Google AdSense Identity Verification Failed by Age Issues || Is There Any Chance for Save my ID || Google AdSense

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की अगर Google AdSense में age issue के कारन हमारा identity verification नहीं हो पाता है , तो उस स्थिति में हमें क्या करना चाहिए ? साथ ही साथ क्या हमारे पास और कोई विकल्प/मौका होता है जिससे हम फिर से अपनी identity verification कर सके ? ये सभी जानकारी हम आपको नीचे देने वाले हैं |

एक बात और ऐसा तभी होता है , जब आपके पास Google AdSense में identity verification से संबंधित ज्यादा जानकारी नहीं होता है और इस कारन हम ऐसी गलतियाँ कर देते हैं | इस post को पूरा पढने के बाद आपका Google AdSense में identity verification बहुत ही जल्द हो जाएगा , आइये जानते हैं 👇👇

Google AdSense Identity Verification Failed by Age Issues,verify adsense verification failed,google adsense identity verifiation failed,adsense identity verify

    Google AdSense में Identity Verification क्या है ?

    यह आप भी जानते हैं की एक blogger या youtuber का पैसा Google AdSense से ही आता है लेकिन जब Google AdSense आपको यह पैसा दे रहा है , तो कुछ तो उसके पास यह होना चाहिए की वह यह पैसा किसे दे रहा है , किस व्यक्ति का यह Website/YouTube है , जिस तरह आपसे आपका डॉक्यूमेंट सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी किसी कंपनी में करने पर माँगा जाता है |

    इसी कारन जैसे ही 10 डॉलर Google AdSense account में होता है , वैसे ही Google AdSense आपका verification करना चालू कर देता है , और इसी में पहला verification identity का होता है |
    इस identity से आपका प्रमाण हो जाता है की आप किस देश के हैं और आपका ये प्रमाण Google AdSense के पास होता है सरकारी नियम के कारन |

    Google AdSense में Identity verification का ऑप्शन कब आता है ?

    जब आपके Google AdSense खाते में एक महीने के अन्दर यानी की 1 और 30 तारीख के बीच तक 10 डॉलर बन जाता है तब आपके Google AdSense account में identity verification करने का ऑप्शन आता है |

    अगर आपको एक महीने में 10 डॉलर नहीं बन पाता है तो पिछले महीने का आय और अगले महीने का आय जोड़कर जब उसके भी अगले महीने में 10 डॉलर बन जाता है तब आपको यह ऑप्शन मिल जाता है |

    ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें......

    Google AdSense में Age issue के कारन Verification Failed हो गया , क्या हमारे पास कोई और चांस है ?

    सबसे पहले तो हम बता दे की Google AdSense में identity verification के लिए कोई तय सीमा नहीं होता है यानी की अगर आपका identity verification fail हो गया तो आप फिर से identity verification के लिए apply कर सकते हैं और ये तब तक कर सकते हैं जब तक की आपका identity verify successful न हो जाये |

    लेकिन हाँ , एक बार या जितने बार भी अगर आपका identity verification fail हुआ है तो उसके बाद अब आपको यहाँ का आर्टिकल पढ़कर सही तरीके से अपना identity verify के लिए apply करना होगा |

    यहाँ हम आपको थोडा सा identity verify का तरीका बता देते हैं , ज्यादा जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें |

    1. सबसे पहले तो आपको identity verify करना सही तरीके से आना चाहिए , अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो यहाँ क्लिक करें , इसमें आपको सारी जानकारी दी गयी है |

    2. सबसे पहले तो आप इनमें से voter id या pan card या passport या driving licence जो भी अपलोड करने वाले हैं तो उस डॉक्यूमेंट का व्यक्ति का उम्र वर्तमान के हिसाब से 18 या इससे अधिक होना चाहिए |

    3. आप इनमें से जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने वाले हैं , उसका सही तरीके से प्रकाश में फोटो खीचे की फोटो में आपका डॉक्यूमेंट बिलकुल साफ़ दिखे , साथ में डॉक्यूमेंट का चारो कोना दिखना चाहिए |

    डॉक्यूमेंट से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमने नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये , एवं कोई भी समस्या होने पर आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं |

    इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें ताकि दूसरों को भी इसका ज्ञान मिल सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad