यहाँ आप सबको हम यह सिखलाने वाले हैं की
आप कैसे अपने ब्लॉग पोस्ट में Password protected file बना सकते हैं | आपका
ब्लॉग
Blogger पर हो या WordPress पर यहाँ
हमारे द्वारा दिया गया script आपको दोनों जगह पर काम आएगा और हमारा स्टेप्स भी आपको
दोनों प्लेटफार्म पर काम करेगा |
ये password protected फाइल होता क्या है,
इसे हम कैसे लगा सकते हैं और ये किस तरह काम करता है
ये सारी बातें हमने इस post में बतलाई हुई है तो आइये post पढ़ते हैं 👇👇
Must Read :-- Advance 2 Download Timer Script for Blogger
Must Read :-- Make Subscribe to Unlock Download File Link for Blogger
ब्लॉग में Password Protected फाइल होता क्या है ?
आपको बताते चले की यह password protected फाइल एक तरह से इस तरह का
फाइल होता है की कोई भी
user बिना पासवर्ड दर्ज किये वह उस फाइल को डाउनलोड नहीं कर सकता है ,
इसका मतलब यह नहीं है की आपको password वाला फाइल बनाना होगा बल्कि
आप जिस फाइल को सिर्फ लिंक द्वारा किसी user को दे देते हैं उसी फाइल को अब
आप password द्वारा दे सकते हैं
|
एक तरह से यह password protected फाइल बनाने के लिए आपको
script चाहिए जो हम यहाँ आपको देंगे, इसी में जब आप लिंक लगा देते हैं तो
user तभी आपके फाइल को डाउनलोड कर पाता है जब आपके द्वारा सेट किया गया पासवर्ड
user डालता है |
Password Protected File Demo
आप जैसा की नीचे देख पा रहे होंगे की एक बॉक्स है और लिखा हुआ है की फाइल
डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड दर्ज करें |
यहाँ हमने
Download Link में अपने YouTube channel का लिंक लगाया हुआ है
तो जैसे ही आप पासवर्ड दर्ज कर CLICK HERE बटन पर क्लिक करेंगे तो आप हमारे
YouTube channel पर चले जाइएगा,
Password : infoshashikant
To Download File, Please
|
इसी तरह जैसे हमने YouTube channel का लिंक लगाया, उसके जगह पर आप अपना फाइल का
लिंक लगा सकते हैं जो user को देना चाहते हैं और user तभी डाउनलोड कर पायेगा जब
आप user को password देंगे जो आप सेट करेंगे |
अपने ब्लॉग में Password protected फाइल कैसे लगाये ?
✅आपके पास फाइल का download link होना चाहिए जिसे आप user को देना चाहते हैं
|
Must Read :-- How to make Download Link for any File
नोट :-- WordPress user अपने post में जहाँ भी password वाला file download लिंक
लगाना चाहते हैं वहां क्लिक कर + पर क्लिक कर Edit HTML में
नीचे दिए गए कोड को बताये अनुसार एडिट कर paste कर दें |
1. सबसे पहले आप अपने
Blogger या WordPress में post को open कर लें / नया post create करें
जिसमें आप password protected फाइल लगाना चाहते हैं |
2. अब आप
अपने post में जहाँ भी फाइल को डाउनलोड करने का लिंक देना चाहते हैं वहां पर
कुछ लिख दें जैसे की 1234
क्युकी यही पर आपका password protected फाइल का script लगेगा |
3. अब आपको ऊपर में पेंसिल का चिन्ह दिखेगा उस पर क्लिक कर HTML View में
जाएँ |
4. अब आप search करने की जगह पर क्लिक कर 1234 लिख Enter दबाये जिससे
की स्थान मिल जाये |
5. अब आप
1234 के जगह नीचे दिए गए कोड को बताये अनुसार एडिट कर 1234 से replace कर
दें |
नोट :--
WordPress user अपने post में जहाँ भी password वाला file download लिंक
लगाना चाहते हैं वहां क्लिक कर + पर क्लिक कर HTML Box में नीचे दिए
गए कोड को बताये अनुसार एडिट कर paste कर दें |
नीचे बॉक्स में दिए गए कोड को copy कर मोबाइल/लैपटॉप में एडिट करने के लिए open कर लें क्युकी इसमें हमें कुछ एडिट करना है | |
1️⃣सबसे पहले infoshashikant ढूंढे और इसके जगह पर आप अपना पासवर्ड जो भी सेट करना चाहते हैं वो लिखें | यही आपका पासवर्ड होगा जो आप infoshashikant के जगह लिखेंगे | |
2️⃣इसके बाद Download link ढूंढे और इसके जगह पर अपने फाइल का download link लगा दें जो आप user को देना चाहते हैं | |
6. अब अपने post को update/publish कर दें |
इस तरह से आपके post में Password Protected File लग चूका है, अब आप
अपने फाइल के पासवर्ड को post में लिख सकते हैं या user को पैसे से दे सकते
हैं या अपने किसी विडियो / other platform पर दे
सकते हैं |
जिससे की जिसे जरुरत होगा वो आपको पैसे भी देगा / विडियो भी देखेगा / other
platform आपका join भी करेगा password को प्राप्त करने के लिए क्युकी तभी वो फाइल
को डाउनलोड कर पायेगा |
ब्लॉग पोस्ट में Password Protected File लगाने के फायदे / Password से संबंधित कुछ बातें
1. इसे लगाने से यह होता है की
कोई भी user बिना आपके पासवर्ड के आपके फाइल को डाउनलोड नहीं कर सकता है |
2. इससे यह होता है की
अगर आपका बहुत important कोई फाइल है तो आप अपने पासवर्ड को पैसे से दे सकते
हैं
की हमें मैसेज करे इतना पैसा यहाँ पर send करने पर और हम आपको फिर पासवर्ड दे
देंगे |
3. या फिर
आपका YouTube channel है तो आप विडियो का लिंक दे सकते हैं की हमने इस विडियो
में पासवर्ड बताया हुआ है
की आप विडियो को देखे उसमें आपको पासवर्ड पता चल जाएगा जिससे आपका watch time
बढेगा |
4. या फिर आप अपने social media पर बुला सकते हैं की हमें मैसेज करे हम
आपको पासवर्ड वही मैसेज करेंगे जिससे की आपके followers बढ़ने की आशा बढ़ जाती है |
यही कुछ फायदा है , आप अपने अनुसार पासवर्ड जहाँ भी देना चाहे, दें |
Must Read :-- Advance 2 Download Timer Script for Blogger
Must Read :-- Make Subscribe to Unlock Download File Link for Blogger
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
एवं कोई भी समस्या होने पर कमेंट/सोशल पर मैसेज कर हेल्प ले सकते हैं |
इस post को शेयर जरुर करें ताकि others ब्लॉगर को भो हेल्प मिल सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.