यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे 2022 में अपने ब्लॉग पर AdSense का Approval ले सकते हैं ? आपका वेबसाइट Blogger पर हो / WordPress पर हो लेकिन यहाँ दी गयी विधि आपको दोनों जगह AdSense का Approval दिलाने में मदद करेगी इसलिए इस post को पूरा अवश्य पढ़े |
यहाँ नीचे मैं बहुत सारे महत्वपूर्ण टॉपिक बतलाने वाला हूँ जिससे आप अपने ब्लॉग
में हुई कमी को सुधार सकते हैं या आप नए नए हैं तो आप महत्वपूर्ण बातों को पढ़कर
एक से दो बार में ही Google AdSense का approval ले सकते हैं तो आइये
जानते हैं 👇👇
AdSense Approval in 2022
Make Your Own Website on Blogger / WordPress
सबसे पहले तो आपका एक खुद का वेबसाइट होना चाहिए जिस पर आप AdSense का Approval
ले सके लेकिन हाँ इसके लिए आपके पास दो प्लेटफार्म मिलते हैं जिसमें से
पहला Blogger और दूसरा WordPress है |
अगर आपका वेबसाइट पहले से किसी एक प्लेटफार्म पर है तो आप नीचे दिए गए बाकी टॉपिक
को पढे |
अगर आपके पास उतना ज्यादा पैसा नहीं है तो आप अपना वेबसाइट Blogger पर बना
सकते हैं जिसमें आपको सिर्फ domain के पैसे देने पड़ेंगे , ऐसे आप
blogspot.com पर भी AdSense का Approval ले सकते हैं लेकिन
अगर आपको ब्लॉग्गिंग से कुछ करना है , पैसे कमाना है तो आप एक
domain जरुर खरीद ले , जिससे की आपको सिर्फ domain के पैसे ही देने पड़ेंगे
|
अगर आपके पास कुछ पैसे हैं इन्वेस्ट करने के लिए तो आप अपना
वेबसाइट WordPress पर बना सकते हैं जिसमें आपको
domain के पैसे देने पड़ते हैं , WordPress चलाने के पैसे देने पड़ते हैं और साथ
ही साथ hosting के भी पैसे देने पड़ते हैं
तो लगभग 2-3 हजार पड़ ही जायेंगे , लेकिन हाँ उसके फायदे भी आपको मिलेंगे |
आपको हम बता दे की आपको AdSense का
Approval Blogger और WordPress दोनों पर मिल जाएगा , ऐसा कोई बात नहीं है
की सिर्फ WordPress वालों को ही AdSense का Approval मिलता है क्युकी मेरा
यह वेबसाइट infoshashikant.com स्वयं Blogger पर है |
Must Read :-- अपना ब्लॉग कैसे बनाये ?
Do Full SEO on Your Blogger/WordPress
आपको अपना ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने
blogger account का full SEO करना है , अगर आपका पहले से ब्लॉग बना हुआ था
तो आप अपने blogger account का सही तरीके से पूरा SEO complete करें |
इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं जो की
SEO के नजर से बहुत ज्यादा जरुरी होते हैं तो वो सभी आपको कर लेना है |
आपको Full SEO अपने blogger account का कैसे करना है , इस पर मैं पहले से
आर्टिकल लिख चूका हूँ , उसे पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक
करें , और आपको इसे जरुर कर लेना है |
Buy Domain or Not for Blog
अगर आपको ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाना है तो आप domain जरुर ख़रीदे ,
वैसे अगर बात की जाए तो
blogspot.com वाली वेबसाइट पर भी Google AdSense का Approval मिल जाता
है
लेकिन लोगों को थोडा प्रोफेशनल दिखाने के लिए हमे एक डोमेन जरुर लेना चाहिए |
डोमेन से होता है की आपका साईट का यूआरएल भी छोटा हो जाता है और साथ ही
साथ लोगों का रुझान आपके वेबसाइट पर और अधिक बढ़ जाता है , इसलिए आप डोमेन ख़रीदे |
अगर आपके पास पैसे नहीं है तो
आप .in domain भी खरीद सकते हैं जो
सस्ता पड़ता है लेकिन बेहतर होगा की आप .com domain ही ख़रीदे जिससे आपका
साईट पर पूरी दुनिया से लोग आ सके |
अब जैसी आपकी मर्जी 👍👍
Must Read :-- अपने ब्लॉग में Custom Domain कैसे Add करे ?
Template for your Blog
अब बात आती है की आपके वेबसाइट पर कौन सा template होना चाहिए जिससे की
आपको AdSense का Approval मिल जाए , क्युकी सभी के मन में ये बात जरुर होता
है की टेम्पलेट का भी AdSense का Approval लेने में बहुत बड़ा योगदान होता है
तो आइये जानते हैं -------
ऐसे तो अगर आपके पास पैसा है तो आप शुरू में ही
एक अच्छा सा premium template ले सकते हैं
ताकि आपको बाद में न लेना पड़े , वैसे आपको premium template 10-11 डॉलर यानी की
750-800 रुपये के लगभग में मिल जाएगा |
लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप
free वाला template भी use कर सकते हैं और इस पर आपको AdSense का Approval भी मिल जाएगा क्युकी मेरा खुद का आप वेबसाइट देख सकते हैं जिस पर मैं free वाला template
लगाया भी हूँ और मुझे AdSense का Approval मिला भी है |
इसलिए ऐसा कुछ भी सोचने की जरुरत नहीं है की AdSense का Approval सिर्फ
premium template पर ही मिलता है |
Must Read :-- Top 05 Fast AdSense Approval Blogger Templates
Full Customize for your Template
अब आपको क्या करना है की आपने जो भी टेम्पलेट लगाया , तो उसमें पहले से
बहुत सारे gadget और menu जुड़े हुए रहते हैं जो कि बेकार हैं और आपकी साईट
की speed को कम करते हैं , तो अब आपको अपने blogger के layout में जाकर इन
सभी फालतू चीजों को डिलीट कर देना है और menu में भी सिर्फ काम के चीजो को
ही रखना है |
अगर आप पुराने हैं तो आप भी ऊपर जैसा मैंने बताया वो करें और template यानी की
blogger के theme के HTML में अगर आपने कुछ फालतू कोड जोड़ा हुआ है
तो उसे भी डिलीट कर दे , ताकि आपकी साईट की स्पीड ज्यादा हो |
इस तरह से आपलोगों को
अपना वेबसाइट पूरी तरह से साफ़ और quality , design अच्छी रखनी है |
Must Create 04 Pages
आपको अपने
Blogger / WordPress में सबसे पहले तो 04 pages जरुर बनानी है और अगर आप
पुराने हैं एवं इन pages को आप पहले से बनाये हुए हैं तो
आप उनमें सुधार करें
, आइये जानते हैं उन pages को ---------
- About Us
- Contact Us
- Disclaimer
- Privacy Policy
इन चार pages को आपके अपने Blogger/WordPress में जरुर बना लेना है और
बनाने के बाद आपको इन pages को
अपने वेबसाइट पर सबसे ऊपर में / सबसे नीचे footer में लगा लेना है , ये
आपके टेम्पलेट के ऊपर निर्भर करता है की उसके layout में कहाँ जगह है इन pages
को लगाने के लिए |
Must Read :--How to Create About us Page , Contact us Page , Disclaimer Page , Privacy policy
Page
Make Menu bar on Website
आपको अपने वेबसाइट पर menu bar बना लेना है ताकि कोई भी user आपके साईट के
सभी post पर जा सके |
Google AdSense का Approval लेने के लिए यह बहुत जरुरी है की आपके वेबसाइट
पर menu bar होना चाहिए |
Must Read :-- Blogger में Menu Bar कैसे बनाये
Must Create account on Social Media
आपको
अपने नाम से या अपने वेबसाइट के नाम से सोशल मीडिया पर account बना लेना है , ज्यादा नहीं तो कम से कम आपको Instagram , Facebook पर बना लेना है और
पहले से है तो अच्छी बात है |
अब आपको अपने सोशल मीडिया account को अपने वेबसाइट पर लगाना है , जो की
आपको layout में जाने पर social gadget आपको मिल जाएगा , उसी में आपको जोड़ देना
है |
Create a Logo for Your Website
आपको अपने वेबसाइट के लिए एक logo बना लेना है , ये कोई जरुरी नहीं है की
आप प्रोफेशनल ही logo बनाये , बल्कि आप simple logo भी बना सकते हैं ,
लेकिन हाँ आपको एक logo अपने वेबसाइट का बना लेना है |
जैसे आप मेरे वेबसाइट पर ऊपर में देखेंगे या नीचे में देखेंगे तो आपको हमारा logo
दिखेगा , उसी तरह आपको बनाकर अपने layout में जोड़ लेना है जहाँ logo जोड़ने
का option होगा |
Index Your Website on Google Search Console
अब आपको अपने वेबसाइट को Google Search Console में index कर देना है ताकि
आपका वेबसाइट Google Search में आन लगे |
Google AdSense का Approval लेने के लिए यह बहुत जरुरी है की आपका वेबसाइट
Google Search में आये |
Must Read :-- अपने साईट को Google Search Console में कैसे add करे
Must Read :-- अपने वेबसाइट को Google Search में कैसे लाये
Create Post for Your Website
अब आपको कम से कम अपने वेबसाइट के लिए 40-50 post लिखनी है और
वो भी एक ही niche पर यानी की एक ही टॉपिक से संबंधित और
साथ ही साथ 1000+ शब्दों में | आपको
प्रत्येक दिन लगातार एक post लिखकर publish कर देना है और ऐसा
कम से कम तो 2 महिना लगातार करना ही है |
अगर आप 500-600 शब्दों में आर्टिकल लिखते हैं तो आप
कम से कम 70-80 आर्टिकल लिखे | वैसे
शब्दों की या post की कोई सीमा Google AdSense के द्वारा तय नहीं की गई है
लेकिन मैं अपने खुद के experience से यह बतला रहा हूँ |
अगर आप पुराने है और पहले से post इतना लिखा हुआ है तो
आप अपने post को check करे की आपका post यूनिक है या नहीं |
अगर आपने
चोरी करके यानि copy paste करके अपने वेबसाइट पर post डाला हुआ है तो आप
उसे डिलीट करें या उसे एडिट करके
अपनी समझ से आर्टिकल लिखकर update करें |
Don't Use Copyright Images / Articles / Download Button
आपको अपने post पर दुसरे के फोटो और आर्टिकल को नहीं डालना है और
न ही download जैसे शब्दों का प्रयोग करना है | आपको
खुद से images बनाना है और आर्टिकल लिखना है |
अगर आप पुराने हैं तो यह गलती सुधार ले तभी आपको Google AdSense का Approval
मिल पायेगा |
Index your Post on Google Search Console
जैसा की मैंने ऊपर बताया की आपको प्रत्येक दिन एक post लिखकर publish करना है तो
उसके बाद अब आपको
उस post को Google Search Console में index भी करना है |
यानी की
आप प्रत्येक दिन post लिखे और उसे Search Console में index करवाए और ऐसा
आपको दो महीने तक लगातार करना है |
अगर आप पुराने हैं तो
यह check करे की आपका साईट का प्रत्येक post Google Search में आ रहा है या
नहीं
और नहीं आ रहा है तो आप उसे Google Search Console में index करवाए |
Google AdSense का Approval लेने के लिए यह बहुत जरुरी है की आपका साईट का
प्रत्येक post Google Search में होना चाहिए |
Don't Use Thin Content / Money Traffic
Thin content कहने का मतलब है की बहुत कम शब्दों वाला post आपको नहीं
लिखना है और ना ही आपको किसी दुसरे वेबसाइट के आर्टिकल को copy करके अपने post
में paste करना है |
आपको अपने वेबसाइट पर traffic,
पैसे देकर bot द्वारा / वेबसाइट द्वारा या और कोई अन्य third party द्वारा
नहीं लाना
है |
आपको अपने सोशल प्लेटफार्म से मात्र 20-30% ही ट्रैफिक लेना है बाकी
ज्यादातर Google Search से 70-80% लाना है, इसके लिए आप
post अच्छे से लिखिए
और index करिए और पेशेंस रखिये , traffic जरुर आएगा |
Delete All Doorway Pages / Broken Links from your Post
आप नए हो या पुराने हो लेकिन आपने ऐसी गलती की है की आपके साईट के कुछ
post पर doorway pages है
/ broken links है तो आपको उन्हें हटा देना है |
Doorway pages कहने का मतलब है की आपके साईट के कुछ post ऐसे होंगे जिनमें
ऐसे लिंक लगाये हुए होंगे जो उससे
संबंधित post पर न ले जाकर किसी अन्य post / वेबसाइट पर ले जाता है , तो
आपको ऐसे लिंक को हटा देना है |
Broken links कहने का मतलब यह है की आपके साईट के कुछ post पर ऐसे links
लगाये हुए होंगे जो की
अभी वर्तमान में डिलीट हैं यानी की उस पर क्लिक करने पर user को 404 redirect
का मैसेज दीखता है
तो आपको ऐसे links को भी डिलीट कर देना है |
आपको अपने सारे post / page को open कर ढूँढ़ कर ऐसे -ऐसे लिंक को डिलीट कर देना
है |
Conclusion
इस तरह से आप ऊपर दिए गए सारे नियमों को फॉलो करें और
लगातार 2 महीने तो कम से कम अपने वेबसाइट पर काम करें , और
उसके बाद आप देखिये आपको Google AdSense का Approval जरुर मिल जाएगा |
यदि आप पुराने हैं तो आप ऊपर दिए गए नियमों को पालन करते हुए
अपने ब्लॉग से सारे गलतियों को सुधारे और काम करते रहे , आपको
Google AdSense का Approval जरुर मिलेगा |
यदि मैं खुद के बारे बताऊ तो
मुझे Google AdSense की तरफ से 5 बार रिजेक्शन मिला था , लेकिन
मैं काम करते गया और आज देखिये की मेरा वेबसाइट AdSense Approval है ,
इसलिए आप हिम्मत न हारे और
ऊपर दिए गए नियमों को पालन करते हुए काम करते रहे |
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने सभी
सोशल प्लेटफार्म पर इसे शेयर जरुर करें ताकि दूसरों को भी कुछ सिखने को
मिल सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.