यहाँ हम आपको इस post में बतलाने वाले हैं की
आप कैसे अपने Website Post/Page में 🔐Password lock लगा सकते हैं | इस post में हम
आपको इसका बहुत ही simple स्टेप बताएँगे जिसे कोई भी कहीं भी कर सकता है चाहे
आपका वेबसाइट Blogger पर हो या WordPress पर या direct coding द्वारा
|
🔐Password lock लगाने से कोई भी user बिना पासवर्ड के आपके वेबसाइट Post/Page में प्रवेश नहीं कर पायेगा यानी की आपके पासवर्ड बताने के बाद ही user आपके वेबसाइट में प्रवेश कर सकता है | ये सब कैसे होगा ,आइये जानते हैं 👇👇
Must Read :-- अपने Website में Password lock कैसे लगाये
Website के Post/Page में 🔐Password lock लगाना क्या होता है ?
Friends, आपको बताते चले की जब आप किसी के वेबसाइट के post/page को open करते हैं यानी की प्रवेश करते हैं तो आपसे कुछ नहीं माँगा जाता यानी की आप normally entry कर लेते हैं, लेकिन जब इसी तरीके से आप कोई और ऐसा वेबसाइट के post/page open करते हैं जहाँ आपको बिना पासवर्ड के entry नहीं मिल रहा है ,
तो इसी को हम Website post/page में 🔐Password lock लगाना कहते हैं |
ऐसा जो वेबसाइट के post/page में अपने अन्दर लगाये हुआ रहते हैं, उन वेबसाइट के post/page को जब आप open करते हैं तो आपसे बोला जाता है की कृप्या पासवर्ड दर्ज करें | अगर आप सही पासवर्ड डालते हैं तो आप entry करते हैं वर्ना गलत / ना डालने पर आपको कही और redirect कर दिया जाता है जो सेट होता है |
Website के Post/Page में 🔐Password lock लगाने के फायदे ?
1. यदि आपका कोई बहुत important post/page है जिसकी चर्चा आप किसी से नहीं करना चाहते लेकिन फिर भी सोच रहे है की अगर किसी को पता भी चल जाए तो वो मेरे वेबसाइट के post/page को open ना कर पाए तो आपके लिए website के post/page में Password lock लगाना बहुत फायदेमंद हो सकता है |
इससे आपका वेबसाइट का post/page कोई भी open नहीं कर पायेगा और जिसको आप दिखाना चाहते है सिर्फ उसी को पासवर्ड के माध्यम से दिखा सकते हैं |
2. यदि आप YouTuber हैं, और आप कोई बहुत important file अपने वेबसाइट के post/page में अपलोड किये हुए है और आप उस फाइल को अपने user को कुछ कीमत पर देना चाहते हैं तो आप अपने वेबसाइट के post/page में Password lock लगा सकते हैं और उसी पर विडियो बनाकर विडियो में बोल दें की डाउनलोड करने लिए इस लिंक पर जाए और पासवर्ड के लिए यहाँ आये जो भी आप बोले |
जिससे की अगर user को फाइल डाउनलोड करना होगा तो वह आपसे password मांगेगा जिसके बदले में आप user से कुछ भी कीमत मांग सकते हैं अपने अनुसार |
3. और भी फायदे जो आपको लगते हो की वेबसाइट के post/page में Password lock लगाने से हो सकता है , वो सारे फायदे आप अपने अनुसार बना सकते हैं |
Website के post/page में 🔐Password lock कैसे लगाये ?
1. सबसे पहले अपने post/page को open करें , जिसमें आप password लगाना चाहते हो |
2. अब यदि आप blogger use कर रहे हैं तो post/page में ऊपर आपको बायीं ओर पेंसिल का चिन्ह दिखेगा, उस पर क्लिक करें |
नोट :-- WordPress user अपने post/page को HTML में कर लें |
3. अब HTML View को चुने |
4. अब आप सबसे पहला text के पास cursor रखकर एक enter दबाये, जिससे की सबसे ऊपर में आपको एक स्पेस मिल जाए |
5. अब वहां पर नीचे दिए हुए कोड को paste कर दें , *नीचे बताये अनुसार कोड को एडिट करने के बाद ही paste करें |
नीचे बॉक्स में दिए गए कोड को copy कर मोबाइल/लैपटॉप में एडिट करने के लिए open कर लें क्युकी इसमें हमें कुछ एडिट करना होता है | |
1️⃣सबसे पहले manikant ढूंढे और इसके जगह पर आप अपना पासवर्ड जो भी सेट करना चाहते हैं वो लिखें | यही आपका पासवर्ड होगा जो आप manikant के जगह लिखेंगे | |
2️⃣इसके बाद https://www.infoshashikant.com ढूंढे और इसके जगह पर अपना लिंक लगाये जो आप लगाना चाहते हैं, इससे यह होगा की user अगर गलत पासवर्ड डालता है तो आपके Set लिंक पर आटोमेटिक चला जाएगा | यदि आप user को redirect नहीं करवाना चाहते हैं तो आप https://www.infoshashikant.com को ढूंढ़कर इसे डिलीट कर दें | |
6. अब अपने post/page को update/publish कर दें |
इस तरह से आपका काम हो गया यानी की आपके वेबसाइट के post/page में 🔐Password lock लग चूका है, जिसे आप स्वयं open कर देख लें |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
एवं इस post को शेयर जरुर करें ताकि इस जानकारी के माध्यम से others users
भी इसी तरह से अपने वेबसाइट और कंटेंट को सुरक्षित रखे |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.