यहाँ आपलोगों को हम class 12th के हार-जीत कविता का पूरा ऑब्जेक्टिव question और answers बतलाने वाले हैं जिससे की आपको बोर्ड एग्जाम की तयारी करने में मदद मिल
जाए और आप ज्यादा से ज्यादा मार्क्स अंग्रेजी में ला सके
आपलोग भी यह बात जानते हैं की बोर्ड एग्जाम में कोरोना काल में 100 ऑब्जेक्टिव पूछे जा रहे थे और इस बार भी आपसे 2024 वार्षिक परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से आपको सिर्फ 50 ऑब्जेक्टिव का जवाब देना है , अगर आपने 44-45 भी सही मार दिया तो आपका अच्छा मार्क्स score हो जाएगा |
इसलिए ऑब्जेक्टिव बहुत जरुरी है , इस पर आप फोकस अवश्य करे साथ में सब्जेक्टिव पर
भी ध्यान देते रहे | तो आइये जानते हैं हार-जीत कविता का सारा
ऑब्जेक्टिव question & answers के बारे में 👇👇
हमारे YouTube Channel पर subscribe कर प्लीज 1000 subscriber का सपोर्ट दें
BSEB Exam Preparation 2024
हार-जीत (Objective Question Answer)
1. हार-जीत किसकी रचना हैं ?
उत्तर :--- अशोक वाजपेयी
2. अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ ?
उत्तर :--- 16 जनवरी 1941 ई० में
3. अशोक वाजपेयी का जन्म-स्थान कहां हैं ?
उत्तर :--- दुर्ग, छत्तीसगढ़
4. अशोक वाजपेयी का मूल निवास स्थान कहां हैं ?
उत्तर :--- सागर, मध्यप्रदेश
5. अशोक वाजपेयी ने बी० ए० किस विश्वविद्यालय से किया ?
उत्तर :--- सागर विश्वविद्यालय
6. अशोक वाजपेयी ने एम० ए० किस विश्वविद्यालय से किया ?
उत्तर :--- सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली
7. अशोक वाजपेयी ने एम० ए० किस विषय से किया ?
उत्तर :--- अंग्रेजी
8. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में प्रथम कुलपति कौन थे ?
उत्तर :--- अशोक वाजपेयी
9. अशोक वाजपेयी को प्राप्त सम्मान इस प्रकार हैं ----
उत्तर :--- साहित्य अकादमी पुरस्कार, दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान
10. 'कहीं नहीं वहीं' किसकी रचना है ?
उत्तर :--- अशोक वाजपेयी
11. अशोक वाजपेयी की रचना 'कहीं नहीं वहीं' एक ______ हैं ?
उत्तर :--- गद्य कविता
12. अशोक वाजपेयी की स्तंभ लेखन का नाम क्या हैं ?
उत्तर :--- कभी कभार
13. तत्पुरुष किसकी रचना हैं ?
उत्तर :--- अशोक वाजपेयी
14. समय के पास समय किसकी रचना हैं ?
उत्तर :--- अशोक वाजपेयी
15. सेंट जाॅन पर्स एक ______ कवि हैं ?
उत्तर :--- फ्रांसीसी
16. हार-जीत कविता किस से लिया गया हैं ?
उत्तर :--- कहीं नहीं वहीं
17. 'दरवाजा' गद्य कविता किसकी रचना हैं ?
उत्तर :--- अशोक वाजपेयी
अशोक वाजपेयी के बारे में
अशोक वाजपेयी का
जन्म 16 जनवरी 1941 को दुर्ग , छतीसगढ़ में
हुआ था | इनका
मूल निवास सागर , मध्यप्रदेश में था |
इनके माता का नाम निर्मला देवी एवं
पिता का नाम परमानन्द वाजपेयी था |
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी
रह चुके हैं |
दिल्ली में स्वतंत्र लेखन किया |
तीन दर्जन के लगभग इनकी कृतियाँ
प्रकाशित हुई हैं | यहाँ इनका
दिया गया हार-जीत कविता 'कहीं नहीं वही' से
लिया गया है |
Class 12th Hindi All Chapter Objective Question Answer
- कड़बक - मलिक मुहम्मद जायसी || VVI Total Objective
- पद - सूरदास || VVI Total Objective
- पद - तुलसीदास || VVI Total Objective
- छप्पय - नाभादास || VVI Total Objective
- कवित - भूषण || VVI Total Objective
- तुमुल कोलाहल कलह में - जयशंकर प्रसाद || VVI Total Objective
- पुत्र वियोग - सुभद्रा कुमारी चौहान || VVI Total Objective
- उषा - शमशेर बहादुर सिंह || VVI Total Objective
- जन-जन का चेहरा एक - गजानन माधव मुक्तिबोध || VVI Total Objective
- अधिनायक - रघुवीर सहाय || VVI Total Objective
- प्यार नन्हे बेटे को - विनोद कुमार शुक्ल || VVI Total Objective
- हार-जीत - अशोक वाजपेयी || VVI Total Objective
- गाँव का घर - ज्ञानेन्द्रपति || VVI Total Objective
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी से आपलोग याद करेंगे तो आपको पक्का इस चैप्टर ( हार-जीत ) से कोई भी ऑब्जेक्टिव नहीं छूटेगा बस आपको इन ओब्जेक्टिवेस को याद करने की
आवश्यकता है |
अगर आपलोगों को यह जानकारी अच्छी लगी तो इस post को अपने सभी दोस्तों के पास
नीचे दिए गए शेयर बटन से शेयर जरुर करें
ताकि उनलोगों को भी इस जानकारी का लाभ मिल सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.