यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने पुराने साईट को Google Search Console में से delete कर सकते हैं ? जब किसी कारन वश हम अपने साईट को छोड़ देते हैं और उसकी जगह हम नयी वेबसाइट बना लेते हैं तो फिर बात आती है की हम अपने पुराने साईट को Google Search Console में से कैसे डिलीट करे |
यहाँ इस post में हमने विस्तार से बताया है की आप कैसे अपने पुराने साईट
को Google Search Console से डिलीट कर सकते हैं तो आइये जानते हैं 👇👇
Must Read: What is Soft 404 Error and How to Fix it
Google Search Console से पुराने साईट को कैसे डिलीट करे ?
1. सबसे पहले आप Google Search Console को open करे |
2. अब आप sidebar में दिए गए Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करे |
3. अब आपको नीचे में Property added to account का ऑप्शन मिलेगा , उसमें
दाई तरफ दिए गए
Remove Property
पर क्लिक करें |
अगर आपका पहले से Google Search Console में दो या तीन साईट जुड़े हुए
हैं तो यहाँ आपको सभी मिलेंगे , उनमें से आप उसी साईट के सामने वाले remove
property आर क्लिक करें , जो आपको डिलीट करना है |
4. फिर से Remove Property पर क्लिक करें |
इतना करने के बाद वो property यानी की साईट Google Search Console से
डिलीट हो जाएगा |
अब इसके बाद अगर आपका दूसरा साईट Google Search Console में जुड़ा हुआ है तो
ठीक है और अगर नहीं जुड़ा है तो आपसे नया साईट जोड़ने के लिए कहा जाएगा |
Must Read: What is Soft 404 Error and How to Fix it
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
| इस जानकारी को अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे ताकि दूसरों को
लाभ मिल सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.