यहाँ आपलोगों को हम इस post में बतलाने वाले हैं की MS PowerPoint क्या है , इसकी उपयोगतायें क्या हैं , इसके कार्य क्या हैं , इसकी
विशेषताएं क्या है
आदि ये सारी जानकारी आपको हम यहाँ देने वाले हैं तो post को पूरा अवश्य पढ़ें | इस
post में हम ये सारी जानकारी बिलकुल ही सरल भाषा में फोटो के साथ देने वाले हैं
जिससे की आपको MS PowerPoint की
अच्छी समझ हो सके तो चलिए post को पढ़ते हैं 👇👇
MS PowerPoint क्या है - What is MS PowerPoint
MS PowerPoint Microsoft कंपनी द्वारा तैयार किया गया high presentation
सॉफ्टवेयर है , जिसकी सहायता से हम MS PowerPoint में presentation ,
slide आदि तैयार करने का काम करते हैं |
इसका उपयोग बिज़नेस में , बड़े-बड़े school/college में और भी कई अन्य industry
में होता है क्युकी हम MS PowerPoint में slide तैयार कर पाते है और
उसमें हम graphic, chart, video, text, audio, image, shape, 3d model,
icons, hyperlink आदि हम आसानी से जोड़ पाते हैं
, जिससे की किसी को भी हम अपना प्रोजेक्ट आसानी से समझा पा पाते हैं |
MS PowerPoint प्रत्येक लैपटॉप/कंप्यूटर में with Microsoft के साथ आता है ,
अगर आपका लैपटॉप का version change है यानी की कोई भी तो इससे MS
PowerPoint पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है क्युकी जब आप MS PowerPoint को
open करते हैं तो इसमें जो menu/command इनस्टॉल होते हैं वह आपको काम करने के
लिए मिलते ही हैं |
MS PowerPoint कितने भागों में बटा हुआ है ?
MS PowerPoint 06 भागों में बटा हुआ है ------------
- Title bar
- Menu bar
- Ribbon bar
- Working Area
- Slide View Area
- Status bar
1. Title bar
यह भाग भी देखा जाए तो 3 भागों में रहता है ,
सबसे बायीं ओर देखिएगा तो वहां आपको quick access tool bar रहता
है जिसमें मुख्य रूप से undo, redo, save आदि कमांड दिया हुआ रहता है
जिससे की आप इनका उपयोग तुरंत कर पाए बिना किसी menu में जाए |
बीच में देखिएगा तो वहां आपके फाइल का नाम रहता है यानी की अगर
आप MS PowerPoint में कोई भी फाइल open नहीं किये हैं तो वहां आपको
Presentation 1 - PowerPoint लिखा हुआ मिलता है , जबकि कोई सेव किया हुआ फाइल
open करते हैं तो यहाँ आपको फाइल का नाम दीखता है |
सबसे दाई ओर देखे तो वहां आपको 4 ऑप्शन दिया हुआ रहता है -- पहला
Ribbon Display Options दूसरा Minimize button तीसरा Maximize button और चौथा
Close button |
1. Ribbon Display Options - इस पर
क्लिक करते हैं तो आपको 3 ऑप्शन मिलता है -------
A. Auto Hide Ribbon - इसको जब आप
सेलेक्ट करते हैं , तो जब भी आप working area में कुछ भी काम करने जाते हैं ऊपर
का ribbon , menu bar, title bar सभी गायब हो जाता है | वापस ऊपर दिए गए
सामानों को लाने के लिए आपको ऊपर में क्लिक करना होता है |
B. Show Tabs - इसको सेलेक्ट करने
के बाद , जब आप working area में काम करने जाते हैं तो ribbon गायब हो जाता है
, वापस उसको लाने के लिए आपको जिस menu का ribbon चाहिए उस menu पर क्लिक करना
होता है |
C. Show Tabs and Commands - यह
ऑप्शन पहले से सभी के MS PowerPoint में सिलेक्टेड रहता है ताकि जब भी आप
working area में काम करने जाए तो कोई भी ऊपर का ribbon, menu bar, title bar
गायब ना हो |
2. Minimize button - इस पर क्लिक
करने पर आपका MS PowerPoint सॉफ्टवेयर लैपटॉप/कंप्यूटर के taskbar में चला
जाता है , वापस MS PowerPoint को लाने के लिए आपको taskbar में MS
PowerPoint के icon पर पर क्लिक करना होता है |
3. Maximize button - इस पर क्लिक
करने पर MS PowerPoint सॉफ्टवेयर कंप्यूटर/लैपटॉप के स्क्रीन पर हल्का/आधा
छोटा हो जाता है |
4. Close button - इस पर क्लिक करने
पर आपका MS PowerPoint सॉफ्टवेयर close यानी की बंद हो जाता है |
यह भाग कहाँ स्थित है और कैसा दिखाई पड़ता है और यहाँ इसके बारे में और इसके
tools के बारे में जो हमने बताया वो कहाँ है , इसके लिए आप सबसे ऊपर दिए गए
फोटो को देखे
2. Menu bar
यह भाग title bar के जस्ट नीचे होता है , इस भाग में MS PowerPoint के सभी
menu स्थित होते हैं और इसी भाग का सबसे अधिक उपयोग भी है क्युकी सभी commands
और tools इन्ही menu के अन्दर स्थित होते हैं |
MS PowerPoint के menu bar में कुल 12 menu उपलब्ध हैं जो की इस प्रकार
हैं ----------
1. File Menu
2. Home Menu
3. Insert Menu
4. Draw Menu
5. Design Menu
6. Transitions Menu
7. Animations Menu
8. Slide Show Menu
9. Record Menu
10. Review Menu
11. View Menu
12. Help Menu
यह भाग कहाँ स्थित है और कैसा दिखाई पड़ता है और यहाँ इसके बारे में और इसके
tools के बारे में जो हमने बताया वो कहाँ है , इसके लिए आप सबसे ऊपर दिए गए
फोटो को देखे
3. Ribbon bar
यह भाग menu bar के जस्ट नीचे स्थित होता है , इसमें सभी menu के कमांड और
tools उपस्थित होते हैं , आप जिस menu को सेलेक्ट करते हैं उस menu के सारे
कमांड इस ribbon वाले भाग में दिखने लगते हैं |
Ribbon bar प्रत्येक menu के हिसाब से अलग-अलग भागों में बटा हुआ रहता है यानी
की आप जिस menu में जाते हैं उसमें उपस्थित कमांड और tools के हिसाब से ribbon
bar बता हुआ रहता है |
यह भाग कहाँ स्थित है और कैसा दिखाई पड़ता है और यहाँ इसके बारे में और इसके
tools के बारे में जो हमने बताया वो कहाँ है , इसके लिए आप सबसे ऊपर दिए गए
फोटो को देखे
4. Working Area
यह भाग MS PowerPoint में ribbon bar के जस्ट नीचे आता है जो की सबसे बड़ा भाग
यह है , इसी में आप कोई भी काम करते हैं , जो भी presentation, slide show या
और कुछ भी बनाने का कार्य करते हैं , वो सारे इसी भाग में होता है |
यह भाग कहाँ स्थित है और कैसा दिखाई पड़ता है और यहाँ इसके बारे में और इसके
tools के बारे में जो हमने बताया वो कहाँ है , इसके लिए आप सबसे ऊपर दिए गए
फोटो को देखे
5. Slide View Area
यह भाग MS PowerPoint में बिलकुल बायीं ओर स्थित होता है जो की
vertical mode में रहता है , आप MS PowerPoint में जितने भी new slide
create करते हैं वो सभी slide आपको इस भाग में देखने को मिलता है |
साथ ही साथ अगर आपने ज्यादा slide create किये हुए हैं तो तुरंत किसी भी slide
तक आप इस भाग में दिख रहे slide पर क्लिक करते ही पहुँच जाते हैं , जिससे की
आपको किसी भी slide तक पहुँचने में आसानी होती है और कितने slide present में
खुले हुए हैं वो भी आप देख सकते हैं |
यह भाग कहाँ स्थित है और कैसा दिखाई पड़ता है और यहाँ इसके बारे में और इसके
tools के बारे में जो हमने बताया वो कहाँ है , इसके लिए आप सबसे ऊपर दिए गए
फोटो को देखे
6. Status bar
यह भाग MS PowerPoint में सबसे नीचे स्थित होता है यानी की working area के भी
नीचे , इसमें आपको सारे स्थिति दिखाई पड़ते हैं की आपका पेज कितने परसेंट
zooming पर है , कौन से view mode में है और भी थोड़े-मोड़े tools जो आपको status
दिखाने की कोशिश करते हैं |
यह भाग कहाँ स्थित है और कैसा दिखाई पड़ता है और यहाँ इसके बारे में और इसके
tools के बारे में जो हमने बताया वो कहाँ है , इसके लिए आप सबसे ऊपर दिए गए
फोटो को देखे
MS PowerPoint में बनी File का Extension name क्या होता है ?
MS PowerPoint में कोई भी बनाया गया फाइल का
extension name .ppt होता है |
MS PowerPoint की विशेषताएं क्या हैं ?
1. इसमें हम slide बनाने का कार्य कर सकते हैं |
2. इसके पेज पर हम audio, video, image, 3d model, icons etc जोड़ सकते हैं |
3. इसमें हम प्रेजेंटेशन बना सकते हैं जो की बिज़नेस के तौर पर भी बनाया जाता है
|
4. MS PowerPoint students को और ज्यादा attraction देता है नए-नए कमांड
से नयी चीजों को बनाने के लिए |
इसी तरह MS PowerPoint के अनेकों विशेषताएं हैं , जब आप इसे पूरी तरह
चलाना जान जाते हैं तो आप इससे कई अलग-अलग चीजें बना सकते हैं |
निष्कर्ष
यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरूर समझ गए होंगे की
MS PowerPoint क्या है , कितने भागो में विभाजित है , ये सब कहा स्थित हैं
और इनके कार्य क्या हैं
| I hope ये आर्टिकल आपलोगों को पसंद आया होगा |
यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर
करियेगा एवं कमेंट करना ना भूले और हमारे वेबसाइट के notification को
ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे
😊😊
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.