Subscribe To Unlock Download Link Script For Blogger | Gain Subscriber on YouTube | Full Details

यहाँ हम आपलोगों को हम Subscribe To Unlock Download Link का script देने वाले हैं जिसे की आप अपने blogger post में लगाकर किसी फाइल को तभी डाउनलोड करवाने दे पायेंगे जब वह user आपके YouTube Channel को subscribe कर देगा | इस script को लगाने से आपके YouTube Channel पर subscriber भी बढेगा |

इस Subscribe To Unlock Download Link Script को डाउनलोड कर हमें इसमें कुछ एडिट करना होता है साथ ही इसे हम कैसे use करेंगे , पूरा details हम आपको यहाँ बताएँगे तो post को पूरा ध्यानपूर्वक जरुर पढ़े 👇👇


subscribe to unlock download link for blogger,subscribe and unlock download link html,subscribe to unlock download button,download button for blogger

    Subscribe To Unlock Download Link Script कैसे काम करता है ?

    यह Subscribe To Unlock Download Link script कुछ इस तरह काम करता है की जब इसे आप अपने blogger post में use करते हैं तो user आपके द्वारा दिया गया फाइल तभी डाउनलोड कर पाता है जब वह आपके YouTube Channel को subscribe करता है |

    तो इसके काम करने का तरीका यही है , अगर आप कोई ऐसी post लिख रहे हो जिसमें आप कोई फाइल user को डाउनलोड करवाना चाहते हैं तो आप इस script का use कर सकते हैं , जिससे की user आपके YouTube Channel को subscribe करता है उसके बाद ही आपके फाइल को वह डाउनलोड कर पाता है |

    Download (Subscribe To Unlock Download Link Script)


    इस script में हमें कुछ editing भी करना होता है तभी यह script आपका काम कर पायेगा तो आइये जानते हैं इसमें हम क्या एडिट करेंगे ---------

    Editing (Subscribe To Unlock Download Link Script)

    यदि आपने अभी तक इस script को डाउनलोड नहीं किया है तो सबसे पहले डाउनलोड करें जिसका लिंक ऊपर दिया गया है |

    🔴अब आप laptop/mobile जो भी use कर रहे हैं तो उसमें आप कोड को एडिट करने के लिए जिस भी software/app का use करते हैं उसमें इस script को open करें , जो आपने ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड किया है |

    1. अब आपको इसमें सबसे पहला word ढूँढना है - download file link और इसको ढूंढने के बाद इससे आपको अपने फाइल के डाउनलोड लिंक से replace कर देना है यानि की download file link को डिलीट कर इसके जगह अपने फाइल का डाउनलोड लिंक लगा दें |

    नोट :-- यदि आपको किसी भी फाइल का डाउनलोड लिंक बनाना नहीं आता है तो आप नीचे दिए गए लिंक को open कर post को पढ़ें उसमें सारा details इसके बारे में दिया गया है |


    2. अब आप दूसरा word इसमें ढूंढे - youtube channel link और इसको ढूंढने के बाद इससे आपको अपने channel के लिंक से replace कर देना है यानी की youtube channel link को डिलीट कर इसके जगह आर अपना youtube channel का लिंक लगा दें |

    अब आपको इसमें कुछ भी छेड़खानी नहीं करनी है , इस script में editing का कार्य ख़त्म हो चूका है , अब इसका हम कैसे इस्तेमाल करेंगे आइये नीचे जानते हैं ---------

    Subscribe To Unlock Download Link Script को अपने Blogger post में कैसे लगाये ?

    सबसे पहले तो आप script को डाउनलोड कर उसमें editing का कार्य पूरा कर लें , जिसके बारे में ऊपर बताया गया है --------

    1. अब अपने blogger account में जाकर नए post/page create करें या पहले से publish post/page को open करें जिसमें आप इस script को लगाना चाहते हैं |

    2. अब post/page में जहाँ भी आपको इस script को लगाना है , वहां पर कुछ भी 1234 या aaaa लिख दें ताकि ढूंढने में आसानी हो जाए |

    3. अब आपको ऊपर में बायीं ओर पेंसिल का चिन्ह दिखेगा , उस पर क्लिक कर HTML View को चुने |
    subscribe to unlock download link for blogger,subscribe and unlock download link html,subscribe to unlock download button,download button for blogger

    4. अब ऊपर दी गयी search करने वाली icon पर क्लीक कर 1234 या aaaa लिखे जो आपने 2nd स्टेप में लिखा था और उसके बाद enter दबाये |

    subscribe to unlock download link for blogger,subscribe and unlock download link html,subscribe to unlock download button,download button for blogger

    इतना करते ही ये लिखा गया word highlight हो जाएगा |

    5. अब  आप इस word से script को replace कर दें यानी की आपने जो भी लिखा था जो की highlight हो रहा है, उसको डिलीट कर अपने एडिट किया हुआ script को paste कर दें |

    6. इसके बाद अपने post/page को publish/update कर दें |

    इस तरह से आपके post के अन्दर Subscribe To Unlock Download Link script लग चूका है , जिसे आप open कर देख सकते हैं की काम कर रहा है या नहीं |


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं कोई भी समस्या होने पर आप हमसे कमेंट में प्रश्न पूछ सकते हैं , जिसका reply हम आपको जरुर देंगे |

    इस जानकारी को शेयर जरुर करें ताकि दुसरे blogger को भी हेल्प मिल सके |

    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad