यहाँ आपलोगों को हम इस post में 12th Pass 2021 E-Kalyan Scholarship के 1st Payment list के बारे में बतलाने वाले हैं की आप अपना नाम कैसे इस 1st Payment List में देख सकते हैं साथ ही साथ अगर आपका इस 1st Payment List में नाम नहीं है तो क्या करें , इन्ही से जुडी तमाम जानकारियां जो आपको जाननी चाहिए |
तो यदि आपने भी यह scholarship भरा है / आपके दोस्त/भाई-बहन कोई भी भरे हैं तो
आपके लिए यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है एवं इस जानकारी को शेयर जरुर करें ताकि
दुसरे students को भी हेल्प मिल सके , तो आइये जानते हैं 👇👇
Must Read :-- 12th Pass 2021 E-Kalyan Scholarship | How to Get User id &
Password | How to Submit Final Application
Bihar Board 12th Pass 2021 E-Kalyan Scholarship
Post Name | Bihar Board 12th Pass 2021 E-Kalyan Scholarship | 1st Payment List जारी हो गया | जल्द देखें |
Category | Bihar Board |
Scholarship amount | ₹10000/- |
12th Pass 2021 E-Kalyan Scholarship Login Started | Get User id & Password | Submit Your Application | Click here |
Bihar Board Inter Pass 2021 E-Kalyan Scholarship New Update || ₹10000/- Per Girls || Check Application Status | Click here |
Bihar Board 12th Pass 2021 E-Kalyan Scholarship Mismatch Rejected List || सभी Students ये काम जरुर कर ले | Click here |
Check 1st Payment List | Click here |
Check 2nd,3rd,4th&5th Payment List | Click here |
Check Application Status | Click here |
Official Website | MedhaSoft |
Bihar Board 12th Pass 2021 E-Kalyan Scholarship में जारी किया गया 1st Payment List क्या है ?
आपको हम बताते चले की जिन-जिन छात्राओं ने
इस Bihar Board 12th Pass 2021 E-Kalyan Scholarship में अपना आवेदन Final
Submit कर दिया है
, उन्ही का नाम अब इस 1st Payment List में जुटता चला जा रहा है और उन्ही का यह
list है |
इस list से आप confirm हो जायेंगे की हमारा नाम यदि इस payment list में आ चूका
है तो आपका पैसा भी जल्द ही आना चालू हो जाएगा यानि की अब आपके खाते में पैसा
आने से कोई नहीं रोक सकता |
Bihar Board 12th Pass 2021 E-Kalyan Scholarship के 1st Payment List में अपना नाम कैसे देखे ?
- सबसे पहले आप
Check payment list
पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने जो स्क्रीन पर दिखेगा , उसमें आप दो तरीके से अपना नाम देख सकते हैं की मेरा नाम इस 1st Payment list में है या नहीं |
आइये पहला विधि जाने :---------------
1. आप अपना District , College , Category(जाती) , Gender, List NO. चुने |
2. उसके बाद
Search
के बटन पर क्लिक करें |
इतना करते ही आपके school/college से जितने छात्राओं ने अपना आवेदन final
submit कर दिया होगा , और उसमें से जिन-जिन का नाम 1st payment के लिए चुना गया
होगा , उन सभी का नाम आपको दिखने लगेगा , इसमें आप अपना नाम ढूंढ लें |
नोट 1 :--
यदि कोई ऐसे students हैं जो अपना आवेदन final submit कर दिए हैं लेकिन
उनका नाम इस 1st payment list में नहीं है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है
, आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से 2nd,3rd,4th payment list में भी अपना नाम check करें |
नोट 2 :--
यदि आपका payment list में आपका कुछ भी डाटा गलत है तो आप [email protected]
पर अपनी समस्या लिखकर और उसके साथ अपना 10th certificate, Aadhar ,
Passbook का PDF email में attach करके भेज दें |
Must Read :-- 12th Pass 2021 E-Kalyan Scholarship | How to Get User id &
Password | How to Submit Final Application
आइये दूसरा विधि जाने :---------------
1. आप सबसे पहले ऊपर दी गयी पहली विधि में बताये अनुसार दिए गए सारे ऑप्शन को fill कर लें |
2. अब आप अपना
registration number डालें |
3. अब
View के
बटन पर क्लिक करें |
इतना करते ही अगर आपका नाम इस 1st Payment List में होगा तो आपके सामने आपका
बायोडाटा एक बॉक्स में दिखने लगेगा , यदि नहीं होगा तो फिर आपको No record
found लिखा हुआ दिखाई देगा |
नोट 1 :-- यदि कोई ऐसे students हैं जो अपना आवेदन final submit कर दिए हैं लेकिन
उनका नाम इस 1st payment list में नहीं है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं
है , आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से 2nd,3rd,4th payment list में भी अपना नाम check करें |
नोट 2 :-- यदि आपका payment list में आपका कुछ भी डाटा गलत है तो आप [email protected] पर अपनी समस्या लिखकर और उसके साथ अपना 10th certificate, Aadhar
, Passbook का PDF email में attach करके भेज दें |
Bihar Board 12th Pass 2021 E-Kalyan Scholarship के 1st Payment list में यदि नाम ना हो तो क्या करें ?
आपका नाम इस 1st Payment list में ना होने के कुछ कारन हो सकते हैं , आइये
जानते हैं क्या-क्या
1. हो सकता है की आपका नाम जारी किये गए 2nd,3rd/4th payment list में आ गया हो |
2. यदि
आपका application verified है और आपने अपना application का final submit भी
कर दिया है
तो आपको घबराना नहीं है , आपका डाटा जल्द ही इस 1st payment list में जोड़ दिया
जाएगा | जैसे-जैसे students अपना application final submit कर रहे हैं
वैसे-वैसे आपका डाटा धीरे-धीरे इस payment list में जुटता जा रहा है |
2. यदि
आपका application verified है और आपने अपना application का final submit
नहीं किया है तो
अपना application का final submit करें , नीचे लिंक पर क्लिक कर आप इसके बारे
में विस्तार से जान सकते हैं |
Must Read :-- 12th Pass 2021 E-Kalyan Scholarship | How to Get User id &
Password | How to Submit Final Application
3. यदि आपका application verified नहीं हुआ है तो आप wait करें ,
verified होने के बाद user id और password की मदद से लॉग इन करके अपना
application को final submit करें , फिर कुछ दिन बाद आपका नाम भी इस payment
list में आ जायेगा |
4. यदि आपका payment list में आपका कुछ भी डाटा गलत है तो आप
[email protected]
पर अपनी समस्या लिखकर और उसके साथ
अपना 10th certificate, Aadhar , Passbook का PDF email में
attach करके भेज दें |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर
बताएं एवं कोई भी प्रश्न हो तो आप हमने कमेंट में पूछ सकते हैं |
इस जानकारी को सभी जगह शेयर जरुर करें ताकि दुसरे students को भी help
मिल सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.