यहाँ हम आपलोगों को बतलाने वाले हैं की Ads Limit in Google AdSense की समस्या क्या है , यह किन कारणों से आता है , इसे कैसे हम ठीक कर सकते हैं इत्यादि | ये सारी बातों को हम यहाँ बतलाने वाले हैं | ऐसे तो यह प्रॉब्लम सभी को नहीं आता है लेकिन हाँ फिर भी यह समस्या 60-70% नए publisher को जरुर आता है जो Blogger और WordPress उपयोग कर रहे हैं |
यह जानकारी Blogger और WordPress दोनों पर लागू होता है और अगर आपको अभी तह यह समस्या नही आया है तो भी इस post को पढ़ ले ताकि बाद में आपको यह समस्या न आये | इस post में हमने Ads Limit in Google AdSense से संबंधित सारा का सारा डाउट बताया है , तो आइये पढ़ते हैं 👇👇
Ads Limit in Google AdSense
Ads Limit in Google AdSense समस्या क्या है ?
जब आपके साईट पर invalid clicks / invalid traffic आने लगता है या कोई और
भी कारन जो हम नीचे बतलाये हुए हैं तो उसके कारन
Google AdSense हमें Ads Limit का दंड भेजता है |
जी हाँ , ये एक तरह का दंड होता है जो हमें दिया जाता है इसमें लोगों को
बहुत तरह की समस्या आती है जैसे की किसी के वेबसाइट पर तो Google AdSense का ad
आना ही बंद हो जाता है तो किसी को उनके वेबसाइट पर ad सिर्फ सीमित जगह पर ही आता
है |
तो इस तरह से हमारी earning बहुत कम हो जाता है या होता ही नहीं है क्युकी या तो
हमारे साईट पर ad आता ही नहीं है या फिर ad सिर्फ सीमित जगह पर ही आता है |
ये दंड हमें Google AdSense इसलिए भेजता है क्युकी हम कहीं न कहीं
उसके policy को प्रत्यक्ष रूप से या अप्रत्यक्ष रूप से तोड़ते है |
Ads Limit in Google AdSense की समस्या किन कारणों से आता है ?
सबसे पहले हम इसके कारणों की बात करते हैं क्युकी जब तक हमें किसी समस्या का कारन
नहीं पता चलेगा तब तक हम उस समस्या को जड़ से ख़त्म नहीं कर सकते हैं तो आइये जानते
हैं ----------
1. आपके साईट पर invalid traffic आना यानी की आप खुद से या अपने दोस्तों
से अपने साईट पर जाने को कह कर traffic अपने साईट पर ला रहे हों |
इसमें यह भी हो सकता है की आप अपने साईट / साईट के post का लिंक अपने
सोशल मीडिया पर डालते हो जिससे आपके साईट पर अधिकांश ट्रैफिक सिर्फ सोशल
मीडिया / referral से आ रहा हो जो की गलत है |
या फिर आप purchase user / bot द्वारा अपने साईट पर ट्रैफिक ला रहे हो तो
ये सभी तरीके बिलकुल गलत हैं |
2. आपके साईट पर invalid clicks होना यानी की आप खुद से या अपने दोस्तों
से अपने साईट के ad पर क्लिक करवा रहे हों ज्यादा पैसे कमाने के लिए |
या फिर आपके साईट का अधिकांश traffic सोशल मीडिया से आ रहा होगा जो आपके साईट के
ad पर क्लिक कर रहा होगा |
आप Google Analytics में जाकर देख सकते हैं की आपके साईट पर कितना
ट्रैफिक कहाँ-कहाँ से आ रहा है जैसे मैंने नीचे अपना
screenshot दिया हुआ है जिसमें आप देख सकते हैं की मेरा
99% ट्रैफिक organic search से आ रहा है |
3. आपका कोई न चाहने वाला भी आपके साईट पर invalid clicks / traffic भेज
रहा हो |
4. आपका Google AdSense में CTR प्रतिदिन 10% से ऊपर / 15% से ऊपर जा रहा
हो जो की गलत है , ऐसा तब होता है जब कम traffic पर ज्यादा ad पर क्लिक हो रहा हो
|
5. आपके साईट पर कोई ऐसा content publish होना जो की
Google AdSense के policy को तोड़ता हो |
तो यही कुछ कारन होता है जिससे की हमें Ads Limit in Google AdSense की समस्या
आती है |
Ads Limit in Google AdSense समस्या को कैसे हम हटाये ?
जैसा की मैंने ऊपर कारणों को बताया , उन्ही सब को आप दूर करते हैं तो आपका यह
समस्या हट सकता है आइये जानते हैं कैसे ---------
1. आप अपने साईट / साईट के post को
खुद से open कर / अपने दोस्तों / घर वालों के मोबाइल से
open न करवाए |
साथ ही साथ जब आप कोई post लिखते हैं तो उसे publish करने से पहले बगल में
preview के बटन पर क्लिक कर आप देख सकते हैं की मेरा post कैसा दिख रहा है
, बहुत सारे blogger ये काम करते हैं की post को publish कर अपने उसी email से उस
post को open कर लेते हैं तो ये काम आपको नहीं करना है |
इसलिए अपने content को बढ़िया बनाये और organic traffic अपने साईट पर लाये
|
2. आपको अपने साईट के ad पर खुद से / अपने दोस्तों / घर वालों के मोबाइल से क्लिक
नहीं करवाना है क्युकी यह गूगल डिटेक्ट कर लेता है |
आपका जो organic traffic आपके साईट के ad पर क्लिक करेगा सिर्फ यही सही है
इसलिए organic traffic लाने की कोशिश करें |
3. Ads Limit in Google AdSense की समस्या आने के बाद से ही अपने साईट के
सभी ad को हटा दे |
जैसे wordpress में तो आपको plugin मिल जाता है जिसे आप मिनटों में off करवा सकते
हैं लेकिन blogger में ऐसा कोई plugin नहीं मिलता है इसलिए आपको थोडा मेहनत तो
लगेगा लेकिन आप 2-3 दिन में अपने साईट से सभी auto ad और manual ad को हटा दे |
4. ऊपर दिए गए तीसरा नियम को पूरा करने के बाद आपका एक और यह समस्या दूर
हो जाएगा की आपका hater चाह कर भी आपके साईट के ad पर क्लिक नहीं कर
पायेगा | इससे आपका CTR भी सेफ रहेगा |
जैसे ही Ads Limit in Google AdSense की समस्या जाता है आप वापस ad को अपने साईट
पर लगा सकते हैं |
5. आप अपने साईट का लिंक अपने सभी सोशल मीडिया से हटा दे क्युकी ऐसा नियम है की
organic traffic आपके साईट पर 80-90% होना चाहिए और
बाकि के 10% सोशल / referral से आना चाहिए |
6. आप अपने post में ज्यादा नहीं बल्कि कम मात्रा में ही ad लगाये , जैसे
1000 words के post में 2-3 ad सिर्फ |
Ads Limit in Google AdSense समस्या कब हटता है ?
वैसे तो अगर आपने ऊपर दिए गए नियमों का पालन किया तो यह
10 दिन में भी हट जाएगा लेकिन अगर कुछ किया और कुछ नहीं तो यह समस्या जाने
में 15 दिन या 1 महिना का भी समय ले सकता है |
ये आप आर निर्भर है की आप ऊपर दिए गए नियमों का पालन करते हैं या नहीं |
ये समस्या अकसर ज्यादातर लोगों के
AdSense खाते से 15 दिन या 1 महिना में चला जाता है
, इसलिए आप घबराए नहीं आप post डेली डालते रहिये और
नियमों का पालन करते रहिये |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमने नीचे कमेंट box में जरुर बताये और
कोई भी समस्या होने पर आप हमसे कमेंट कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं |
इस जानकारी को शेयर जरुर करें ताकि दुसरे लोग भी इसके बारे में जान सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.