यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे Google Search Console में आने वाली Error को ठीक कर सकते हैं जिसमें एक कारन Submitted URL seems to be a Soft 404 भी है | यह Error जो की Google Search Console में आती है , यह एक
Top Error है | इससे आपकी साईट पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है जो की एक blogger के
लिए बेहद ख़राब है |
इसलिए इस error को fix करना बेहद जरुरी है , यह जितना ज्यादा रहेगा , उतनी आपकी
साईट की रैंकिंग गूगल में गिरता जाएगा , इसलिए आइये जानते हैं की हम इसे कैसे fix
कर सकते हैं 👇👇
Google Search Console में Error क्या होता है ?
जब आप Google Search Console में sidebar में दिए गए Coverage पर क्लिक
करते हैं तो आपको Error ,
Valid with Warning ,
Valid ,
Excluded इत्यादि आपको ऑप्शन
मिलता है , जिसमें Error भी मौजूद होता है |
इसी Error में कोई को कुछ तो कोई को कुछ का कारन से error आता है जिसमें से एक
Submitted URL seems to be a Soft 404 भी एक error का कारन होता है |
इस Submitted URL seems to be a Soft 404 का कारन जितना आपके साईट पर
होगा , उतना आपको दिखेगा | मेरे साईट पर भी 1 error आया था लेकिन मैंने इसको
धीरे-धीरे ख़त्म कर दिया और आज मेरे साईट पर कोई भी error नहीं है , नीचे फोटो
में देखे 👇
यहाँ ऊपर दी गयी फोटो में देख सकते हैं की मेरा जो 1 error आया था , वह अब समाप्त
हो चूका है |
Google Search Console में Submitted URL seems to be a Soft 404 Error क्यों आता है ?
यह Submitted URL seems to be a Soft 404 का error इसलिए Google Search
Console में आता है क्युकी
आपके वेबसाइट के कोई post/page में content इतना कम मात्रा में होता है की
Google को वह post/page 404 जैसा दीखता है , इसलिए Google Search Console में
आपको Submitted URL seems to be a Soft 404 का error देखने को मिलता है |
आप जब Submitted URL seems to be a Soft 404 पर क्लिक करते हैं तो आपको वो
सारे URL देखने को मिल जाते हैं जिसके
कारन आपको Submitted URL seems to be a Soft 404
इसका error आया हुआ है |
Fix Submitted URL seems to be a Soft 404 From Google Search Console
1. सबसे पहले आप अपने Google Search Console में जाएँ |
2. अब आप sidebar में दिए गए Coverage पर क्लिक करें |
3. अब आप नीचे दिए गए
Submitted URL seems to be a Soft 404
पर क्लिक करें |
4. अब आपको यहाँ आपके साईट का सारा URL दिखेगा , जिस-जिस के कारन आपको Submitted
URL seems to be a Soft 404 का error आया है |
नोट :-- अब आप उन सारे URL वाले post/page को आप एडिट करें यानी की कम से कम
उनमें 400-500 words जोड़े और update कर दें , इस तरह से आपको उन सारे URL वाले
post/page को 400-500 words में कर के update कर दें |
5. अब आपको ऊपर में See Details का
ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करें |
6. अब आपको ऊपर में Validate Fix का
ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक कर validation स्टार्ट कर दें |
इस तरह इतना करने पर आपका request Fix Google Search Console के पास चला गया
और कुछ दिन या 1 सप्ताह में आपका यह Error पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकरी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
और अगर आपको इस में और कुछ समस्या आ रही है तो हमें कमेंट जरुर करें ,
हम समाधान जरुर करेंगे |
इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें ताकि उनको भी
इसका लाभ मिल सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.