यहाँ आपलोगों को हम इस post में बतलाने वाले हैं की Google AdSense कितना पैसा Blogger को monthly pay करता है ?
बहुत सारे यह नए blogger का सवाल होता है या फिर जो नयी शुरुआत करने जा रहे होते
हैं , वो भी यह सोचते हैं की आखिर हम
blogger को Google AdSense कितना पैसा monthly देगा ?
इस post में हम इससे संबंधित सारे डाउट का जवाब देंगे , इसलिए इस post को पूरा
अंत तक जरुर पढ़े , ताकि आपको बाद में कोई confusion इन सारे सवालों से संबंधित ना
रहे 👇👇
How Much Money Google AdSense Distribute for Bloggers Monthly ?
अगर बात की जाये की Google AdSense कितना पैसा blogger को monthly देता है तो
इसका जवाब है ही नहीं | जी हाँ , आपने बिलकुल सही सुना | Google AdSense
की तरफ से कोई भी ऐसा monthly payment का नियम सेट नहीं है की आपको महीने का इतना
मिलेगा ही |
अब आप सोच रहे होंगे की तो फिर blogger पैसे Google AdSense से कैसे कमाते हैं
?
आपको हम बताते चले की Google AdSense सभी blogger को महीने के
21 तारीख को पेमेंट उनके बैंक अकाउंट में भेज देता है | एक बात और की
Google AdSense कम से कम 100 डॉलर पेमेंट करता है , इससे कम नहीं |
इतना से आप समझ गए होंगे , अगर नहीं समझे तो आइये हम समझाते हैं --- जैसा मैंने
बोला की 21 तारीख को और कम से कम 100 डॉलर Google AdSense आपको
पेमेंट करता है | अगर आपका Google AdSense account में
21 तारीख से पहले यानि की 20 तारीख तक 100 डॉलर या इससे कितना भी ज्यादा हजार
डॉलर , लाख डॉलर हो जाए तो वो पैसा Google AdSense आपको आपके बैंक में भेज देता
है |
अगर आपका Google AdSense account में 21 तारीख से यानी की 20 तारीख तक पहले
100 डॉलर नहीं हुआ है , यानी की 99.9 डॉलर ही क्यों न रहे तो फिर Google
AdSense आपको 21 तारीख को वो पैसा नहीं भेजेगा |
फिर यही पैसा Google AdSense आपको अगले महीने के 21 तारीख को 99.9(पिछले महीने
वाला) + इस महीने का पैसा जोड़ कर आपके बैंक में भेज देता है |
How to Work Payment on Google AdSense for Blogger ?
याद रखे , ब्लॉग्गिंग में Google AdSense कोई महिना आपको तय करके नहीं देता है , ऐसा मत सोचियेगा की जॉब
की तरह इसमें आपको महिना मिलेगा |
लेकिन हाँ , इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें कोई तय सीमा भी जॉब की तरह
नहीं है , यानी की अगर आपके Google AdSense account में 21 तारीख से पहले 1000
डॉलर (75000 रुपये के लगभग) बन जाए तो वो पैसा तुरंत आपके बैंक में आ जाता है
|
blogger में आपका पैसा तब बनता है , जब आपके वेबसाइट पर चल रहे ad पर कोई user
क्लिक करता है , जब कोई नया blogger ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करता है और उसे अगर
AdSense का approval मिल जाता है तो उसके वेबसाइट पर कम ट्रैफिक आने की वजह से
100 डॉलर बनने में 5-6 महीने भी लग जाता है |
लेकिन वही धीरे-धीरे जैसे आपका वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है तो ad पर क्लिक
ज्यादा होने लगता है , जिससे आपकी कमाई भी ज्यादा होने लगती है और 21 तारीख से
पहले कम से कम तो 100 डॉलर तो बन ही जाता है और वो पैसा Google AdSense आपको
बैंक में भेज देता है |
जब हमें Google AdSense की तरफ से monthly payment तय नहीं है तो फिर सब कैसे कहते हैं की मेरा monthly income blogger से इतना है ?
अगर आपने उपर वाला आर्टिकल अच्छे से पूरा पढ़ा होगा तो इसका जवाब आपको मिल गया
होगा , लेकिन आपने नहीं पढ़ा होगा तो आप जरुर पढ़ ले तभी आपको समझ में आएगा
|
चुकी , बड़े-बड़े blogger जो की अपने वेबसाइट पर कम से कम 1-1.5 साल और ज्यादा
से ज्यादा कितना भी साल हो गया हो , काम कर रहे होते हैं , तो उनके साईट पर
ट्रैफिक ज्यादा आता है और इसी कारन उनके साईट के ad पर ज्यादा क्लिक होता है
|
इसीलिए उनके Google AdSense
account में 21 तारीख से पहले 100 डॉलर बन जाना आम बात हो चूका होता है और ऐसा
नहीं है की 100 डॉलर ही , उनके Google AdSense account में 500-600 डॉलर भी बन
जाता है इसलिए बड़े-बड़े blogger यह कहते हैं की मेरा monthly income blogger से
इतना है |
How much does AdSense Pay per 1000 views ? How much Money per 1000 views on Blog ?
जैसा हमने उपर में बताया की blogger में पैसा आपके वेबसाइट के ट्रैफिक पर निर्भर
करता है , इसमें कोई यह तय नहीं है की 1000 page views पर इतना मिलेगा |
अगर आपके 1000 page views में 30 लोगों ने ad पर क्लिक किया और उस समय उस ad
का CPC 0.05 डॉलर था तो इस हिसाब से आपने 1000 page views पर कुल 1.5 डॉलर
कमाया |
अब ये दूसरों के वेबसाइट में अलग भी हो सकता है , ये भी हो सकता है की दुसरे
के वेबसाइट के 1000 page views पर 100 लोगों ने ad पर क्लिक किया हो और उसका
CPC भी अलग हो सकता है तो उसकी कमाई भी अलग हो सकती है |
इसलिए blogger में कोई भी views पर कोई तय सीमा नहीं है |
निष्कर्ष
यहाँ दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये ,
अगर आपको कोई और सवाल है तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं |
इस जानकारी को सभी जगह शेयर जरुर करें ताकि दूसरों का भी डाउट हट सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.