यहाँ आपलोगों को हम इस Post में बतलाने वाले हैं की
आप कैसे अपने Blog Post के लिए Unique & SEO Friendly Article लिख सकते
हैं
| जब भी हमें अपने post को गूगल में रैंक कराने की बात आती है / अपने
वेबसाइट को AdSense का approval दिलाने की बात आती है तो उस समय एक बात यह
कॉमन जरुर रहता है की आप अपने वेबसाइट पर Unique article डालिए |
तो यहाँ हम इन्ही बातों को जानेंगे एवं समझेंगे की आखिर
Unique article होता क्या है , Unique article हम कैसे लिख सकते हैं
इत्यादि | तो इस post को पूरा अवश्य पढ़ें 👇👇
Unique Article होता क्या है ?
जब भी आप गूगल पर किसी Question को search करते हैं तो
गूगल आपको 1st पेज पर उन्ही 10 वेबसाइट को दिखाता है जिनका content unique
& high होता है
, वैसे तो वेबसाइट रैंकिंग डोमेन के age पर भी निर्भर करता है की आपका डोमेन
कितना पुराना है लेकिन इससे ज्यादा आपका content पर निर्भर करता है |
जब आप अपने
आर्टिकल में किसी टॉपिक से संबंधित सारा प्रश्न का हल बताते हैं साथ ही
वो हल वाकई में सही और काम वाला होता है और User उस
post से संतुष्ट हो जाता है तो
ऐसे post ही Unique & High कहलाते हैं |
Guide (How to Write Unique & High Quality Article)
यहाँ हम आपको नीचे स्टेप by स्टेप Heading देकर आपको समझाने वाले हैं की आप कैसे
Unique & High Quality आर्टिकल लिख सकते हैं , आइये जानते हैं --------------
किसी Topic पर आर्टिकल कैसे लिखा जाता है , समझे
बहुत सारे Blogger के मन में यह बात चल रहा होता है की वो जिस टॉपिक पर आर्टिकल
लिखना चाहता है , उस पर तो गूगल पर already बहुत सारे वेबसाइट लिख चुके हैं , तो
हम क्या करें |
देखिये इसमें सबसे पहले तो आपको जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है उसको
गूगल पर Search करें , और Top 10 वेबसाइट जो की 1st पेज पर गूगल
आपको दिखाता है , उसको open कर Analysis करे की इनके
post में क्या-क्या Default है और
यदि Default नहीं है तो इस टॉपिक से संबंधित और कौन-कौन से प्रश्नों का जवाब
इन्होने नहीं दिया है
, इन सारी बातों को आप नोट कर लें |
इसी तरह आपको 10 वेबसाइट को Analysis कर लेना है , फिर उसके बाद एक बात पर और
ध्यान देना है की आप जैसे ही कुछ भी टॉपिक को गूगल पर Search करते हैं ,
नीचे में आपको Related Searches का बॉक्स दीखता है जिसमें
उसी टॉपिक से संबंधित कुछ प्रश्न जैसे keywords होते हैं तो उनको भी आप
नोट कर लें |
और फिर आप उसी टॉपिक को अपने Blogger में लिखे , जिसमें की
कोई Default ना हो ,
सारे प्रश्नों का जवाब जो उस टॉपिक से संबंधित आता होगा , उसका जवाब दें
एवं गूगल में आपको जो Related Searches के बॉक्स में जो प्रश्न दिखा था , उसको भी
आप अपने post में cover करें , इस तरह से जवाब लिखना है की जो भी User आये
वो आपके Post से Satisfied हो जाए और उसको फिर किसी दुसरे Post में ना
जाना पड़े |
इस तरह से आपको post लिखना है जिससे की
आपका Post Unique & High Quality का हो जाएगा , साथ ही साथ आपका
Post रैंक भी करेगा एवं AdSense का approval नहीं मिला हुआ है तो
वो भी जल्द ही मिल जाएगा |
अपने post में हेडिंग , सबहेडिंग इत्यादि लगाये
जब आप अपना post लिखना चालु करें तो उसमें
आप मुख्य keywords को Major heading , Heading , Sub-heading इत्यादि बना
दें
जिससे की जो user आये तो उसको पता चलता रहे की आगे किस-किस main topic से संबंधित
आप प्रश्नों का जवाब दे रहे हैं |
अपने post में words को सुन्दर रूप में सजावट दें
अपना post लिखते समय जो आप answers बता रहे है यानी की Paragraph के रूप में तो
उसमें
कुछ-कुछ मुख्य शब्द को bold, italic, underline, colourful जरुर
करें
, इससे आपका post भी सुन्दर दिखने लगता है और user भी attract होते हैं |
अपने post में यूनिक फोटो का इस्तेमाल करें
आप अपने Post में Thumbnail लगाने के लिए अपने लैपटॉप में
Paint / Photoshop प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं या
मोबाइल में Pixellab app का इस्तेमाल कर सकते हैं | इनकी सहायता से आप
अपना यूनिक thumbnail बना सकते हैं |
आपको कभी भी किसी दुसरे वेबसाइट से फोटो डाउनलोड कर नहीं लगाना है / गूगल से
डायरेक्ट डाउनलोड कर नहीं लगाना है क्युकी ये images copyright वाली होती
है |
इसके जगह पर आप ऑनलाइन
Pixabay
/
Pexels
वेबसाइट
का उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपको copyright free images मिलते हैं या
गूगल से आप छोटे-छोटे मैटेरियल्स को डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी सहायता से आप एक
thumbnail बना सके |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमने नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
एवं इस जानकारी को शेयर जरुर करें ताकि दुसरे blogger को भी हेल्प मिल सके
|
इस post में दिए गए सारे नियम को यदि आप फॉलो करते हैं तो आपका
Post 100% Unique & High Quality का हो जाएगा , जिससे आपका
Post गूगल में रैंक भी करेगा एवं AdSense का approval भी जल्द
मिलेगा |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.