यहाँ आपलोगों को हम यह बतलाने वाले हैं की आप कैसे Valuable Inventory : Template Page समस्या को Google AdSense से हटा सकते हैं | जब भी एक
ब्लॉगर अपने blog को Google AdSense के लिए apply करता है तो
उसमें अगर कोई कमी रहता है तो आपको Google AdSense की तरफ से उसका कारन
बताकर रिजेक्ट कर दिया जाता है और उसी में से एक कारन ये है , जिसके बारे में हम
इस post में चर्चा करने वाले हैं |
इसलिए अगर आप भी इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो आप इस post को ध्यानपूर्वक
पूरा अवश्य पढ़े तभी आपको इसका कारन पता चल पायेगा और इसका समाधान मिल पायेगा , तो
चलिए पढ़ते हैं 👇👇
Must Read :-- Fix Valuable Inventory : Template Page Problem 2023
Valuable Inventory : Template Page
आइये सबसे पहले हम इस समस्या के आने का कारन जानते हैं , फिर उसके बाद इसका हल
जानेंगे क्युकी जब तक हमें किसी समस्या के आने का कारन नहीं पता होगा तब तक हम
उसका हल जानकर भी कुछ नहीं कर पायेंगे क्युकी वो समस्या दूसरी बार भी आ सकता है
|
इसलिए आप पहले कारणों को जाने और समझे ---------
Google AdSense में Valuable Inventory : Template Page की समस्या आने का कारण क्या है ?
जैसे ही आपके Email पर AdSense की तरफ से रिजेक्शन का मैसेज आता है तो उसके बाद
आप जब अपना AdSense account open कर देखते हैं तो वही पर Google AdSense खुद
आपको कारन दिया हुआ रहता है की इन कारणों से आपको Google AdSense का approval
नहीं दिया जा सका |
आइये जानते हैं उन कारणों को -----------
We've found some policy violations on your site which means your site isn't ready to show AdSense ads.
1. Valuable Inventory : Template Page
Fore more information, please review the following resources:
इन सभी पर जब आप क्लिक कर देखेंगे तो आपको इनमें बहुत सारा कारन देखने को मिलेगा
, जिसमें से आपका साईट पर अगर कोई भी गलती दीखता है तो आपको Valuable
Inventory : Template Page का प्रॉब्लम देखने को मिलता है , आइये जानते हैं
क्या-क्या -----------
1. Policy tips for creating high quality sites (part 1)
🔴Don't create multiple pages or sites with duplicate content
इसका मतलब यह है की आपके sites पर ऐसे बहुत सारे pages हैं जो की एक ही चीज का
copy हैं यानी की एक ही पेज का multiple page बहुत सारे हैं / इसके अलावा आपके
sites पर duplicate content मौजूद है यानी की आपके sites के post/page में ऐसे
आर्टिकल मौजूद हैं जो की पहले से किसी अन्य के वेबसाइट पर मौजूद हैं |
या इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है की आप जो content लिख रहे हैं वो पहले से
already दुसरे sites के content से मिलता जुलता हो इसलिए यह समस्या आता है |
Must Read :--
Best 5 Blogger Template for AdSense Approval 2022
🔴Provide content that gives users a reason to visit, and return, to your
site
इसका मतलब यह है की आपके साईट पर मौजूद content इतना बढ़िया नहीं है की कोई user
आपके साईट पर आये या एक बार आया तो उसे दुबारा आने का कारन मिल सके |
2. Policy tips for creating high quality sites (part 2)
🔴Pages should provide originality and added value
इसका मतलब यह है की आपके sites पर मौजूद pages user को originality या value
provide नहीं करा पा रहे हैं यानी की आपके pages बढ़िया नहीं है |
🔴Strive for well-organized and information-rich content
आपके sites पर मौजूद content उतने बढ़िया नहीं हैं , लिखने का शैली उतना अच्छा
नहीं है , जिसके कारन आपको यह समस्या आता है |
3. Webmaster quality guidelines
इसमें आपको बहुत कुछ समस्या देखने को मिलती है जैसे आइये हम कुछ समस्याओं को नीचे
जानते हैं --------
>> आपका sites / sites का pages/post गूगल में index नहीं होता है जिसके
कारन user / google को आपका sites का post/pages नहीं मिल पाता है |
>> आपके sites पर आटोमेटिक generate content मौजूद होते है / आपका
post/pages में बहुत कम content होता है |
>> आपके post/pages में कुछ ऐसे लिंक लगाये हुए रहते हैं जो की dead होते
हैं यानी की उस पर कोई जाता है तो वहां उस लिंक में कुछ नहीं रहता है | या आपने
बताया की इस लिंक पर क्लिक कर आप इससे संबंधित post पर जायेंगे लेकिन user जब
क्लिक करता है तो वह कोई और ही pages पर चला जाता है |
तो इस तरह से आपके sites पर dead link / doorway pages हो सकते हैं |
4. AdSense Program Policies
इसमें आपको वैसे ज्यादा तो कुछ नहीं है जब तक की आपको Google AdSense का approval
नहीं मिल जाता है लेकिन हाँ , आपको अपने sites पर ज्यादा ट्रैफिक गूगल से ही लाना
है क्युकी बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो अपने सोशल मीडिया पर अपना लिंक शेयर कर
वहां से ज्यादा मात्रा में ट्रैफिक लाते हैं |
Must Read :-- Fix Valuable Inventory : Template Page Problem 2023
Google AdSense से Valuable Inventory : Template Page की समस्या को हम कैसे हटाये ?
आइये यहाँ हम एक-एक करके जानेंगे की इस समस्या को हम कैसे हटा सकते हैं
------------
1. Policy tips for creating high quality sites (part 1)
🟢Don't create multiple pages or sites with duplicate content
आपको अपने sites पर एक तरह के एक ही pages बनाना है , अगर पहले से एक ही तरह के
multiple pages बनाये जा चुके हैं तो उन्हें डिलीट कर दे |
साथ ही आपको अपने sites पर किसी अन्य के sites से आर्टिकल copy कर paste नहीं
करना है , बल्कि खुद से थोडा हटके दूसरों से अलग लिखना है |
🟢Provide content that gives users a reason to visit, and return, to your
site
आपको अपने sites पर कुछ इस तरह से बढ़िया content लिखना है की जो भी user आपके
साईट पर आये , उसको यह लगे की आपका content वाकई अच्छा था और helpful था और वह
दुबारा आपके साईट पर विजिट कर सके |
👉For More Information About policy tips for creating high quality
sites (part 1) -
Click here
2. Policy tips for creating high quality sites (part 2)
🟢Pages should provide originality and added value
आपको अपने sites पर ऐसा content लिखना है की उसमें जो सवाल से संबंधित आप हल
बता रहे हैं , वह वाकई सही और सटीक होना चाहिए , जिससे की आपका content में
originality दिख सके और उस content को वैल्यू मिल सके |
🟢Strive for well-organized and information-rich content
आप जो भी content अपने sites पर लिख रहे हैं , उसको थोडा design के साथ लिखे
ताकि user को आपका post अच्छा दिख सके , जैसे की text को बोल्ड करें / heading
/ subheading बनाये / रंगीन करें जिससे की आपका post सुन्दर दिखने लगे |
साथ ही अपना post ऐसा लिखे की वह वाकई लगे की हाँ इसमें जानकारी जो दी गई है
बढ़िया है और बड़ा लिखे ताकि थोडा user भी ज्यादा अच्छा से समझ सके |
👉For More Information About policy tips for creating high quality
sites (part 2) -
Click here
👉Must Read :-- Best 5 Blogger Template for AdSense Approval 2022
3. Webmaster quality guidelines
>> आपका sites / sites का pages/post गूगल में index नहीं होता है इसलिए
अपने sites एवं sites के सभी pages/post को Google Search Console में index
जरुर करें |
>> आपके sites पर आटोमेटिक generate content यदि मौजूद है तो आपको उसे
डिलीट कर खुद से लिखना है |
>> आपके post/pages में कुछ ऐसे लिंक लगाये हुए रहते हैं जो की dead होते
हैं यानी की उस पर कोई जाता है तो वहां उस लिंक में कुछ नहीं रहता है | या आपने
बताया की इस लिंक पर क्लिक कर आप इससे संबंधित post पर जायेंगे लेकिन user जब
क्लिक करता है तो वह कोई और ही pages पर चला जाता है |
इसलिए आपको अपने sites से सारे ऐसे लिंक को डिलीट कर देना है या update कर देना
है |
तो इस तरह से आपके sites पर dead link / doorway pages हो सकते हैं |
👉For More Information About webmaster quality guidelines -
Click here
4. AdSense Program Policies
आपको अपने sites पर ज्यादा ट्रैफिक Google से ही लाना है , आपको अपना
sites का लिंक सोशल मंच पर शेयर नहीं करना है |
इसलिए आप अपना post बढ़िया और दुसरे से हटकर लिखना है जिससे की लोग आपके
साईट पर आयेंगे ही |
👉For More Information About AdSense program policies -
Click here
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
एवं इस जानकारी को शेयर जरुर करें ताकि दुसरे भी इस समस्या से उभर पाए |
Must Read :-- Fix Valuable Inventory : Template Page Problem 2023
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.