या है , इसमें अब monetization के नए रूल क्या हैं, अब कितने
subscribers और कितने watch hour चाहिए etc. इससे संबंधित तमाम चीजें जो आपको जाननी चाहिए |
तो यदि आप भी एक YouTube Creators हैं चाहे आप long video बनाते हो
या short video तो यह post आपके लिए विशेष होने वाला है तो
Post पूरा अवश्य पढ़ें एवं इसे शेयर करना ना भूले तो आइये post पढ़ते हैं
👇👇
What is YouTube Shorts Monetization Big Update 2022 ?
तो friends , आपको बताते चले की YouTube ने हाल में ही
19/20 September 2022 को एक बहुत बड़ा new
update जारी किया है
, ये update आपके चैनल के monetization से संबंधित है | जैसा की आप पहले
से जानते हैं की अभी YouTube channel में monetization के लिए आपके shorts videos का ना तो views
जोड़ा जाता है
और
ना ही इसका watch hour यानी की monetization के लिए अभी shorts से कोई लेना
देना नहीं
है |
और अभी YouTube channel में shorts मोनेटाइज नहीं होता है बल्कि shorts के
लिए shorts fund YouTube ने घोषित कर रखा है लेकिन अब इस update में अब आपका
shorts video भी मोनेटाइज होगा |
इसी कारन
अब आपका YouTube channel मोनेटाइज होने में आपको दो ऑप्शन मिलेगा
, आप उन दोनों ऑप्शन में से कोई भी ऑप्शन के criteria को पूरा करे और आपका चैनल
मोनेटाइज हो जाएगा |
नोट :--
ये update जो है friends, 2023 से लागू होने वाला है |
YouTube Shorts के Monetization के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
नोट :-- ये update जो है friends, 2023 से लागू होने वाला है |
आपके YouTube shorts के monetization के लिए
आपके पास दो eligibility होनी चाहिए जो की नीचे बताया गया है ---------
1️⃣1000 Subscribers
2️⃣10 Million views
यानी की आपके YouTube channel पर 1000 subscriber होने चाहिए
और
आपके shorts videos पर 10 मिलियन views होने
चाहिए |
ये 10 million views आपके shorts पर आना
चाहिए
, अगर आपके चैनल पर 1000 subscriber हैं और आपके shorts पर कुल
मिलकर 10 million views आ जाए तो आपका चैनल monetization के लिए योग्य हो जाएगा |
YouTube channel के Monetization के लिए दो नए ऑप्शन क्या हो गए ?
जैसा हमने ऊपर बताया उसके अनुसार अब आप अपने YouTube channel को दो तरीके से
मोनेटाइज कर सकते हैं आइये जानते हैं कौन-कौन --------
1. From Long Videos
ये विधि तो आप सभी जानते ही हैं की long विडियो के माध्यम में आपको
अपने चैनल पर 1000 subscriber और 4000 watch hour पुरे 365 दिनों में करने
होते हैं
, तब आपका चैनल monetization के लिए eligible हो जाता है |
अब इस विधि में जैसा की आप जानते हैं की 365 लिखा होता है लेकिन जब भी आपका 365 या इससे अधिक दिन में भी ये योग्यता पूरा होता है तो आपका चैनल monetization के योग्य होता है क्युकी ऊपर फोटो को गौर से देखेंगे तो उसमें लिखा हुआ रहता है in the last 12 month ना की only 12th month , इसीलिए 365 से अधिक दिन होने के बावजूद आपका चैनल monetization के योग्य होता है |
लेकिन इस विधि में आपका सिर्फ long video ही monetize होगा |
2. From Shorts Videos
ये विधि नयी आई है , जिसमें
आपको 1000 subscriber तो चाहिए ही और ये आप जितने दिन में पुरे करे और इसके
अलावा आपको अपने shorts videos पर 10 million views लाने
होंगे |
यदि आपने ये criteria पूरा किया तो आपका YouTube channel monetization
के लिए योग्य हो जाएगा और आपका YouTube channel मोनेटाइज हो जाएगा जिससे
की आपका long विडियो पर भी ad आना चालू हो जायेगा |
अब इस विधि में 90 दिन लिखा है लेकिन जब भी आपका 90 या इससे अधिक दिन में भी ये योग्यता पूरा होता है तो आपका चैनल monetization के योग्य होता है क्युकी ऊपर फोटो को गौर से देखेंगे तो उसमें लिखा हुआ रहता है in the last 90 days ना की only 90 days , इसीलिए 90 से अधिक दिन होने के बाद भी अगर आपके shorts पर कुल 10 million views आ जाते हैं तो आपका चैनल monetization के योग्य होता है |
इस विधि में आपका short & long दोनों video monetize हो जाता है |
इस तरह से अब आप अपने YouTube channel को दो तरीकों से monetize कर सकते हैं
, जो भी विडियो आपका चल रहा है उस पर ज्यादा मेहनत कर अपने channel को monetize
करा लें |
Look Demo, ad on Shorts Video
इस shorts video में आप देख सकते हैं की shorts चलते चलते बीचे में ad आ गया जिस
तरह अभी long video में आता है |
What's Benefits for This YouTube shorts Monetization Update 2022 ?
-
मान लीजिये की
आपका YouTube channel पर shorts ही ज्यादा चलता है तो अब आप अपने
shorts के माध्यम से अपने YouTube channel को monetize करवा सकते
हैं
, जिससे की shorts से earning जो होगी , वो तो होगी ही साथ में अगर आप long
video डालते हैं तो वो उस पर भी ad आएगा , जिससे की उससे भी आपकी earning
होगी |
-
साथ में आपके
shorts video में Super thanks, Super stickers, Super chat का भी ऑप्शन
मिलेगा
, जिससे आपकी earning बढ़ेगी |
-
साथ में आप अपना audio लगा के उससे भी पैसे कमा सकते हैं अपने shorts
videos के माध्यम से |
- तो इस हिसाब से अब आप अपने YouTube channel को 0 watch hour में भी मोनेटाइज करवा सकते हैं |
यही friends, इस update का फायदा है |
How to Monetize YouTube channel on 0 Watch hour ?
जैसा मैंने ऊपर बताया shorts video से monetization कैसे करे , आप उसको
पढ़े उसी में आपको पता चल जाएगा की कैसे आप अपने YouTube channel को 0 watch
hour पर मोनेटाइज करवा सकते हैं |
ऐसे फिर भी बता दूँ की
ये YouTube का big update 2023 से लागू होने वाला है तो इसके अनुसार अगर
आपके channel पर 1000 subscribers और आपके shorts videos पर
कुल मिलाकर 10 million views आते हैं
तो आपका चैनल monetization के लिए योग्य हो जाता है |
इस तरह से
आप 0 watch hour पर भी अपने YouTube channel को मोनेटाइज करवा सकते
हैं
और साथ में इस तरीके में आपके long video पर भी ad आना चालू हो जाता है |
*ये ऑप्शन आपको आपके YouTube Studio में 2023 से देखने को मिलेगा
|
YouTube shorts पर चलने वाला ad का कितना %पैसा हमें मिलेगा ?
तो friends, इसके बारे में भी YouTube ने स्वयं अपने ब्लॉग में बताया है की Creators को ad का 45% पैसा
दिया जाएगा
, बाकी 55% पैसा YouTube खुद रखेगा |
यानी की YouTube को shorts पर ad चलाने के लिए कम्पनी जितना पैसा देगी उसका
मात्र 45% ही creator को मिलेगा
बाकी 55% YouTube खुद रख लेगा |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
एवं इस post को नीचे दिए गए
शेयर बटन के माध्यम से सभी जगह शेयर जरुर करें ताकि सभी YouTuber को
और लोगों को इस नए update के बारे में सही जानकारी मिल सके |
RohitAil
ReplyDeleteRohitail654
ReplyDelete👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.