यहाँ आपलोगों को हम YouTube का सबसे बड़ा update बतलाने वाले हैं , ये
जो update है YouTube के subscriber से संबंधित है जो की बहुत बड़ा
दुखद update है छोटे YouTuber के लिए और
अच्छी update है बड़े YouTuber के लिए तो ये कैसे हो सकता है , हम आपको
नीचे post में बतलाने वाले हैं |
साथ ही यह बड़ा update क्या है और ये किन-किन YouTuber पर लागू होगा ये सारी
जानकारी हम आपको यहाँ देने वाले हैं तो आइये post पढ़ते हैं 👇👇
YouTube का Big Update क्या है ?
आपको हम बताते चले की YouTube का जो बड़ा update है वो ये है की
29 जुलाई 2022 से कोई भी YouTuber
अपना subscriber छुपा नहीं सकता है | जी हाँ , यानी की 29 जुलाई से
छोटे YouTuber हो या बड़े YouTuber सभी का subscriber दिखने लगेगा |
यानी की कहने का मतलब ये है की YouTube Studio के settings के channel सेक्शन के advance settings टैब में
subscriber count ऑप्शन के द्वारा
जो हम अपने YouTube channel के subscriber को hide कर देते थे , उसी
ऑप्शन को YouTube 29 जुलाई से अपने YouTube studio प्लेटफार्म से
हटा देगा
, जिससे की कोई भी YouTuber अब अपने subscriber को छुपा नहीं पायेगा |
Friends, इस update को YouTube ने खुद अपने ब्लॉग में भी लिखा है , अगर
आप इस update को स्वयं YouTube के ब्लॉग से पढना चाहते हैं तो
Click Here
पर क्लिक करें |
YouTube के Update से फायदा और नुकसान क्या है ?
आपको हम बताते चले की YouTube के इस update से सबसे ज्यादा फायदा
बड़े YouTuber को है और इससे सबसे ज्यादा नुकसान छोटे YouTuber को है अब
ये कैसे आइये जानते हैं ---------
बड़े YouTuber को कैसे फायदा है !!!
आप इसे ऐसे समझिये जैसे की एक बड़े YouTuber ने एक विडियो YouTube पर
अपलोड किया जिसका पहले से लाख में / मिलियंस में subscriber है तो उसको
उस विडियो पर कुछ ही समय में हजार में/लाख में/मिलियंस में views आ जाएगा
subscriber के माध्यम से और YouTube के इम्प्रेशंस से organic ट्रैफिक
मिलेगा सो अलग |
अब जब कोई user उस query को लेकर YouTube पर आएगा तो उसको जब यह विडियो
दिखेगा तो वह इस विडियो को जरुर देखेगा views को देखते हुए , भले ही
विडियो अच्छा हो या ना हो | साथ ही बहुत सारे user चैनल के subscriber देखते हैं
तो वह भी उस विडियो को ही देखेंगे क्युकी इस विडियो वाले चैनल पर पहले से लाख
में/मिलियंस में subscriber हैं |
तो इस तरह से बड़े YouTuber को इस update से और ज्यादा views और subscriber
मिलने वाले हैं |
छोटे YouTuber को कैसे नुकसान है !!!
इसे भी आप ऐसे समझिये जैसे की एक छोटे YouTuber ने भी एक विडियो YouTube
पर same topic पर अपलोड किया जो की ऊपर में बड़े YouTuber ने किया था और इस
छोटे YouTuber का पहले से 100/200/हजार subscriber है तो उसको उस
विडियो पर कुछ ही समय में बहुत कम views आएगा subscriber के माध्यम से
और YouTube के इम्प्रेशंस तो जाएगा ही नहीं जल्दी |
अब जब कोई user उस query को लेकर YouTube पर आएगा तो उसको जब यह दोनों
विडियो दिखेगा तो वह पहले views को देखेगा और जरुरत पड़ने पर/कोई-कोई उस विडियो
के चैनल के subscriber को भी देखेंगे तो इतना देखने के
बाद 98% user उसी विडियो को देखना पसंद करेंगे जिसके विडियो पर views
ज्यादा है / चैनल पर subscriber ज्यादा है |
तो इस तरह से छोटे YouTuber को ना तो views मिलेंगे और ना ही subscriber
जो की काफी ज्यादा नुकसान है |
YouTube के update का निष्कर्ष क्या होगा ?
जैसा हमने ऊपर बताया उसके अनुसार
बड़े YouTuber को और ज्यादा ग्रोथ मिलेगी जबकि
छोटे YouTuber का ग्रोथ काफी हद तक घट जाएगा |
छोटे YouTuber को काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा views और subscriber
के लिए |
जिन YouTuber का monetization के लिए 1000 subscriber और 4000 watch hour
पूरा नहीं हुआ है , उनको अब बहुत ही कड़ा मेहनत करना पड़ेगा |
जिन छोटे YouTuber का चैनल मोनेटाइज भी हो गया है तो उनकी कमाई काफी ज्यादा
घट जायेगी क्युकी उनके videos पर ज्यादा views मिलेंगे ही नहीं |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और इस
जानकारी को शेयर जरुर करे ताकि सभी YouTuber को इस update की सुचना जल्द मिल
सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.