Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Session Started | Online Date, Apply Process, Eligibility | Full Details

यहाँ आपलोगों को हम इस post में Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Session के बारे में बतलाने वाले हैं की इस scholarship को आप कैसे आवेदन कर सकते हैं , इस scholarship को कौन-कौन students भर सकते हैं और कितना पैसा मिलने वाला है यानी की इस scholarship से संबंधित आपको हम यहाँ तमाम चीजें बताएँगे , तो post पूरा अवश्य पढ़े |

इस post को पूरा पढने पर आपके मन से इस Scholarship से related सारा डाउट clear हो जाएगा और इस post को शेयर जरुर करें ताकि आपके जैसे तमाम students को भी इस Scholarship का पूरा details पता चल पाए तो आइये post पढ़ते हैं 👇👇


bihar post matric scholarship 2022-23,bihar scholarship online,bihar post matric scholarship pms 2022 online,bihar post matric scholarship 2022,pms

    Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Session

    Post Name Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Session Started | Online Date, Apply Process, Eligibility | Full Details
    Category Bihar Board
    Name of the Authority Bihar Government
    Eligible Students नीचे पढ़े👇
    Amount for this Scholarship नीचे पढ़े👇
    Online Apply Click here
    Student's Login Click here
    Check Your Application Status Click here
    Online Start Date Already Started For SC/ST
    Online Last Date 31 January 2023 (For SC/ST) Infoshashikant
    Official Website PMS (Post Matric Scholarship)

    Online Date for Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Session ?

    Online Start Date Already Started For SC/ST
    For BC/EBC Coming soon...
    Online Last Date 31 January 2023 (For SC/ST) Infoshashikant
    For BC/EBC Coming soon...


    Student's Eligibility for Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Session ?

    ये Scholarship लड़का और लड़की दोनों के लिए है |

    1. Friends, आप सब को बताते चले की इस Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Session को भरने के लिए वो सभी students eligible हैं जो इस साल यानी की 2022-23 सेशन में बिहार में कहीं भी किसी भी course में नामांकन लिए हो |

    या 2022-23 सेशन में आप किसी नही course के year में रहने चाहिए जैसे Diploma 2nd Year/3rd Year या Graduation 2nd year/3rd year या ऐसे ही कोई भी course के किसी भी year में हो तो आप eligible हैं |

    2. साथ ही Students जो है सिर्फ बिहार के होने चाहिए |

    3. General जाती को छोड़कर सभी जाती जैसे - SC, ST , BC , EBC इस scholarship को भरने के योग्य हैं |

    तो इस तरह से कहा जाए तो SC, ST, BC, EBC जाती के जो students हैं जो बिहार के हैं और जिन्होंने इस वर्ष 2022-23 सेशन में किसी भी course में एडमिशन लिया है वो सभी students इस scholarship के लिए योग्य हैं |

    Required Documents for Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Session ?

    इस scholarship को भरने में कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए उनके details नीचे क्रमवत दिए हुए हैं , आप इन डाक्यूमेंट्स को जरुर बनवा लें या तैयार कर रख लें ताकि आवेदन करते समय कोई दिक्कत ना आये |
    • Active Email id
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • Active Mobile Number
    • आवेदक विद्यार्थी का Original आधार कार्ड
    • विद्यार्थी का स्वयं का Original  बैंक खाता पासबुक
    • विद्यार्थी का Original आय प्रमाण पत्र (2022 का होना चाहिए नया)
    • विद्यार्थी का Original जाति प्रमाण पत्र (2022 का होना चाहिए नया)
    • बिहार राज्य का Original निवास प्रमाण पत्र (2022 का होना चाहिए नया)
    • Original Admission Receipt (जिस भी course में आपने इस वर्ष नामांकन लिया हो उसका)
    • Original रिजल्ट (यदि आप ऐसे course में है जो 2-3-4 साल वाला है तो आपके पास 2021-22 का रिजल्ट होना चाहिए )


    How much Amount Get in Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Session ?

    आपको बताते चले की इस scholarship में कोई भी amount सभी students के लिए फिक्स नहीं है क्युकी इस 2022-23 सेशन में कोई भी course वाला students apply करेगा |

    इसमें आप ऐसे समझ सकते है की आपने जो भी course में 2022-23 सेशन में नामांकन लिया होगा तो उसमें आपके एडमिशन में जितना पैसा लगा होगा उतना आपको लगभग मिल जाएगा |

    इस तरह से inter वाले को inter जितना, ग्रेजुएशन वाले को ग्रेजुएशन जितना उसी तरह और बड़े course वाले को उतना जितना एडमिशन में लगा होगा |

    How to Apply Online Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Session ? 

    आप सभी को बताते चले की जैसा हमने ऊपर में बताया की यह scholarship सितम्बर से चालू होगा तो उसके बाद ही हम आपको यहाँ सटीक जानकारी दे पायेंगे की इस scholarship को आप कैसे भर सकते हैं |

    लेकिन यह पिछले साल के जैसा ही रहेगा जो की पिछले साल चालू हुआ था 2019-20, 2020-21, 2021-22 वाला सेशन में जिसमें पहले Registration करना था उसके बाद Personal & Institute details और document upload करना था और उसके बाद Finalize application करना था , तो शायद यही प्रोसेस इस बार भी रहे |

    जैसे ही scholarship चालु होता है हम आपको यहाँ पूरा प्रोसेस update कर देंगे, तो यहाँ हमेशा आकर check जरुर करते रहे |

    Important Links of Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Session ?

    Online Apply Click here
    Student's Login Click here
    Check Your Application Status Click here
    Check Student's Finalize List Click here
    Official Website PMS (Post Matric Scholarship)

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं कोई भी सवाल हो / दिक्कत हो तो हमसे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे |

    इस post को शेयर करना ना भूले ताकि other students को इस post से इस scholarship के बारे में सही-सही जानकारी मिल सके |

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad