यहाँ हम आपलोगों को बतलाने वाले हैं की
आप कैसे अपने YouTube Channel से Community Guidelines Strike हटा सकते
हैं , ये कितने प्रकार के होते हैं , Community Guidelines Strike क्या
होता है ?
ये सभी जानाकरी आपलोगों को यहा हम देने वाले हैं ताकि आप Community
Guidelines Strike के बारे में अधिक से अधिक जान सको और आपके मन में कोई भी डाउट
इससे संबंधित ना हो |
अगर आप Copyright Strike या Copyright claim के बारे में जानना चाहते हैं की यह
क्या है और इसे अपने चैनल से हम कैसे हटा सकते हैं , तो इस पर हमने पहले से
आर्टिकल लिखा हुआ है उसे पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇👇
Must Read :-- अपने YouTube channel से Copyright Strike कैसे हटाये ?
Must Read :-- YouTube में copyright Strike , Copyright claim और community guidelines strikes से आप क्या समझते हैं ?
Must Read :-- Copyright School क्या है और इसका Solution क्या है ?
YouTube में Community Guidelines Strike क्या होता है ?
एक YouTuber के लिए हमेशा यही होता है की वह अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा ज्ञान
विडियो द्वारा दूसरों को दे सके लेकिन इसी बीच में जब आप विडियो अपलोड करते हैं
तो आपके किसी-किसी विडियो पर Community Guidelines Strike आ जाता है
, लेकिन आप सोचते होंगे की यह क्या है 😯😯
हम बताते चले की Community Guidelines Strike एक तरह का आपके चैनल पर
उस विडियो पर punishment है यानी की दंड है |
YouTube का अपना एक Community Guidelines Policy है , जिसमें बहुत
सारे आपको नियम मिल जाते हैं | इसी में जब आप कोई ऐसा विडियो अपने चैनल पर अपलोड
करते हैं जो उस नियम को तोड़ देता है , तो इसी कारन YouTube आपके चैनल पर Community Guidelines Strike लगा देता है की आप आगे इस तरह के content अपलोड करने से पहले सोच सके |
YouTube Community Guidelines Strike कितने प्रकार के होते हैं ?
आपको हम बताते चले की यहाँ हम सारे Community Guidelines Strike के प्रकार
के बारे में आपको इसलिए बता रहे हैं की आप इन प्रकार को समझ सके और
सीख सके की भविष्य में आप इस तरह के विडियो को अपने चैनल पर ना अपलोड करे
ताकि Community Guidelines Strike आपके चैनल पर ना आये 🙂🙂
आपको हम बता दे की Community Guidelines Strike के 5 प्रकार होते हैं
, लेकिन इन 5 प्रकार के भी कई प्रकार होते हैं आइये नीचे हम सभी प्रकार को जानते
हैं 👇
- Spam & deceptive Practices
- Sensitive content
- Violent or dangerous content
- Regulated goods
- Misinformation
1. Spam & deceptive Practices
इसमें ऐसा विडियो शामिल होता है जो धोखाधड़ी, गुमराह करने, स्पैम या अन्य
उपयोगकर्ताओं को धोखा देने का इरादा रखती है।
इस Community Guidelines Strike के 5 प्रकार हैं |
नीचे दिए गए प्रकार पर क्लिक कर आप इसके बारे में अधिक जानकारी पा सकते हैं 👍👍
- Spam, deceptive practices, & scams policies
- Impersonation policy
- External links policy
- Fake engagement policy
- Additional policies
Must Read :-- अपने YouTube channel से Copyright Strike कैसे हटाये ?
Must Read :-- YouTube में copyright Strike , Copyright claim और community guidelines strikes से आप क्या समझते हैं ?
Must Read :-- Copyright School क्या है और इसका Solution क्या है ?
2. Sensitive content
इसमें ऐसा विडियो शामिल होता है जो नाबलिको को गलत निर्देश , सेक्सुअल
कंटेंट आदि दिखाता है |
इस Community Guidelines Strike के 4 प्रकार हैं |
नीचे दिए गए प्रकार पर क्लिक कर आप इसके बारे में अधिक जानकारी पा सकते हैं
👍👍
3. Violet or dangerous content
इसमें ऐसा विडियो शामिल होता है जो अभद्र भाषा, हिंसक व्यवहार, ग्राफिक
हिंसा, दुर्भावनापूर्ण हमले और हानिकारक या खतरनाक व्यवहार को बढ़ावा देता है।
इस Community Guidelines Strike के 5 प्रकार हैं |
नीचे दिए गए प्रकार पर क्लिक कर आप इसके बारे में अधिक जानकारी पा सकते हैं
👍👍
- Harmful or dangerous content policies
- Violent or graphic content policies
- Violent criminal organizations policy
- Hate speech policy
- Harassment & cyberbullying policies
4. Regulated goods
इसमें ऐसा विडियो शामिल होता है जो कुछ सामान YouTube पर नहीं बेचे जा सकते.
वैसा शामिल है
इस Community Guidelines Strike के 2 प्रकार हैं |
नीचे दिए गए प्रकार पर क्लिक कर आप इसके बारे में अधिक जानकारी पा सकते हैं
👍👍
5. Misinformation
इसमें वैसा विडियो शामिल है जो कुछ प्रकार की गलत जानकारी देता है जो वास्तविक
दुनिया को नुकसान पहुंचा सकती है, जैसे हानिकारक उपचार या उपचार को बढ़ावा
देना, कुछ प्रकार की तकनीकी रूप से हेरफेर की गई सामग्री, या लोकतांत्रिक
प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करने वाली सामग्री।
इस Community Guidelines Strike के 4 प्रकार हैं |
नीचे दिए गए प्रकार पर क्लिक कर आप इसके बारे में अधिक जानकारी पा सकते हैं
👍👍
- Misinformation policies
- Elections misinformation policies
- COVID-19 medical misinformation policies
- Vaccine misinformation policy
इस तरह से Community Guidelines Strike के सारे प्रकार ख़त्म हुए | इसमें आप
हमेशा YouTube के Community Guidelines Strike को देखते रहिएगा क्युकी
YouTube हमेशा अपने नियम को बदलते रहता है |
Must Read :-- अपने YouTube channel से Copyright Strike कैसे हटाये ?
Must Read :-- YouTube में copyright Strike , Copyright claim और community guidelines strikes से आप क्या समझते हैं ?
Must Read :-- Copyright School क्या है और इसका Solution क्या है ?
YouTube Channel पर Community Guidelines Strike कब आता है ?
जब आप कोई ऐसा विडियो अपलोड करते है जो की ऊपर बताये गए Community Guidelines policy को तोड़ते
हैं तो उस स्थिति में आपके चैनल पर Community Guidelines Strike आता
है |
How to remove Community Guidelines Strike From YouTube Channel ?
1. अगर आपको लगता है की YouTube ने गलती से आपको Community Guidelines
Strike दे दिया है और ये बात पूर्णतः सही होगा तो आपका 100%
ये Community Guidelines Strike हट जाएगा |
2. अगर आपने सही में Community Guidelines policy को तोडा है और आप अपनी
गलती मानते हैं तो भी आपको 50-60% चांस है , हो सकता है की YouTube आपकी गलती
को माफ़ कर दे और ये Community Guidelines Strike हटा दे , लेकिन कोशिश
करने में क्या है क्युकी इसमें आपको थोड़े ही पैसे देने पड़ रहे हैं |
-----------------------------------------
1. सबसे पहले आप अपने
मोबाइल या लैपटॉप के browser में YouTube Studio को open करें |
याद रखे अपने उसी email से लॉग इन रखे जिस email वाले चैनल पर
आपको Community Guidelines Strike आया हुआ है |
2. अब आपको ऊपर में ही
एक box में Active Community Guidelines Strike लिखा हुआ मिलेगा ,
जिस पर क्लिक करें |
3. अब आपके सामने वो विडियो आ जाएगा , जिसके कारन आपको Community Guidelines
Strike आया है |
अगर आपने उस विडियो को डिलीट खुद से कर दिया है तब फिर कुछ नहीं हो सकता है |
4. अब आपको विडियो के नीचे दाई ओर
Appeal
का बटन दिखेगा , उस पर क्लिक करें |
5. अब आपके सामने एक box open होकर आ जायेगा जिसमें कुछ आपको लिखना है आइये जानते
हैं क्या -------
-
अगर आपको लगता है ये Youtube ने गलती से दिया है आपको तो आप इससे संबंधित
जो आपको बोलना है वो आप गूगल ट्रांसलेट में लिखकर उसे अंग्रेजी में कन्वर्ट
कर उस box में डाल दे |
- अगर आप अपनी गलती मानते हैं तो आप माफ़ी से संबंधित जो आपको बोलना है वो आप गूगल ट्रांसलेट में लिखकर उसे अंग्रेजी में कन्वर्ट कर उस box में डाल दे |
6. इसके बाद submit कर दे |
आपकी राय जैसा भी YouTube को लगेगा उससे संबंधित आपको mail मिल जाएगा |
अगर सही रहा तो Community Guidelines Strike हट जाएगा |
निष्कर्ष
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें नीचे कमेंट box में जरुर बताये और इस
जानकारी को अपने सभी जानकारों के पास शेयर जरुर करें ताकि दुसरे भी सिख
सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.