How many types of Google AdSense ads | Where and What is its use | Full Details of AdSense ads 👍👍

यहाँ हम आपको इस पोस्ट में बतलाने वाले हैं की Google AdSense में कितने प्रकार का ads पाया जाता हैइनका उपयोग कहाँ पर होता हैइन्हें कहाँ लगाया जाता हैइन ads को स्वयं के Google AdSense account में पाने के लिए योग्यता क्या चाहिए etc. | तो ये सारी बातें हम आपको यहाँ इस post में बतलाने वाले हैं तो post पूरा जरुर पढ़ें |

इस post में Google AdSense के ads के बारे में बतलाने का यही मकसद है की बहुत सारे blogger को यह पता ही नहीं होता है की Google AdSense में दिए गए विभिन्न-विभिन्न ads का उपयोग कहाँ-कहाँ होता है , तो ये post उन beginners के लिए भी है जिनको Google AdSense के ads के बारे में कुछ नहीं पता तो आइये जानते हैं 👇👇


How many types of Google AdSense ads,types of adsense ads,types and formats of google adsense das,adsense ads meaning size formats,adsense ad units

    How many types of Google AdSense ads ?

    आपको बताते चले की Google AdSense में मुख्य रूप से अभी 05 ads पाए जाते हैं | ये दुसरे के Google AdSense account में कुछ कम भी देखने को मिल सकते हैं जैसे की 3/4 तो ऐसा क्यों इसके बारे में भी हम आपको आगे बताएँगे |

    तो जैसा की हमने बताया की 5 Google AdSense ads अभी वर्तमान में है तो ये कौन-कौन हैं, आइये जानते हैं ----------
    1. Display ads
    2. Feed ads
    3. Article ad
    4. Multiplex ads
    5. Search Engine ads
    infoshashikant.com infoshashikant.com infoshashikant.com infoshashikant.com infoshashikant.com

    यही 05 Google AdSense ads अभी वर्तमान में मौजूद है |

    अब इसमें जो चौथा Multiplex ads और पांचवा Search Engine ads है ये सभी Google AdSense account वालों को नहीं मिलता है , इसका कारन है की इन ads को प्राप्त करने के लिए कुछ criteria से हमारे ब्लॉग को पास होना पड़ता है तभी ये ads उन Google AdSense account वालों को मिलते हैं जिनके ब्लॉग इन criteria को पूरा कर लेते हैं |

    अब ये कौन-कौन से criteria हैं आइये आगे हम प्रत्येक ads के बारे में जानने समय जानेंगे |

    What is Display ads | Uses, Eligibility & Full Details

    Display ads को all rounder ad भी कहा जाता है क्युकी इस ad का प्रयोग सबसे ज्यादा और वेबसाइट के लगभग अधिकतर जगहों पर किया जाता है |


    Uses

    इस Display ad को आप लगभग सभी websites पर देखते होंगे , जैसे की आप हमारे वेबसाइट पर आये हुए हैं तो आप सबसे ऊपर में post के अंत से लेकर सबसे नीचे तक जितने भी ad आपको दिख रहे हैं वो सारे के सारे display ad ही हैं |

    यानी की display ad को article के बीच में छोड़कर और home पेज पर दिखने वाले 7-8 post के बीच में छोड़कर इसे वेबसाइट के सभी स्थानों पर लगाया जाता है |

    यहाँ तक की जो blogger अपने वेबसाइट में sticky ad लगाते हैं वो भी display ad का कोड से ही लगाया जाता है |


    Eligibility

    इस Display ad को पाने के लिए कोई भी योग्यता की जरुरी नहीं है यानी की जैसे ही किसी वेबसाइट को Google AdSense का approval मिलता है और वो अपने Google AdSense account में जाता है तो उसे वहां Display ads का ऑप्शन मिल जाता है |

    Full Details

    यह Display ad का नमूना आपको नीचे दिए गए फोटो में दिख रहा होगा |

    How many types of Google AdSense ads,types of adsense ads,types and formats of google adsense das,adsense ads meaning size formats,adsense ad units
    Display ad Example

    What is Feed ads | Uses, Eligibility & Full Details

    Feed ads बहुत कम टेम्पलेट को सपोर्ट करता है और इसका उपयोग सिर्फ एक जगह ही होता है , इसीलिए ये सबसे कम उपयोग में आने वाला ad है |


    Uses

    इस Feed ad को हम अपने वेबसाइट के home page पर जो 7-8 post दीखता है , उसी के बीच में हम लगाते हैं | जैसे की आप किसी websites को विजिट करते होंगे और जब आपने भी उस website के home page पर विजिट किया होगा तो यदि आपको 7-8 post जितने भी रहे उनके बीच में उसी के design के जैसा दिखने वाला ad देखा होगा तो वही Feed ad है |

    इस ad का प्रयोग सिर्फ वेबसाइट के home page पर दिखने वाले 7-8 post के बीच में ही किया जाता है , जिससे की user उसे भी post समझकर क्लिक कर दे और हमारा यहाँ revenue बन जाए |


    Eligibility

    इस Feed  ad को पाने के लिए कोई भी योग्यता की जरुरी नहीं है यानी की जैसे ही किसी वेबसाइट को Google AdSense का approval मिलता है और वो अपने Google AdSense account में जाता है तो उसे वहां Feed ads का ऑप्शन मिल जाता है |

    लेकिन इसका सबसे बड़ा अवगुण है की यह सभी के template/theme में adjust नहीं करता है जिस कारन अधिकांश blogger इस ad को नहीं लगाते हैं , इसी कारणवश यह ad आपको प्रत्येक वेबसाइट पर देखने को नहीं मिलता है |

    Full Details

    यह Feed ad का नमूना आपको नीचे दिए गए फोटो में दिख रहा होगा |

    How many types of Google AdSense ads,types of adsense ads,types and formats of google adsense das,adsense ads meaning size formats,adsense ad units
    Feed ad Example

    What is Article ads | Uses, Eligibility & Full Details


    Article ads को सिर्फ आर्टिकल के बीच में ही लगाया जाता है जैसा की इस ad के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा | यानी की इसका भी काम सिर्फ आर्टिकल के बीच में ही होता है इसके अलावा कही नहीं |

    Uses

    इस article ad को आप लगभग सभी websites पर देखते होंगे , जैसे की आप हमारे वेबसाइट पर आये हुए हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल के बीच-बीच में ads दिखाई दे रहा होगा तो ये सब article ad से ही लगाये हुए हैं |

    इस article ad का उपयोग आर्टिकल के बीच में ad लगाने के अलावा और कहीं नहीं किया जाता है |


    Eligibility

    इस article ad को पाने के लिए कोई भी योग्यता की जरुरी नहीं है यानी की जैसे ही किसी वेबसाइट को Google AdSense का approval मिलता है और वो अपने Google AdSense account में जाता है तो उसे वहां article ads का ऑप्शन मिल जाता है |

    Full Details

    यह article ad का नमूना आपको नीचे दिए गए फोटो में दिख रहा होगा |

    How many types of Google AdSense ads,types of adsense ads,types and formats of google adsense das,adsense ads meaning size formats,adsense ad units
    Article ad Example

    What is Multiplex ads | Uses, Eligibility & Full Details

    Multiplex ads को पहले Matched Content ads के नाम से जाना जाता था लेकिन Google AdSense ने इसका नाम बदलकर Matched Content ads से Multiplex ads रख दिया |

    यह ads सभी के Google AdSense account में देखने को नहीं मिलता है क्युकी इसका criteria होता है |


    Uses

    इस Multiplex ads को सभी तो नहीं लेकिन 60-70% वेबसाइट में आपको देखने को मिलता होगा | यह ad बिलकुल हमारे साईट के post जैसे दीखते हैं और एक क्रम संख्या में दीखते हैं |

    अगर आप लैपटॉप/कंप्यूटर use करते हैं तो आप कोई भी आर्टिकल को पढ़ते समय ध्यान दिए होंगे तो पायेंगे की आर्टिकल के last से हल्का नीचे post के जैसा ads देखने को मिल रहा होगा , same बात मोबाइल चलाते समय भी है जैसा की आपको नीचे हम फोटो में दिखा पा रहे होंगे , तो वही multiplex ads होता है |

    इसका उपयोग सिर्फ post के last में या sidebar gadget में ही केवल किया जाता है |


    Eligibility

    इस Multiplex ad को पाने के लिए आपके वेबसाइट पर महीने का 35-40 हजार ट्रैफिक आना चाहिए यानी की Per day कम से कम 1000 ट्रैफिक आपके साईट पर आना चहिये तभी आपके Google AdSense account में Multiplex ad का ऑप्शन मिल पाता है |

    यदि आपके वेबसाइट पर महीने का 35-40 हजार का ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आपके Google AdSense account में यह ad का ऑप्शन आपको नहीं मिलता है |

    Full Details

    यह Multiplex ad का नमूना आपको नीचे दिए गए फोटो में दिख रहा होगा |

    How many types of Google AdSense ads,types of adsense ads,types and formats of google adsense das,adsense ads meaning size formats,adsense ad units
    Multiplex ad Example

    What is Search Engine ads | Uses, Eligibility & Full Details

    Search Engine ads एक तरह का गूगल इंजन ही है जो एक गैजेट के रूप में होता है और इसको हम अपने वेबसाइट के sidebar में या top में या footer में गैजेट के रूप में लगाते हैं |

    यह ads सभी के Google AdSense account में देखने को नहीं मिलता है क्युकी इसका criteria होता है |


    Uses

    इस Search Engine ads को सभी तो नहीं लेकिन 60-70% वेबसाइट में आपको देखने को मिलता होगा | यह ad हमारे साईट के top या sidebar या footer में गैजेट के रूप में लगे होते हैं |

    यदि आप गौर करे तो आप किसी वेबसाइट में जाते होंगे या आप अभी हमारे वेबसाइट पर हैं तो हमने इस ad को sidebar में लगाया हुआ है जिससे की अगर आप मोबाइल use कर रहे होंगे तो आपको यह ad का गैजेट नीचे स्क्रॉल करने पर देखने को मिलेगा / लैपटॉप use कर रहे होंगे तो side में आपको यह ad का गैजेट दिख रहा होगा | इस गैजेट में लिखा होता है Enhanced by Google जो की आप देख सकते हैं |

    जिस तरह आप Google में कोई भी चीज search करते हैं , उसी तरह आप इस गैजेट में भी कोई भी चीज search कर सकते हैं बिना हमारे वेबसाइट से हटकर यानी की हमारे वेबसाइट पर रहे हुए ही आप और चीजें Google से भी search कर सकते हैं |


    Eligibility

    इस Search Engine ad को पाने के लिए आपके वेबसाइट पर महीने का 35-40 हजार ट्रैफिक आना चाहिए यानी की Per day कम से कम 1000 ट्रैफिक आपके साईट पर आना चहिये तभी आपके Google AdSense account में Search Engine ad का ऑप्शन मिल पाता है |

    यदि आपके वेबसाइट पर महीने का 35-40 हजार का ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आपके Google AdSense account में यह ad का ऑप्शन आपको नहीं मिलता है |

    Full Details

    इस Search Engine ads को हम Google AdSense में customize भी कर पाते हैं इसीलिए यह आपको विभिन्न-विभिन्न design के वेबसाइट में आपको देखने को मिलता है |

    यह Search Engine ads का नमूना आपको नीचे दिए गए फोटो में दिख रहा होगा |

    How many types of Google AdSense ads,types of adsense ads,types and formats of google adsense das,adsense ads meaning size formats,adsense ad units
    Search Engine ad Example

    Google AdSense के ads के बारे में

    1. यहाँ दिए गए सारे ads एक AdSense account में हो सकता है यदि आपका साईट ऊपर बताये गए criteria को पूरा करता है |

    2. यहाँ दिए गए सारे ads को कैसे ब्लॉग में सही से लगाये , जानने के लिए सभी के पास links दिए गए हैं , उस पर क्लिक करें |

    3. Multiplex ad जो है WordPress वाली अधिकांश वेबसाइट पर फिट हो जाती है क्युकी वह plugin मिल जाए हैं, जिससे वो वैसा ही दीखता है जैसा उसे AdSense ने बनाया है लेकिन कुछ-कुछ Blogger template के साइज़ में adjust ना होने के कारन ये सिर्फ text के form में दीखता है जैसा आपने ऊपर image में देखा होगा |

    4. Feed ad बहुत कम के टेम्पलेट को सपोर्ट करती है इसीलिए इसे हम custom तरीके से भी लगाते हैं जिससे की थोड़ी सी परेशानी आती है |

    5. जैसा हमने ऊपर बताया की कौन सा ad का वेबसाइट पर कहाँ प्रयोग होता है उसी तरह आप अपने ad को वेबसाइट पर लगाये | किसी भी ad को कहीं भी ना लगायें |


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं इस post को शेयर जरुर करें ताकि दुसरे blogger को भी इसकी सही जानकारी मिल सके |

    Tags

    Post a Comment

    1 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad