मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 12th Pass 2021 Scholarship Login Started | Get User id & Password | Submit Your Application

यहाँ हम आपको इस post में यह बतलाने वाले हैं की आप कैसे इस मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 12th Pass 2021 Scholarship का User id & Password ज्ञात कर सकते हैं , यदि आपको मोबाइल पर User id & Password मिल चूका है तो आप कैसे इस मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 12th Pass 2021 Scholarship में अपने आवेदन को Final Submit कर सकते हैं , इससे जुडी सारी जानकारियाँ यहाँ हम आपको देने वाले हैं |

तो यदि आपने भी यह form भरा है / आपके दोस्त/भाई-बहन/पहचान में कोई भरे हैं तो यह post आप पूरा जरुर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकर मिल सके एवं इस post को शेयर कर आप दूसरों को भी जानकारी दे सके , तो आइये जानते हैं 👇👇


mukhyamantri medhavriti yojna final submit,mukhyamantri medhavriti yojna 1st payment list check,12th sc st 2021 scholarship,bihar sc st scholarship

    Bihar Board मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 12th Pass 2021 Scholarship

    Post Name मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 12th Pass 2021 Scholarship Login Started | Get User id & Password | Submit Your Application
    Category Bihar Board
    Scholarship amount ₹15000 - 1st Division
    ₹10000 - 2nd Division
    Get User id & Password Click here
    Login >> Click here
    Check Application Status Click here
    See 1st Payment List Click Here
    BSEB 12th Pass 2021 SC/ST Girls मुख्यमंत्री मेधावृति योजना Registration Click here
    Official Website MedhaSoft

    How to Get User id & Password for मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 12th Pass 2021 Scholarship

    1. सबसे पहले आपको Get user id & password पर क्लिक करना है |

    2. अब आप अपना Registration number डालें , जो आपके 12th के admit card पर होगा |

    3. अब आप अपना mobile number डालें , जिसे आपने इस स्कालरशिप में रजिस्ट्रेशन करवाते समय दिया था |

    4. अब Send के बटन पर क्लिक करें |

    mukhyamantri medhavriti yojna final submit,mukhyamantri medhavriti yojna 1st payment list check,12th sc st 2021 scholarship,bihar sc st scholarship

    इतना करते ही यदि आपका application verified हो चूका होगा तो आपके mobile number पर आपको User id and Password मिल जाएगा |

    यदि आपका application verified अभी तक नहीं हुआ होगा तो आपको Your application is not verified स्क्रीन पर लिखा हुआ मिलेगा , तो आपको अभी wait करना है |

    मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 12th Pass 2021 Scholarship में Final Submit में लगने वाले Documents

    SC/ST Caste Certificate

    इसके अलावा कुछ भी नहीं |


    How to Submit Final Application for मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 12th Pass 2021 Scholarship

    1. सबसे पहले आप Login 12th SC/ST पर क्लिक करें |

    2. अब आप अपना user id & password डालें |

    3. फिर स्क्रीन पर दिख रहे captcha को नीचे दिए गए बॉक्स में भरें |

    4. उसके बाद Login के बटन पर क्लिक करें |

    mukhyamantri medhavriti yojna final submit,mukhyamantri medhavriti yojna 1st payment list check,12th sc st 2021 scholarship,bihar sc st scholarship

    अब आपको नीचे में Registration और Department and Bank Verification के सामने हरा टिक लगा हुआ मिलेगा यानी की ये verified हो चुके हैं |

    5. अब आपको इन्ही के नीचे Finalize Application लिखा हुआ मिलेगा , उस पर क्लिक करें |

    6. अब आपको यहाँ तीन बॉक्स मिलेगा , जिसमें सभी को आपको टिक कर देना है |

    7. अब इसके बाद Kindly Verify Checklist पर क्लिक करें |

    mukhyamantri medhavriti yojna final submit,mukhyamantri medhavriti yojna 1st payment list check,12th sc st 2021 scholarship,bihar sc st scholarship

    8. अब पॉपअप विंडो open होगा , जिसमें name , mother name , father name इसी से संबंधित रहे तो आपको सभी में yes को सेलेक्ट कर लेना है क्युकी ये आपसे confirmation मांग रहा है की आपके द्वारा भरा गया सारा details सही है या नहीं , तो आपको yes कर देना है |

    9. उसके बाद नीचे Final Submit Application पर क्लिक करना है |

    10. इतना करने के बाद आपके रजिस्टर्ड mobile number पर एक OTP जाएगा |

    12. जिसे आप नीचे दिए गए बॉक्स में भर देना है |

    13. उसके बाद Verify Otp & Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है , इस तरह से आपका पॉपअप विंडो close हो जाएगा |
    mukhyamantri medhavriti yojna final submit,mukhyamantri medhavriti yojna 1st payment list check,12th sc st 2021 scholarship,bihar sc st scholarship

    इस तरह से आपका आवेदन final submit हो जाएगा , जिसका आप print निकलवा सकते हैं या PDF के रूप में सेव कर रख लें |

    How to Check Application Status for मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 12th Pass 2021 Scholarship

    इससे आप देख सकते हैं की आपका आवेदन का क्या अभी स्थिति है ---------

    1. सबसे पहले आप Application Status पर क्लिक करें |

    2. अब आप अपना Registration number डालें , जो आपके 12th के admit card पर होगा |

    3. इसके बाद Search के बटन पर क्लिक करना है |

    इतना करते ही आपके सामने आपका सारा details एक बॉक्स में open हो जाएगा , जिसमें आप देख सकते हैं की आपका final submit का तारीख भी दिखाएगा और Yes लिखा हुआ भी दिखाई देगा यानी की आपका आवेदन finalized हो चूका है |

    नोट :-- जैसा की हमने ऊपर बताया की user id & password नहीं मिल रहा है तो इसका मतलब है की आपका application verified नहीं हुआ है , तो इसको आपको जानने के लिए जैसे ही आप status देखते हैं तो beneficiary status box  में यदि आपको intialed लिखा हुआ मिल रहा है तो आपका application verified नहीं हुआ है , wait करें |


    Bihar Board मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 12th Pass 2021 के 1st Payment List में अपना नाम कैसे देखे ?

    • सबसे पहले आप Check payment list 1st पर क्लिक करें |

    • अब आपके सामने जो स्क्रीन पर दिखेगा , उसमें आप दो तरीके से अपना नाम देख सकते हैं की मेरा नाम इस 1st Payment list में है या नहीं |
    mukhyamantri medhavriti yojna final submit,mukhyamantri medhavriti yojna 1st payment list check,12th sc st 2021 scholarship,bihar sc st scholarship

    आइये पहला विधि जाने :---------------

    1. आप अपना District , College , Category(जाती) , Gender, List NO. चुने |

    2. उसके बाद Search के बटन पर क्लिक करें |

    इतना करते ही आपके school/college से जितने छात्राओं ने अपना आवेदन final submit कर दिया होगा , और उसमें से जिन-जिन का नाम 1st payment के लिए चुना गया होगा , उन सभी का नाम आपको दिखने लगेगा , इसमें आप अपना नाम ढूंढ लें |

    नोट 1 :-- यदि कोई ऐसे students हैं जो अपना आवेदन final submit कर दिए हैं लेकिन उनका नाम इस 1st payment list में नहीं है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है , जल्द ही आपका नाम भी इसमें या 2nd payment list में जोड़ दिया जाएगा |

    नोट 2 :-- यदि आपका payment list में कुछ भी डाटा गलत है तो आप [email protected] पर अपनी समस्या लिखकर और उसके साथ अपना 10th certificate, Aadhar , Passbook का PDF email में attach करके भेज दें |

    आइये दूसरा विधि जाने :---------------

    1. आप सबसे पहले ऊपर दी गयी पहली विधि में बताये अनुसार दिए गए सारे ऑप्शन को fill कर लें |

    2. अब आप अपना registration number डालें |

    3. अब View के बटन पर क्लिक करें |

    इतना करते ही अगर आपका नाम इस 1st Payment List में होगा तो आपके सामने आपका बायोडाटा एक बॉक्स में दिखने लगेगा , यदि नहीं होगा तो फिर आपको No record found लिखा हुआ दिखाई देगा |

    नोट 1 :-- यदि कोई ऐसे students हैं जो अपना आवेदन final submit कर दिए हैं लेकिन उनका नाम इस 1st payment list में नहीं है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है , जल्द ही आपका नाम भी इसमें या 2nd payment list में जोड़ दिया जाएगा |

    नोट 2 :-- यदि आपका payment list में कुछ भी डाटा गलत है तो आप [email protected] पर अपनी समस्या लिखकर और उसके साथ अपना 10th certificate, Aadhar , Passbook का PDF email में attach करके भेज दें |


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं एवं कोई भी प्रश्न हो तो आप हमने कमेंट में पूछ सकते हैं |

    इस जानकारी को सभी जगह शेयर जरुर करें ताकि दुसरे students को भी help मिल सके |

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad