Bihar Post Matric Scholarship Payment List जारी | 2019-20,2020-21,2021-22 Session Students | जल्द देखे

Top Post Ad

यहाँ आपलोगों को हम इस post में Bihar Post Matric Scholarship Payment list के बारे में बतलाने वाले हैं की आप अपना नाम कैसे इस Payment List में देख सकते हैं साथ ही साथ अगर आपका इस Payment List में नाम नहीं है तो क्या करें , इन्ही से जुडी तमाम जानकारियां जो आपको जाननी चाहिए |

तो यदि आपने भी यह scholarship भरा है / आपके दोस्त/भाई-बहन कोई भी भरे हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है एवं इस जानकारी को शेयर जरुर करें ताकि दुसरे students को भी हेल्प मिल सके , तो आइये जानते हैं 👇👇

हमारे YouTube Channel पर subscribe कर प्लीज 1000 subscriber का सपोर्ट दें

Bihar Post Matric Scholarship Payment List,Bihar Post Matric Scholarship Payment List 2022,Post Matric Scholarship Payment List,Bihar Post Matric,pms

Bihar Post Matric Scholarship (2019-20,2020-21,2021-22 Session)

Post Name Bihar Post Matric Scholarship Payment List जारी | 2019-20,2020-21,2021-22 Session Students | जल्द देखे
Category Bihar Board
Scholarship amount ₹Different-Different/-
Start Date 18 August 2021
Last Date 31 December 2021
Registered User Login(BC/EBC) Click here
Registered User Login(SC/ST) Click here
List Finalize Students Click here
Check Payment List Click here
Check Your Application Status Click here
Official Website PMS

Bihar Post Matric Scholarship Payment List क्या है ?

आपको हम बताते चले की यह Bihar Post Matric Scholarship तीन सेशन के students को scholarship देने के लिए open हुआ था , जो 2019-20,2020-21,2021-22 इस प्रकार हैं तो इन्ही में जो students इस scholarship को submit किये थे तो उनका अब application verify हो रहा है और जिन-जिन students का पूरी तरह से application verify हो चूका है , उनका ही नाम इस scholarship payment list में आ रहा है |

इस scholarship payment list में आप अपना नाम देख सखते हैं , साथ ही आपके द्वारा गलत/सही जो भी भरे हो वो दिखाई देगा , अगर आपका नाम इस payment list में है तो आपको कितना पैसा मिलेगा वो भी जानकारी आपको यहाँ से प्राप्त होगा |

तो आइये जानते हैं की हम अपना नाम इस scholarship पेमेंट लिस्ट में कैसे देख सकते हैं 👇

Bihar Post Matric Scholarship Payment List में अपना नाम कैसे देखे ?

1. सबसे पहले आप check payment list पर क्लिक करें |

2. अब अपना Academic year चुने |

नोट :-- यदि आपने इस scholarship में 2019-20,2020-21,2021-22 तीनों का या फिर दो का आवेदन कर दिया है तो आप academic year में बारी-बारी से सभी सेशन को सेलेक्ट कर अपना application का status देखे |

3. अब अपना Home District यानि की जिला चुने |

4. अब अपना Category यानी की जाती चुने |

5. अब Institution Name में अपने college/school का नाम चुने , जिसका नाम आपने इस scholarship में डाला है |

नोट :-- यदि आपने एक से ज्यादा यानि की दो / तीन scholarship का आवेदन इसमें किया है और सभी में या एक,दो में आपका college/school का नाम भिन्न-भिन्न है तो आप बारी-बारी से उस सेशन और उस college के नाम को सेलेक्ट कर अपना status देखे |

महत्वपूर्ण नोट :-- स्टेप 5 तक करने के बाद यदि आप  Search  के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने उस school/college के उन सभी students का list आ जायेगा , जिनका नाम इस payment list में आ चूका है , आप उसमें अपना नाम ढूंढ सकते हैं |

यदि आप अपना नाम ढूँढना नहीं चाहते हैं तो आप स्टेप 6 को भी फॉलो करें |

6. स्टेप 5 तक सारा details डालने के बाद , अब आप अपना application id डालें |

नोट :-- याद रखे सभी students का सभी सेशन में उनका application id अलग-अलग है | यदि आपको अपना application id ज्ञात नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक को open कर अपना application id ज्ञात कर सकते हैं |

7. अब  Search  के बटन पर क्लिक करें |

इतना करते ही अगर आपका नाम आपके द्वारा डाले गए सेशन में होगा तो आ जायेगा , यदि नहीं होगा तो No Record Found लिखा आएगा | इसी तरह आप बारी-बारी सभी सेशन को डालकर देख सकते हैं की आपका नाम इस payment list में है या नहीं |

Bihar Post Matric Scholarship Payment List में यदि आपका नाम नहीं है तो क्या करें ?

आपका इस Bihar Post Matric Scholarship Payment List में नाम ना होने के कई कारन हो सकते हैं , आइये जानते हैं ------------

  1. हो सकता है की अभी तक आपका आवेदन पूरी तरह से verified नहीं हुआ हो , इसलिए wait करें क्युकी पूरी तरह से verified application को ही इस Bihar Post Matric Scholarship Payment List में जोड़ा जा रहा है |

    Must Read :-- Bihar Post Matric Scholarship Check Status(Verified or Not)


  2. हो सकता है की आपका आवेदन में किसी गड़बड़ी पाए जाने के कारन आपका आवेदन rejected कर दिया गया हो और अभी तक आपने उसका सुधार कर update नहीं किया हो , जिसके कारन आपका आवेदन आगे verify होने के लिए नहीं पहुँच पाया हो |

    Must Read :-- Bihar Post Matric Scholarship Check Application Rejected or Not

  3. हो सकता है की आपने इस scholarship में रजिस्ट्रेशन करवाया हो लेकिन लॉग इन करके आपने अपना scholarship के लिए आवेदन नहीं किया हो / आवेदन को final submit नहीं किया हो |

    अगर आपने final submit नहीं किया है तो अब आपका कुछ नहीं हो सकता क्युकी अब final submit हो ही नहीं रहा है लेकिन अगर आगे कोई भी update आता है तो हम आपको यहाँ सूचित कर देंगे |
यही कुछ कारन है , आप सभी कारन को जरुर check करें यदि आपका नाम अभी तक इस payment list में नहीं आया है तो , लिंक सामने दिया हुआ है |


निष्कर्ष

यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं एवं कोई भी प्रश्न हो तो आप हमने कमेंट में पूछ सकते हैं |

इस जानकारी को सभी जगह शेयर जरुर करें ताकि दुसरे students को भी help मिल सके |

Bottom Post Ad

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.