यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने Website से
#gsc.tab=0 URL को हटा सकते हैं ? ये समस्या उनको आता है जो अपने वेबसाइट पर AdSense के द्वारा दिए गए Search Engine
ad को लगाये हुए रहते हैं | ये समस्या आने से आपके वेबसाइट को जब लैपटॉप/मोबाइल
किसी भी device में open किया जाता है तो आपके
साईट के URL के अंत में #gsc.tab=0
यह लग जाता है |
इससे परेशानी आती है की बहुत लोगों को लगेगा की आपका साईट का URL इतना बड़ा तो है
ही साथ में बेढब भी है इसीलिए हमें इसे हटाने की आवश्यकता पड़ती है | यहाँ हम आपको
विस्तार से बतलाने वाले हैं की हम इस
#gsc.tab=0 URL
को कैसे हटा सकते हैं ,चाहे आपका ब्लॉग
Blogger पर हो या
WordPress पर हो तो आइये जानते हैं 👇👇
Must Read :-- How to Remove ?m=1 From Website URL
Website के URL में #gsc.tab=0 इसका जुड़ना, कैसी समस्या है ?
सबसे पहले तो बताते चले की यह समस्या Blogger वालों को भी आती है और
WordPress वालों को भी और यह आपके वेबसाइट के URL के last में जुड़ जाता है
, जब आपका वेबसाइट / आपके वेबसाइट के post को कोई भी अपने किसी भी
device(मोबाइल,लैपटॉप,कंप्यूटर,टैब etc.) में open करता है |
जब आपके AdSense account में Search engine ads का ऑप्शन आ जाता है और आप
इस ads को अपने वेबसाइट पर लगाते हैं तो उसी के बाद से आपके वेबसाइट पर यह समस्या
आने लगती है |
Ex -
https://www.example.com/#gsc.tab=0
कुछ इस तरह से समस्या आती है |
Website के URL में #gsc.tab=0 जुड़ने से क्या नुकसान है ?
हाँ बिलकुल
-
जैसे ही आपका वेबसाइट कोई user अपने किसी भी device में open करता है तो चाहे
वो डायरेक्ट आपका वेबसाइट open करे / google search के द्वारा
आपके post को open करे
तो आपके साईट/पोस्ट के URL के अंतिम में #gsc.tab=0 लग जाता है जिससे की user को लगता है की आपका वेबसाइट का ही URL इतना लम्बा और बेढब है , जो की आपके साईट के प्रति bad effect जाता है |
-
SEO के नजर से भी आपके साईट के URL में #gsc.tab=0 इसका लगा होना
उचित नहीं है |
- जब users आपके साईट/पोस्ट के URL को दूसरों को शेयर करेंगे तो आपके साईट के URL में #gsc.tab=0 ये लगा हुआ ही जाता है , जो की दूसरों पर आपके साईट के प्रति bad effect देखने को मिलता है |
यही कुछ नुकसान हैं , अब आइये जानते हैं की इसे ठीक कैसे किया जाए |
Must Read :-- How to Remove ?m=1 From Website URL
Website के URL से #gsc.tab=0 को कैसे कैसे हटाये ?
1. सबसे पहले आप अपने AdSense Account में जाए |
2. अब sidebar में Ads के ऑप्शन पर क्लिक करें |
3. अब स्क्रीन पर दिख रहे By ad unit ऑप्शन पर क्लिक करें |
4. अब नीचे आपको वो सारे ads के नाम दिख रहे होंगे , जो आपने create किये हुए हैं
, तो आप Search Engine पर क्लिक करें |
ऐसा करने से आपके द्वारा जो भी search engine ad create किया हुआ होगा , वो सारे
तुरंत दिखने लगेंगे , अब अगर आपने एक ad create किया हुआ होगा तो एक दिखेगा , अगर
आपके 2-3 ad create किया हुआ होगा 2-3 दिखेंगे , तो आपको उनमें से देख लेना है की
कौन सा search engine का कोड हमने अपने वेबसाइट पर लगाया हुआ है |
5. अब आपने जिस ad को अपने वेबसाइट पर लगाया हुआ है, उस
ad के सामने Pencil का चिन्ह दिखेगा उस पर क्लिक कर
Go to editor
पर क्लिक करें |
6. अब आप sidebar में दिए गए Search features पर क्लिक करें |
7. अब आपको Search features के नीचे ही कुछ ऑप्शन दिखेंगे , जिनमें से
आपको Advance settings पर क्लिक करना है |
8. अब आप Web Search settings पर क्लिक करें जिसमें आपको कुछ ऑप्शन
दिखेंगे |
9. उन ऑप्शन में आपको
Results browsing history के सामने वाला
बटन on दिखेगा
,उसको आप off कर दें |
बस इतना ही आपको काम करना है , अब आप अपने वेबसाइट को open कर देखेंगे तो आपको
आपके साईट के URL में #gsc.tab=0 को देखने को नहीं मिलेगा |
नोट :--
इसी तरह अगर अपने 2-3 search engine ad अलग-अलग create कर अपने वेबसाइट पर
लगाया हुआ है तो आपको सभी search engine ad में जाकर जैसा हमने ऊपर प्रोसेस
बताया है , उसी को इनमें भी करना है |
इस तरह से आपका यह #gsc.tab=0 वाला समस्या ख़त्म हो जाता है |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकरी आपको कैसी लगी हेमन नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
एवं कोई भी समस्या होने पर आप कमेंट के माध्यम से हमसे मदद मांग सकते हैं
|
इस post को शेयर जरुर करें ताकि दूसरों को भी इस समस्या से निजात मिल सके
|
Must Read :-- How to Remove ?m=1 From Website URL
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.