How to Find Google Analytics(GA4) Tracking id/Code in 2022 | Blogger & WordPress

Google Analytics(GA4) Tracking id/Code


Blogger, WordPress या किसी भी अन्य तरीके से बने वेबसाइट का Google Analytics से tracking id/code ढूंढने का विधि same है, इसलिए आपका ब्लॉग किसी भी प्लेटफार्म पर हो, इस post से आप सभी का समाधान निकल जाएगा |

यहाँ हम आपको इस post में बतलाने वाले है की आप कैसे Google Analytics का tracking id/code को find कर सकते हैं | यह post उनदोनों के लिए है जिन्होंने पहले से अपना Google Analytics का account बनाया हुआ है लेकिन किसी कारणवश उनके पास से उस Account का Google Analytics tracking id/code भूल गया हो / डिलीट हो गया हो , या नए analytics account का tracking id आप सेव करना भूल गए हो |

यह Google Analytics tracking id/code बहुत महत्वपूर्ण होता है क्युकी इसी के माध्यम से हम अपने साईट का डाटा ट्रैक कर पाते हैं , तो इस post में हम आपके मन से वो सारे डाउट हटा देंगे जो आपको इस Google Analytics से संबंधित है तो आइये जानते हैं👇👇


how to find google analytics tracking id in 2022,find google analytics tracking id,google analytics tracking id,analytics tracking id kaise find kare

    What is Google Analytics ?

    आपको बताते चले की Google Analytics एक Google का ही डिजिटल प्रोडक्ट है, इसमें जो हम account बनाते हैं वही Google Analytics account कहलाता है , जिसकी सहायता से हम अपने website , apps etc. का डाटा ट्रैक करने का काम करते हैं |

    यहाँ जो हम वेबसाइट के लिए Google Analytics का use करते हैं उससे हम यह डाटा ट्रैक कर पाते हैं की हमारे साईट पर कितने Users Active रहते हैं , अभी वर्तमान में कौन सा users कहाँ से आ रहा हैं जैसे की किस देश से , उस देश के किस राज्य से etc. | साथ ही हम यह भी देख पाते हैं की हमारे साईट का कौन सा Post/Page user पढ़ रहा है |
    इसी तरह इसके अलावा Sessions, Event count, Average time, New users कितने है ये सब भी हम जान पाते हैं, ये जानकारी आपको कहीं पर किसी समय भी आवश्यकता पड़ती हैं तो आप Google Analytics account से ही यह जानकारी कलेक्ट कर पाते हैं |

    How to Find Google Analytics(GA4) Tracking id/Code ?

    1. सबसे पहले अपने Google Analytics account को open करें |

    2. अब Sidebar में आपको नीचे में  Admin  का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें |

    how to find google analytics tracking id in 2022,find google analytics tracking id,google analytics tracking id,analytics tracking id kaise find kare

    3. अब Data Streams पर क्लिक करें |

    how to find google analytics tracking id in 2022,find google analytics tracking id,google analytics tracking id,analytics tracking id kaise find kare

    4. अब अपने वेबसाइट के बॉक्स पर क्लिक करें |

    how to find google analytics tracking id in 2022,find google analytics tracking id,google analytics tracking id,analytics tracking id kaise find kare

    इतना करने पर side से एक पेज खुलेगा, जिसमें आप नीचे Scroll करें |

    5. अब आपको View tag instructions का बॉक्स दिखेगा, उस पर क्लिक करें |

    how to find google analytics tracking id in 2022,find google analytics tracking id,google analytics tracking id,analytics tracking id kaise find kare

    6. अब  Install manually पर क्लिक करें |

    यहाँ आपको बॉक्स में कुछ कोड मिलेगा, Friends यही आपके Google Analytics account का tracking id/code है |

    how to find google analytics tracking id in 2022,find google analytics tracking id,google analytics tracking id,analytics tracking id kaise find kare

    इसे आप copy कर सुरक्षित स्थान पर paste कर रख सकते हैं या आप इसी प्रोसेस द्वारा जब आपको जरुरत हो इस script को प्राप्त कर सकते हैं |


    How to Link/Connect Website With Google Analytics ?

    1. आपका वेबसाइट Blogger, WordPress या Coding जिससे भी बनाया हुआ हो, आपको इनके template/theme के edit html में जाना होगा, जहाँ आप कुछ भी <head> के पास सेव करने का काम करते हैं |

    2. अब यहाँ आपको <head> ढूँढना है, यह आपको सबसे ऊपर में ही मिल जाएगा |

    3. अब <head> मिलने के बाद इसी के पास cursor को रखे और एक enter दबाये, जिससे की इसके जस्ट नीचे एक स्पेस मिल जाए |

    4. अब यही पर अपना सारा Google Analytics tracking id/code को paste कर दें |

    नोट :-- यदि आपके पास wishing website का script है या किसी अन्य चीज का website script तो आपको उसमें जहाँ भी Google Analytics tracking id लगाने को बोला जा रहा है, वही पर अपना यह Google Analytics tracking id/code को लगाये |

    5. इसके बाद अपने theme/template को सेव कर दें |

    इस तरह से आपका वेबसाइट Google Analytics से लिंक हो जाता है और 24-48 घंटे के भीतर आपका काम करना चालू कर देता है |


    Google Analytics के उपयोग और फायदे क्या हैं ?

    1. आप Google Analytics की सहायता से अपने वेबसाइट का सारा डाटा ट्रैक कर पाते हैं की किस देश से, किस राज्य से users आपके साईट पर आये हुए हैं |


    2. साथ ही आप यह भी देख पाते हैं की आपके साईट का कौन सा post/page user पढ़ रहे हैं |

    3. आप Google Analytics की सहायता से Average time देख पाते हैं की लोग आपके साईट के post पर कितना समय लगभग बिता रहे हैं |

      इसके अलावा आप Sessions, Event count, Active users, New users ये सब भी देख पाते हैं, इन डाटा का उपयोग आपको कहीं न कही पड़ता है |

    4. Google Analytics account बनाने के बाद ही आपको Google Analytics tracking id/code मिल पाता है, जिसका use आप Blogger/WordPress के theme में लगाकर अपने डाटा को ट्रैक करने का काम करते हैं |

      साथ ही Wishing website script / Coding से बना website / किसी और चीज का website के script में जो बोला जाता है Google Analytics का script लगाने के लिए तो इसमें हम यही से प्राप्त होने वाला Google Analytics का tracking id/code लगाते हैं |
    यही Google Analytics के उपयोग और फायदे हैं |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं आपको कोई भी doubt/question है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करेंगे |

    इस post को शेयर जरुर करें ताकि others people को भी इसी तरह की सही जानकारी मिले |

    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad