यहाँ हम इस post में आप सबको यह बतलाने वाले हैं की आप कैसे Google AdSense से Low Value content की समस्या को हटा सकते हैं | साल 2022 में भी यह समस्या सभी blogger को देखने को मिल
रही है , चाहे आपका ब्लॉग Blogger पर हो या WordPress पर ,
दोनों को यह समस्या आ रही है , और ऐसा इसलिए की आप कुछ नियमों को नहीं जानते हैं
या जानकार भी हमें समझ में नहीं आता है |
मेरे वेबसाइट पर भी यह समस्या 3 बार आ चूका था लेकिन मैंने नीचे दिए गए
नियमों को जाना और समझा और उसे अपने वेबसाइट पर लागू किया और तब
जाकर आज मेरे वेबसाइट पर Google AdSense का approval है , तो आपसे
मैं यही कहना चाहता हूँ की अगर आप इस समस्या को हटाना चाहते हैं तो post को पूरा
अंत तक जरुर पढ़े और उसे अपने वेबसाइट पर लागू करें , तो आइये पढ़ते हैं 👇👇
Must Read :-- Fix Valuable Inventory : Template Page Problem in 2022
Must Read :-- Fix Valuable Inventory : No Content Problem 2022
Must Read :-- Google AdSense का Approval 2022 में कैसे पाए
Low Value Content 2022
Low Value Content की समस्या Google AdSense में किन कारणों से आता है ?
जब आप अपना ब्लॉग Google AdSense के लिए apply करते हैं तो apply करने के
कुछ दिन बाद या एक सप्ताह बाद आपको email पर मैसेज आता है / जब आप
अपना Google AdSense account open कर देखते हैं तो आपके सामने
Low Value Content का कारन दिया हुआ रहता है , जिसके कारन आप अभी
monetization के योग्य नहीं है , ऐसा कहा जाता है |
लेकिन आप ध्यान दे तो आपको वही पर चार कारन भी दिया हुआ रहता है , जो लिखा
हुआ रहता है की आप इन कारणों को हटाये और फिर से
AdSense के लिए apply करें |
तो यहाँ हम इन्ही कारणों के बारे में जानेंगे और उसे कैसे हटाया जा सकता है ,
उसके बारे में भी जानेंगे तो आइये जानते हैं -----------
" Low value content – Your site does not yet meet the criteria of use in
the Google publisher network ' . For more information, review the
following resources : "
-
Minimum content requirements
- Make sure your site has unique high quality content and a good user experience
- Webmaster quality guidelines for thin content
- Webmaster quality guidelines
आपको ये सभी कारन आपके Google AdSense खाते में दीखते होंगे तो आइये इनके
बारे में थोडा सा हम जान लेते हैं , उसके बाद हम चर्चा करेंगे की इसे हम कैसे ठीक
कर सकते हैं -----------
1. पहला जो कारन दिया गया है आपको की
Minimum Content Requirements यह आपको इसलिए मिलता है की
आपके साईट पर या तो post की संख्या कम होती है या फिर आपने जितने post लिखे
हैं , उसमें शब्दों की संख्या कम होती है
|
2. दूसरा जो कारन दिया गया है की
unique high quality content and good user experience ये इसलिए की
आपके साईट पर जितने post डाले गए हैं वो सभी low quality के होते हैं ,
यानी की आप भी वही content डाल रहे हैं जो already इन्टरनेट पर पहले से बहुत
ज्यादा मात्रा में उपलब्ध हैं |
और दूसरा जो एक और है की good user experience इसका कारन है की
आपके साईट का design अच्छा नहीं होगा यानी की आपके साईट पर menu bar नहीं
होंगे / बहुत सारे फालतू gadget जुड़े हुए होंगे |
3. तीसरा जो है
webmaster quality guidelines for thin content का ये इसलिए आता है
क्युकी आपके साईट पर डाले गए आर्टिकल चोरी किये हुए हो या
किसी वेबसाइट से auto generate हो / फिर
किसी वेबसाइट से मिलते जुलते हो , तो आपको इन्ही कारन यह समस्या भी देखने
को मिलती है |
4. चौथा है webmaster quality guidelines जो की इसलिए आता
है की आपके साईट के प्रत्येक post / page गूगल रिजल्ट में नहीं दीखता है ,
क्युकी हो सकता है की आप अपने post / page को Google Search Console में index
नहीं करवाते हों |
तो यही चार कारणों से आपको Low Value Content की समस्या आपको देखने को मिलती है ,
अब आइये जानते हैं इनके क्या समाधान हैं ----------
Must Read :-- Fix Valuable Inventory : Template Page Problem in 2022
Must Read :-- Fix Valuable Inventory : No Content Problem 2022
Must Read :-- Google AdSense का Approval 2022 में कैसे पाए
Low Value Content की समस्या को Google AdSense से हम कैसे हटाये ?
जैसा हमने आपको ऊपर में इसके कारणों को बताया तो हम इन्ही कारणों का अगर हल ढूंढ
ले तो आपके Google AdSense account से यह समस्या चली जायेगी और
आपको Google AdSense का approval 2022 में मिल जाएगा |
-
Minimum content requirements
- Make sure your site has unique high quality content and a good user experience
- Webmaster quality guidelines for thin content
- Webmaster quality guidelines
1. Minimum content requirements
ऐसे तो Google AdSense की तरफ से कोई ऐसा नियम नहीं बनाया गया है की आप इतना
post और इतना शब्द में लिखेंगे तभी हम आपको Google AdSense का approval
देंगे , लेकिन फिर भी हम आपको यहाँ खुद के experience से बता रहे हैं की आप कम से
कम 40-50 post 1000+ शब्दों में लिखिए और अगर आप
1000 से कम शब्द में आर्टिकल लिखते हैं तो आप 60-70 post लिखिए |
रोज आपको एक post लिखकर publish कर देनी है , ये बात मैं बहुत कॉन्फिडेंस
से आपको बता रहा हूँ क्युकी मुझे भी पहले यह समस्या आई थी लेकिन मैंने इन्ही
नियमों का पालन किया और आज देखिये की मेरा वेबसाइट Google AdSense से
approve है |
2. Make sure your site has unique high quality content and a good user experience
आपको सिर्फ आर्टिकल लिखनी ही नहीं है बल्कि उसका quality भी आपको बनाना है , जैसे
की आप तब तक कुछ इस तरह का post लिखिए जो
गूगल पर अभी पर्याप्त मात्रा में नहीं है ,जब तक आपको Google AdSense
का approval ना मिल जाए |
अगर आपको उसी टॉपिक पर post लिखना है जो अभी पर्याप्त मात्रा में गूगल पर
है तो आप उन post को open कर देखिये की
उनमें क्या कमी है , कैसे लिखा है और फिर आप खुद के post में उन सभी कमी को
दूर कीजिये
और इस तरह से लिखिए की user को अच्छे से समझ में आ सके और उसकी पूरी
समस्या आपके post से ख़त्म हो जाए |
दूसरा की आप अपने साईट पर menu bar लगाये और
उनमें सही तरीके से लिंक को कनेक्ट करें , फिर
अपने साईट पर उपस्थित फालतू gadget को डिलीट करे ,
अपना आर्टिकल साफ़ साफ़ और सरल भाषा में लिखे ताकि user को अच्छे से समझ आ
सके | ये सब करने से user को good experience मिलेगा |
3. Webmaster quality guidelines for thin content
आप अपना post किसी दुसरे के वेबसाइट से चोरी करके न लाये ,
आपको न तो दुसरे के वेबसाइट से आर्टिकल चोरी करना है और
न ही किसी वेबसाइट से आर्टिकल auto generate करना है /
दुसरे के post में हेर-फेर कर डालना है |
आपको खुद से जो आपकी समझ में अच्छे से आता हो , उसी पर लिखिए , लेकिन खुद से
लिखिए पूरा explain कर के तब जाकर आपका यह thin content की समस्या दूर
होगा |
4. Webmaster quality guidelines
आपने अभी तक जितना post लिखा है और लिखते हैं और लिखेंगे , उन सभी को
Google Search Console में index जरुर करवाए , ये इसलिए क्युकी आपके साईट
के प्रत्येक post और page गूगल रिजल्ट में दिखने चाहिए और इसलिए यह जरुरी
है की हम अपनी सारी post & page को Search Console में index करे |
Google AdSense को यह लगता है की आपकी साईट पर बहुत कम post है क्युकी आपके साईट
के सभी post गूगल में नहीं दीखते हैं तो इसी कारन वह आपको low value content की
समस्या देता है |
तो इन्ही कारणों को आपको हटाना है और सबसे बड़ी चीज की आपको प्रतीक्षा रखनी है
क्युकी ऐसा नहीं है की आप आज इन नियमों को माने और कल आपका यह समस्या दूर हो
जाएगा |
आपको इन नियमों को पालन करना है और 14-15 दिन बाद फिर से Google AdSense में
apply करना है |
Thin Content का मतलब समझे
इसमें कुछ प्रकार भी आते हैं जो नीचे दिए गया है ---------
1. Unwanted pages
इसका मतलब हो गया की आपके साईट से
page number , tag , category , label
ये सब index हो चूका है जिसे आप गूगल से हटाये क्युकी गूगल की नजर में ये सब
बेकार हैं |
2. Outdated articles
अगर आपके साईट पर बहुत पुराना post है तो उसको live टाइम के साथ उसके अन्दर
स्थित content को update करते रहे |
अगर आप update नहीं करते हैं तो गूगल को लगता है की यह अब बेकार है और इसका कोई
महत्व नहीं है इसलिए अपने पुराने post को update करते रहे |
3. Broken links
इसका कारन होता है की आपके साईट पर मौजूद post में जो आप अपने दुसरे post का
लिंक लगाये हुए रहते हैं और किसी कारणवश आपने उस post को और url को डिलीट कर
दिया है
तो आपके post में उपस्थित वो यूआरएल पर कोई जब क्लिक करेगा तो उसको
404 का error आएगा और ऐसे ही लिंक को broken link कहते हैं |
तो अगर आपकी साईट पर ऐसी कौई लिंक है तो उसे तुरंत हटा दे |
Must Read :-- Fix Valuable Inventory : Template Page Problem in 2022
Must Read :-- Fix Valuable Inventory : No Content Problem 2022
Must Read :-- Google AdSense का Approval 2022 में कैसे पाए
4. Doorway pages
इसका मतलब होता है की आपने अपने साईट पर menu में मान लिया की मोबाइल का लिंक
लगाया है और अगर user उस पर क्लिक करता है मोबाइल से रिलेटेड पढने के लिए तो वह
कोई दूसरी वेबसाइट पर redirect हो जाता है या आपकी ही वेबसाइट के कोई अन्य पेज
पर redirect हो जाता है जो की मोबाइल से सम्बन्धित है ही नहीं
तो इसी को doorway pages कहा जाता है |
इसलिए अपने साईट पर जो चीज से संबंधित लिंक लगाया है तो उसको वही redirect
करवाए जो उससे संबंधित हो |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और
अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट कर पूछ सकते हैं |
इस जानकारी को नीचे दिए गए शेयर बटन के द्वारा जरुर शेयर करें ताकि दुसरे
भी इस जानकारी का लाभ उठा सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.