यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने वेबसाइट को Google Search में ला सकते हैं ? बहुत सारे नए Blogger और WordPress वालों को यह समस्या आ रही है की उनका वेबसाइट Google Search में आ ही नहीं रहा है और इससे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भी नहीं आ रहा होगा तो इसी समस्या को हम देखते हुए हमने यह post तैयार किया है |
इस post को आप पूरा जरुर पढ़े क्युकी इसमें हमने पूरा details बताया है की आप कैसे अपने वेबसाइट को Google Search में ला सकते हैं और मेरा विश्वास है की इस post को पूरा पढने के बाद आपकी समस्या पूरी तरह से ख़त्म हो जायेगी तो आइये पढ़ते हैं 👇👇
वेबसाइट का Google Search में नहीं आने का मुख्य कारण क्या है ?
सबसे पहली बात की इस समस्या से आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्युकी यह समस्या
हमारे पास तभी आती है जब हमारे पास इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रहता है तो
आइये सबसे पहले हम इसके कारणों को जानेंगे और उसके बाद हम इसको ठीक करने
का उपाय जानेंगे ----------
1. सबसे पहला तो हमारे पास यह कारन होता है की
हम अपने वेबसाइट को सही ढंग से Google Search Console में नहीं जोड़ पाते
हैं
यानी की जैसे-तैसे वेबसाइट को Google Search Console में जोड़ दिया जाता है |
2. दूसरा यह की
हम अपने वेबसाइट को Google Search Console में जोड़ते समय verify नहीं करते हैं या बाद में भी हम अपने वेबसाइट को Google Search Console में verify नहीं
करते हैं |
3. तीसरा यह की
हम अपने वेबसाइट को Google Search Console में index नहीं करते हैं |
4. चौथा की आपको अपने ब्लॉग/वर्डप्रेस में robots.txt file नहीं लगाया होगा और अगर लगाया होगा तो गलत होगा |
नोट:- सबसे बड़ा कारन तो ये भी है की आप अपने वेबसाइट को सही ढंग से नहीं बना पाते है जिसके कारन Google उसे search में नहीं लाता है, अगर आपको भी वेबसाइट बनाना नहीं आता है तो आपको Specialized Digital Marketing Training सीखना पड़ेगा, जिसकी मदद से आप पूरा स्किल्स सीख जायेंगे |
तो यही 04 कारणों से हमारा वेबसाइट Google Search में नहीं आ पाता है |
अब आइये नीचे जानते हैं इनके समाधानों के बारे में 👇
Must Read :-- अपने ब्लॉग में Robots.txt फाइल को कैसे Add करें
Must Read :-- How to Delete My Old site in Google Search Console
अपने वेबसाइट को Google Search में कैसे लाये ?
जैसा की मैंने ऊपर 04 कारणों को बताया उन्ही का हम समाधान करेंगे तो
हमारा वेबसाइट Google Search में आने लगेगा आइये जानते हैं कैसे ------
- आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट को सही ढंग से Google Search Console में जोड़ना होगा और अपने वेबसाइट को Google Search Console में verify करना होगा |
इस पर मैंने पहले से आर्टिकल लिखा हुआ है , आप नीचे
दिए गए लिंक पर
क्लिक कर post को open कर ले और सबसे पहले अपने वेबसाइट को सही तरीके से Google
Search Console में जोड़ ले और verify कर ले |
इतना करने के बाद आपका 1st & 2nd दोनों कारणों का समाधान हो जाएगा |
अब आइये तीसरा कारण को हम solve करते हैं -----------
1. सबसे पहले आप अपने Google Search Console में जाए |
2. अब बायीं तरफ दिए गए sidebar में URL inspection पर क्लिक करें |
3. अब बॉक्स में अपनी साईट का यूआरएल paste करें / डाले |
जैसे - अगर मुझे डालना होगा तो मैं https://www.infoshashikant.com डालूँगा ,
इसी तरह आप भी डाले |
4. अब enter बटन दबाये या
मोबाइल में keyboard में दिए गए arrow के चिन्ह पर क्लिक करें |
अब थोडा सा 9-10 सेकंड प्रतीक्षा करें |
5. अब Test Live URL पर क्लिक करें |
अब थोडा सा प्रतीक्षा करें कम से कम 1 min |
6. अब इसके बाद आपको URL is Available to Google हरा रंग में लिखा हुआ
मिलेगा |
7. अब आप Request indexing के बटन पर क्लिक करे |
8. इसके बाद ok / done करें |
इस तरह से आपका वेबसाइट Google Search में आने के लिए request भेज दिया गया है
, अब आप कुछ 3-4 दिन इन्तजार कर ले |
इसके बाद आप फिर से
Google Search Console में जाकर URL inspection पर क्लिक करें
और उसके बाद अपना साईट का यूआरएल डाले और enter दबाये |
Must Read :-- अपने ब्लॉग में Robots.txt फाइल को कैसे Add करें
Must Read :-- How to Delete My Old site in Google Search Console
-
अब आपको URL is on Google लिखा हुआ दिखाई देगा तो इसका मतलब है की
आपका वेबसाइट Google Search में आ चूका है जिसे आप search कर
देख सकते हैं , शुरू में हो सकता है की आपका वेबसाइट थोडा ऊपर या नीचे आये
लेकिन धीरे-धीरे ऊपर में आ जायेगा |
- अगर आपको URL is not on Google लिखा हुआ मिला तो आप फिर से ऊपर दिए गए विधि को अपनाकर request indexing करें और कुछ दिन इन्तजार कर ले , आपका वेबसाइट Google Search में आने लगेगा |
अब आइये चौथा कारन को हम solve करते हैं --------
robots.txt फाइल लगाने के लिए मैंने पहले से post लिखा हुआ है उसे पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
Must Read :-- अपने ब्लॉग में Robots.txt फाइल को कैसे Add करें
इस तरह से आपका वेबसाइट Google Search में आने लगेगा , आप बस पेशेंस रखे क्युकी
ब्लॉग्गिंग में पेशेंस बहुत बड़ी चीज है |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकरी आपको कैसी लगी हमने नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
और मैं फिर से कहता हूँ की आप ऊपर दी गयी विधि को अच्छे से पढ़कर समझकर अपनाए ,
आपकी समस्या जरुर हट जायेगी |
इस post को सभी जगह शेयर जरुर करें ताकि दूसरों को भी जानकारी प्राप्त हो
सके |
Must Read :-- How to Delete My Old site in Google Search Console
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.