यहाँ आपलोगों को हम 2 advanced download timer script देने वाले हैं साथ ही साथ हम यह भी बताएँगे की आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं क्युकी इन script को डाउनलोड करने के बाद इनमें हमें कुछ हल्का सा editing करना होता है तभी हमारा यह download timer सही तरीके से काम कर पाता है |
हम अपने post के माध्यम से user को Video, Image, PDF, Documents इत्यादि डाउनलोड
के माध्यम से देते है लेकिन वही files अगर हम user को
download timer के माध्यम से देते हैं तो user को उतना देरी तक रुकना पड़ता
है जितना समय का आपने timer लगाया है तो आइये जानते हैं विस्तारपूर्वक इनके बारे
में 👇👇
Must Read :-- Subscribe To Unlock Download Link Script For Blogger
यहाँ दी गयी दोनों Download Timer script के काम करने की विधि को जाने
यहाँ हम आपको नीचे एक download button देंगे जिसके माध्यम से
आप Download Timer Script को डाउनलोड कर सकते हैं , इस डाउनलोड
फाइल में आपको 2 download timer का script मिलेगा , इनमें से
पहला और दूसरा Download Timer किस तरह काम करेगा आइये जानते
हैं ----------
1st Download Timer
इस पहले download timer का जब आप किसी post/page में प्रयोग करेंगे तो आपका वह
post/page जैसे ही कोई open करता है तो Download Timer आटोमेटिक
चालू हो जाता है, और 15 सेकंड होने के बाद क्युकी इसमें पहले से 15सेकंड
का timer लगा हुआ है , वहां पर एक डाउनलोड का बटन आ जाएगा जिसपर क्लिक कर
कोई भी user आपके फाइल को डाउनलोड कर सकता है |
2nd Download Timer
इस दुसरे Download Timer का जब आप किसी post/page में प्रयोग करेंगे तो आपका
वह post/page जैसे ही जोई open करता है तो Download Timer आटोमेटिक चालू हो जाता है , और 15 सेकंड होने के बाद क्युकी इसमें पहले से 15सेकंड का timer
लगा हुआ है, आपके download link पर आटोमेटिक redirect यानी की चला
जाता है , यानी की आपके द्वारा दिया गया फाइल डाउनलोड हो जाता है |
तो friends , आइये आगे जानते हैं की इनका प्रयोग हम कैसे कर सकते हैं |
Must Read :-- Subscribe To Unlock Download Link Script For Blogger
Advanced 2 Download Timer Script Download From Here
नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद 20 second का wait करें ,
इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक कर फाइल डाउनलोड कर ले ,फाइल में आपको
दोनों Download Timer का Script दिया हुआ है |
How To Edit 1st & 2nd Download Timer Script
सबसे पहले आइये
1st Download Timer Script को एडिट करना जानते हैं , उसके बाद
2nd Download Timer Script को एडिट करना जानेंगे ----------
1st Download Timer Script
⏩आपको 1st Download Timer Script में दो जगह 15 लिखा हुआ मिलेगा ,
वो आपका timer है यानी की आपका जितना मन है की हम अपने user को 20 second , 30
second इत्यादि रोके तो उतना आपको दोनों जगह 15 के स्थान पर लिख देना है |
यानी की मान लीजिये की मुझे user को 20 second रोकना है तो
मैं दोनों जगह 15 के स्थान पर 20 लिख दूंगा यानी की
15 को डिलीट कर 20 लिख दें |
⏩अब आप Your Download Link को ढूंढे और उसके
जगह पर अपना फाइल का डाउनलोड लिंक लगा दें यानी की
Your Download Link को डिलीट कर इसके जगह पर अपने फाइल का जो भी
आप user को देना चाहते हैं उसका download link लगा दें |
🔴अगर आप नहीं जानते की किसी भी फाइल का हम डाउनलोड लिंक कैसे बना सकते हैं
तो उस पर मैंने पहले से post लिखा हुआ है , पढने के लिए
यहाँ क्लिक करें
|
⏩अब इतना करने के बाद
आपको download script में कोई भी छेड़खानी नहीं करनी है , अब उसका प्रयोग
हम blogger में कैसे करेंगे , नीचे जानिये |
2nd Download Timer Script
⏩आपको 2nd Download Timer Script में दो जगह 15 लिखा हुआ मिलेगा , वो
आपका timer है यानी की आपका जितना मन है की हम अपने user को 20 second , 30
second इत्यादि रोके तो उतना आपको दोनों जगह 15 के स्थान पर लिख देना है |
यानी की मान लीजिये की मुझे user को 20 second रोकना है तो
मैं दोनों जगह 15 के स्थान पर 20 लिख दूंगा यानी की
15 को डिलीट कर 20 लिख दें |
⏩अब आप Your Download Link को ढूंढे और उसके
जगह पर अपना फाइल का डाउनलोड लिंक लगा दें यानी की
Your Download Link को डिलीट कर इसके जगह पर अपने फाइल का जो
भी आप user को देना चाहते हैं उसका download link लगा दें |
🔴अगर आप नहीं जानते की किसी भी फाइल का हम डाउनलोड लिंक कैसे बना सकते
हैं तो उस पर मैंने पहले से post लिखा हुआ है , पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
⏩अब इतना करने के बाद
आपको download script में कोई भी छेड़खानी नहीं करनी है , अब उसका
प्रयोग हम blogger में कैसे करेंगे , नीचे जानिये |
Must Read :-- Subscribe To Unlock Download Link Script For Blogger
How to Use Edit Download Timer Script in Blogger
जैसा की हमनें शुरुआत में ही
दोनों Download Timer Script का कार्य विधि बताया की ये कैसे काम
करते हैं तो उस तरीके से
अगर आप Download Timer Script को अपने post में लगाते हैं तो जब भी
कोई user उस post पर कुछ पढने भी आएगा तो
आटोमेटिक Download Timer Script चालू हो जाएगा , जिससे
user बिना इन्तजार किये आपका फाइल डाउनलोड कर लेगा , तो आइये जानते हैं
की इसका हम किस तरह प्रयोग कर सकते हैं --------
1. सबसे पहले आप blogger account मे जाए |
2. अब एक नया पेज create करें |
नोट :-- इस पेज में कुछ भी title दे जो आप फाइल डाउनलोड करवाना चाहते हैं उसी से संबंधित , फिर उसके बाद
नीचे आप बायीं ओर ऊपर में देखेंगे तो पेंसिल का चिन्ह दिखेगा उस पर क्लिक कर HTML View में जाए , और यहाँ अगर पहले से कुछ भी है तो डिलीट कर दे |
>> फिर उसके बाद
आपको 1st या 2nd में से जो भी Download Timer Script पसंद है ,
उसको आप एडिटिंग कर ले जैसा हमने ऊपर बताया है और फिर उस
एडिट Download Timer Script को पूरा सेलेक्ट कर copy कर ले और
यहाँ paste कर दे |
>> इतना करने के बाद इस पेज को Publish कर दें |
3. अब आपको जिस post में Download Timer लगाना है वहां पर जाए और
Download File लिखकर
उस Text को उस पेज के लिंक से कनेक्ट कर दे जिस पेज में
आपने Download Timer Script लगाया हुआ है |
4. अब अपने post को publish / update कर दे |
इस तरह से आपका काम हो गया |
✔️अब जैसे ही कोई user आपका post पर आएगा तो वह पढ़ेगा , देखेगा और
अगर वह फाइल डाउनलोड करना चाहेगा तो Download File पर क्लिक करेगा और
जैसे ही क्लिक करेगा , वह आपके उस पेज पर चला जाएगा जहाँ
आपका Download Timer Script लगा हुआ है , और उल्टा गिनती चालू हो जाएगा
और timer ख़त्म होने के बाद वह फाइल डाउनलोड कर पायेगा |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर
बताये और आपको कोई भी
समस्या हो रही है तो आप इस post को दुबारा जरुर पढ़े तभी आपको अच्छी तरह
से समझ में आएगा |
इस post को शेयर जरुर करें ताकि दुसरे blogger को भी मदद मिल सके |
Must Read :-- Subscribe To Unlock Download Link Script For Blogger
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.