यहाँ आपलोगों को हम Bihar Post Matric Scholarship 2022 के नया Status के बारे में बतलाने वाले
हैं
| जी हाँ ,
जिन विद्यार्थियों ने इस Bihar Post Matric Scholarship 2021 में आवेदन
किया था
जो की दिसम्बर के अंतिम महीने तक चला था , उन सभी का नया Status आ चूका है |
इस Status में आप यह देख सकते हैं की आपका आवेदन verify हुआ है या नहीं , या apply
हुआ है या नहीं , साथ में इसका क्या मतलब है ?
ये सारी जानकारी आपको यहाँ हम देने वाले हैं और साथ में इस scholarship के बारे
में और ज्यादा कुछ जानकारी हम यहाँ आपको देने वाले हैं , इसीलिए post को पूरा पढ़े
, तभी आप इस स्कालरशिप से संबंधित सारे जानाकरी जान पायेंगे 👇👇
Must Read :-- Bihar Post Matric Scholarship Payment List जारी | 2019-20,2020-21,2021-22 Session Students | जल्द देखे
Bihar Post Matric Scholarship 2021
Scholarship Scheme | Bihar Post Matric Scholarship 2021 |
Post Name | Bihar Post Matric Scholarship New Status 2022 |
Category | Bihar Board |
Start Date | 18 August 2021 |
Last Date | 31 December 2021 |
Know More This Scholarship | Click Here |
Bihar Post Matric Scholarship Payment List जारी | Click here |
Official Site | Post Matric |
What is Bihar Post Matric Scholarship New Status 2022
आपको हम पहले बता दे की यह Bihar Post Matric Scholarship 18 अगस्त 2021 को चालू हुआ था
और 31 दिसम्बर 2021 तक चला | इसमें
2019-20, 2020-21, 2021-22 सेशन के छात्र-छात्रा ऑनलाइन करवा सकते थे , तो
इसी Bihar Post Matric Scholarship 2021 में जिन छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन
आवेदन किया था उन्ही का नया status आया है |
यानी की आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं की मेरा आवेदन
institute level पर verify हुआ या नहीं , या
आपका आवेदन ऑनलाइन accept किया भी गया है या नहीं , ये सारी जानकारी आप इस
नए status में देख सकते हैं |
एक बात और की जिन छात्र-छात्राओं का आवेदन ऑनलाइन accept किया गया है , तथा
उनका आवेदन institute level पर verify हो चूका है ,
उन्ही का आवेदन आगे 22 जनवरी 2022 को जिला स्तर पर verify करने के लिए भेजा
जाएगा और जिनका ये सभी या कोई एक भी नहीं हुआ है तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा |
Bihar Post Matric Scholarship में अपना New Status 2022 कैसे देखे ?
1. सबसे पहले आप
Check New Status 2022
पर क्लिक करें |
2. अब यहाँ आप अपना आधार संख्या या मोबाइल नंबर या user id डाले , जो आपको
आवेदन करने के बाद मिला होगा / डाला होगा |
3. अब अपना जन्म तिथि डाले , जो आपके आधार कार्ड पर है |
4. अब
Search
बटन पर क्लिक करें |
अब इतना करने के बाद आपको जो दिखे उसमें तीन प्रकार हो सकता है , आइये जानते हैं
क्या-क्या -------
👉पहला तो ये की आपने इस Bihar Post Matric Scholarship में जितने भी सेशन
का apply किया था , वो सभी दिख रहा है तो आपका सभी आवेदन ऑनलाइन accept कर लिया
गया है |
👉दूसरा ये की आपने इस Bihar Post Matric Scholarship में जितने भी सेशन का
apply किया था , उनमें से सभी या एक , दो नहीं दिख रहा है तो इसका मतलब है की
आपने उस सेशन का ऑनलाइन तो किया होगा/करवाया होगा लेकिन अंतिम में final submit
नहीं किया होगा तो इस कारन अब आपका जो सेशन नहीं दिख रहा है उसका अब आपके पास
पैसा नहीं आएगा |
👉तीसरा ये की जो भी सेशन यानी की सभी या एक,दो जो भी दिख रहा है , उसमें अगर
कुछ में accepted
लिखा हुआ है और अगर कुछ में rejected
लिख रहा होगा तो आपका उस सेशन का आवेदन रिजेक्ट हो गया है , ऐसी स्थिति में आपको लॉग इन करना है , वहां पर आपको कारन दिखाई देगा रिजेक्ट होने का तो आप उस कारन को ठीक करें और फिर उस सेशन को final submit पुनः करें |
इन्ही तीनो में से कोई भी प्रकार का आपके सामने दिख रहा होगा , तो आप इससे समझ
सकते हैं की आपका आवेदन किस स्थिति में है |
अगर आपका आवेदन सही स्थिति में है यानी की आपका आवेदन दिख भी रहा है और institute
level पर accepted लिखा हुआ दिख रहा है , तो आपका आवेदन
22 जनवरी को जिला स्तर पर verify होने के लिए जाएगा
और उसके बाद ही आपके खाते में आपका पैसा आएगा |
Must Read :-- Bihar Post Matric Scholarship Payment List जारी | 2019-20,2020-21,2021-22 Session Students | जल्द देखे
Bihar Post Matric Scholarship में अपना Finalize student में नाम कैसे देखे ?
1. सबसे पहले आप
Check Finalize Student
पर क्लिक करें |
2. अब State में Bihar को चुने |
3. अब District में अपना जिला को चुने , जिस जिले के school/college का
आपने scholarship किया था |
उसके बाद
Search
बटन पर क्लिक करें |
आपके सामने उस college/school का पूरा students का list आ जायेगा , जिन-जिन का
आवेदन final स्तर पर है |
यदि आपका नाम इस list में है तो ठीक है , अगर नहीं है तो आपका आवेदन नहीं लिया
गया है |
Bihar Post Matric Scholarship 2021 Important Links
Applicant Login (BC/EBC) | Click Here |
Applicant Login (SC/ST) | Click Here |
List of Finalize Student | Click Here |
Check Student Application Status 2022 | Click Here |
Apply Online | Closed Now !!! |
Know More This Scholarship | Click Here |
Bihar Post Matric Scholarship Payment List जारी | Click here |
Official Site | Click Here |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
और अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं |
इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें ताकि दूसरों को भी
इस जानकारी का लाभ मिल सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.