Website में Right Click Disable कैसे करे | Text Selecting Disable कैसे करे

यहाँ हम आपको इस post में बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने website में right click को disable कर सकते हैं और साथ ही text selecting को भी कैसे disable कर सकते हैं | इस post में हम आपको इसका बहुत ही simple स्टेप बताएँगे जिसे कोई भी कहीं भी कर सकता है चाहे आपका वेबसाइट Blogger पर हो या WordPress पर या direct coding द्वारा |

Right click disable से आपका वेबसाइट सुरक्षित रहेगा ही साथ में text selecting disable से आपका content भी सुरक्षित रहेगा तो आपको अपने वेबसाइट पर जो भी disable करना हो या फिर दोनों ही तो आप कर सकते हैं , कैसे आइये जानते हैं 👇👇


website me right click disable kaise kare,blog me right click disable kaise,mouse right click disable kaise kare,text selection disable kaise kare

    Website में Right Click Disable क्या होता है ?

    Friends, आपको बताते चले की जब आपकी किसी के वेबसाइट को open करते हैं तो उसका Page source/Link/Image download/other things पता लगाने के लिए हम अपने लैपटॉप में right click करते हैं या मोबाइल में अंगुली से स्क्रीन पर टच किये हुए रहते है जिससे हमारे सामने कई ऑप्शन आते हैं,

    तो इसी को हम right click कहते हैं और इसी ऑप्शन को अपने वेबसाइट में बंद कर देना ही right click disable कहलाता है |

    लैपटॉप/कंप्यूटर में हम माउस से right click करने का काम करते हैं लेकिन मोबाइल में हम उसी right click को अपने ऊँगली से टच किये हुए रहकर ऑप्शन को पाते हैं |

    Note :-- एक बात और की आप right click disable से आप अपने वेबसाइट को बचा तो सकते हैं लेकिन इसके content को नहीं तो अगर आप अपने वेबसाइट के आर्टिकल को भी copy होने से बचाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए text selecting disable वाले आर्टिकल को पढ़े |

    Website में Right Click Disable करने के फायदे ?

    1. यदि आप अपने वेबसाइट में right click को disable कर देते हैं तो आपके वेबसाइट का page source कोई भी user नहीं देख पायेगा क्युकी यह ऑप्शन right क्लिक से ही आता है |

    इससे आपका वेबसाइट copy होने से बच जाता है |

    2. Right click disable करने से आपके साईट का फोटो बिलकुल सेफ हो जायेगा क्युकी ना तो उसे कोई भी user डाउनलोड कर पायेगा और ना ही उस image का लिंक निकाल पायेगा |

    3. और भी तमाम चीजे जो आप किसी के वेबसाइट में right click कर उसके ऑप्शन से करते हैं वो सारी चीजे बंद हो जायेंगी जिससे आपका वेबसाइट पूर्णतः 100% सुरक्षित हो जाएगा |

    Note :-- एक बात और की आप right click disable से आप अपने वेबसाइट को बचा तो सकते हैं लेकिन इसके content को नहीं तो अगर आप अपने वेबसाइट के आर्टिकल को भी copy होने से बचाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए text selecting disable वाले आर्टिकल को पढ़े |

    Website में Right Click Disable कैसे करे ?

    1. आपका वेबसाइट Blogger पर हो या WordPress पर या डायरेक्ट coding से बनाया हुआ आप सभी को अपने वेबसाइट में के template/theme में जाना है जहाँ <head> सेक्शन होता है |

    *️⃣जैसे की blogger के लिए sidebar में theme > customise > edit HTML में जाते हैं , WordPress के लिए appearance > theme editor > header.php में जाते हैं या कोडिंग से बना हुआ वेबसाइट में जो coding theme रहता है जहाँ <head> रहता है वहां जाए |
    website me right click disable kaise kare,blog me right click disable kaise,mouse right click disable kaise kare,text selection disable kaise kare

    2. अब आपको theme/template के HTML सेक्शन में आने के बाद वहां सबसे ऊपर में ही <head> मिलेगा उसे ढूंढ लें |

    3. अब <head> के पास cursor रखे एवं एक enter दबाये जिससे की <head> के जस्ट नीचे एक स्पेस मिल जाए |

    4. अब जहाँ <head> के जस्ट नीचे जो आपको स्पेस मिला वहां आप नीचे👇 दिए गए कोड को जो की बॉक्स में है copy करें एवं वहां paste कर दें |


    5. अब अपने theme/template को सेव कर दें |

    इस तरह से आपका काम हो गया यानी की आपके वेबसाइट में right click disable हो चूका है जिसे आप स्वयं open कर देख सकते हैं |

    Note :-- एक बात और की आप right click disable से आप अपने वेबसाइट को बचा तो सकते हैं लेकिन इसके content को नहीं तो अगर आप अपने वेबसाइट के आर्टिकल को भी copy होने से बचाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए text selecting disable वाले आर्टिकल को पढ़े |


    Website में Text Selecting disable क्या होता है ?

    Friends, आपको बताते चले की जब आप किसी के वेबसाइट का content copy करने की सोचते हैं तो आपको उस वेबसाइट का आर्टिकल copy करना होता है तो इसी को आप लैपटॉप/कंप्यूटर में माउस से text को सेलेक्ट करने का काम करते हैं और मोबाइल में ऊँगली से,

    तो इसी को text selecting कहते हैं और इसी ऑप्शन को अपने वेबसाइट में बंद कर देना text selecting disable कहलाता है |
    Note :-- एक बात और की आप Text Selecting disable से आप अपने वेबसाइट के content को बचा सकते हैं लेकिन वेबसाइट को नहीं तो अगर आप अपने वेबसाइट को भी बचाना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए right click disable वाले आर्टिकल को पढ़े |

    Website में Text Selecting Disable करने के फायदे ?

    1. इससे आपको सिर्फ एक ही फायदा होता है की आपके वेबसाइट का content अब कोई भी copy नहीं कर सकता क्युकी जब text सेलेक्ट ही नहीं होगा तो copy होने की बात ही नहीं आती है |

    लेकिन friends इस बात को भी मत भूलना की वेबसाइट में content ही king होता है इसलिए यह भी बहुत बड़ी चीज है |

    Note :-- एक बात और की आप Text Selecting disable से आप अपने वेबसाइट के content को बचा सकते हैं लेकिन वेबसाइट को नहीं तो अगर आप अपने वेबसाइट को भी बचाना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए right click disable वाले आर्टिकल को पढ़े |

    Website में Text Selecting Disable कैसे करे ?

    1. आपका वेबसाइट Blogger पर हो या WordPress पर या डायरेक्ट coding से बनाया हुआ आप सभी को अपने वेबसाइट में के template/theme में जाना है जहाँ <head> सेक्शन होता है |

    *️⃣जैसे की blogger के लिए sidebar में theme > customise > edit HTML में जाते हैं , WordPress के लिए appearance > theme editor > header.php में जाते हैं या कोडिंग से बना हुआ वेबसाइट में जो coding theme रहता है जहाँ <head> रहता है वहां जाए |

    website me right click disable kaise kare,blog me right click disable kaise,mouse right click disable kaise kare,text selection disable kaise kare

    2. अब आपको theme/template के HTML सेक्शन में आने के बाद वहां सबसे ऊपर में ही <head> मिलेगा उसे ढूंढ लें |

    3. अब <head> के पास cursor रखे एवं एक enter दबाये जिससे की <head> के जस्ट नीचे एक स्पेस मिल जाए |

    4. अब जहाँ <head> के जस्ट नीचे जो आपको स्पेस मिला वहां आप नीचे👇 दिए गए कोड को जो की बॉक्स में है copy करें एवं वहां paste कर दें |


    5. अब अपने theme/template को सेव कर दें |

    इस तरह से आपका काम हो गया यानी की आपके वेबसाइट में Text Selecting disable हो चूका है जिसे आप स्वयं open कर Text को सेलेक्ट कर देख सकते हैं की हो रहा है या नहीं |

    Note :-- एक बात और की आप Text Selecting disable से आप अपने वेबसाइट के content को बचा सकते हैं लेकिन वेबसाइट को नहीं तो अगर आप अपने वेबसाइट को भी बचाना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए right click disable वाले आर्टिकल को पढ़े |


    सबसे जरुरी बात यहाँ जरुर जाने

    1️⃣ यदि आप अपने वेबसाइट में सिर्फ right click को disable करना चाहते हैं तो आप सिर्फ ऊपर दिए गए right click disable वाला ही प्रोसेस करें |

    2️⃣ यदि आप अपने वेबसाइट में सिर्फ text selecting को disable करना चाहते हैं तो आप सिर्फ ऊपर दिए गए text selecting disable वाला ही प्रोसेस करें |

    3️⃣ यदि आप अपने वेबसाइट में right click को भी disable करना चाहते हैं और साथ में text selecting भी disable चाहते हैं तो आप बारी-बारी से दोनों प्रोसेस को करें यानी की दोनों script को अपने template/theme में <head> के नीचे लगाये |

    नोट :-- आप अपने वेबसाइट और उसके content को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप दोनों script को अपने वेबसाइट में जरुर लगाये, इससे कोई हानि नहीं है बल्कि लाभ ही है |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं इस post को शेयर जरुर करें ताकि इस जानकारी के माध्यम से others users भी इसी तरह से अपने वेबसाइट और कंटेंट को सुरक्षित रखे |

    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad