Why my all the blogs published on Blogger are not showing in the search results ?

यहाँ आपलोगों के हम इस समस्या को दूर करने वाले हैं की कैसे आप अपने blogger के प्रत्येक post को search results में दिखा सकते हैं ? बहुत सारे लोगों को यह समस्या आ रही थी की उनके ब्लॉग पर जितने भी post publish थे , उनमें से कुछ या सारा का सारा search results में नहीं दिख रहा था | आज यहाँ हम आपको इससे संबंधित सारा डाउट आपके मन से हटायेंगे |

यहाँ हम इस डाउट को हटाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक पर बात करने वाले हैं जिससे आपको आपका सारा डाउट क्लियर हो जाए , इसलिए आप इस post को पूरा जरुर पढियेगा , नहीं तो आपको कुछ भी समझ में नहीं आएगा |


Why my all the blogs published on Blogger are not showing in the search results,why blog post not on google,why is my blog post not showing on google

    मेरा सारा पब्लिश Post सर्च रिजल्ट में नहीं दिख रहा है , क्यों ?

    इसमें दो समस्या हो सकता है , या तो आपका कुछ post सर्च रिजल्ट में नहीं दिख रहा होगा या तो आपका सारा का सारा post सर्च रिजल्ट में नहीं दिख रहा होगा |

    इसमें आप पूर्णतः यह सुनिश्चित कर ले की वाकई आपका post सर्च रिजल्ट में नहीं दिख रहा है , इसके लिए आप Google Search में यह लिखे --- site:https://www.your domain name

    जैसे की मेरा साईट infoshashikant.com है तो मैं अपने सारे post सर्च रिजल्ट में देखने के लिए Google Search में site:https://www.infoshashikant.com लिखा , क्युकी मेरा domain name infoshashikant.com है |
    इस तरह अगर ऐसे search कर देखने पर भी अगर आपको सारा post या कुछ post नहीं दिख रहा है तो इसका 3 कारन हो सकता है , आइये जानते है क्या-क्या

    1. आपने अपना वेबसाइट Google Search Console में index नहीं किया हुआ होगा |
    2. आपने अपना पोस्ट Google Search Console में index नहीं किया हुआ होगा |
    3. Google Search Console में post index करने के बाद भी , वह search रिजल्ट में नहीं दिख रहा है |

    इन्ही तीन कारणों से आपका post सर्च रिजल्ट में नहीं दिखता है , आइये नीचे हम जानते हैं की आप कैसे in तीन कारणों को ठीक कर सकते हैं |

    आपने अपना वेबसाइट Google Search Console में index नहीं किया हुआ होगा

    यह कारन हो सकता है की आपने अपना post Google Search Console में index यानी की जोड़ा नहीं होगा , और अगर आप अपना वेबसाइट ही Google Search Console में नहीं जोड़ेंगे तो आपके साईट के बारे में Google को कैसे पता चलेगा |

    अगर आपका वेबसाइट Google Search Console में जुड़ा हुआ है तो आप बाकी नीचे दिए गए दो विधि को पढ़े |
    अगर आपका वेबसाइट Google Search Console में नहीं जुड़ा हुआ है तो आपको सबसे पहले Google Search Console में अपना साईट जोड़ना यानी की index करना होगा , इसपर मैंने post लिखा हुआ है , उसका लिंक नीचे दिया हुआ है , उसे पढ़कर आप अच्छी तरह से अपना साईट Google Search Console में index कर सकते हैं |


    आपने अपना पोस्ट Google Search Console में index नहीं किया हुआ होगा

    यह भी कारन हो सकता है की आप जो भी post blogger पर publish करते होंगे उसे Google Search Console में index नहीं करते होंगे , इस कारन Google Search में आपका post दिखता ही नहीं है |

    अगर आप Google Search Console में post को index करते हैं तो आपको नीचे दिया गया तीसरा विधि पढ़ना चाहिए |

    अगर आपको Google Search Console में post को index नहीं करना आता है तो इस पर मैं post लिख चूका हूँ , उसे पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

    Google Search Console में post index करने के बाद भी , वह search result में नहीं दिख रहा है

    इसमें आपको दो कारन हो सकता है , आइये जानते हैं क्या 

    1. अगर आपने पहले से किसी post को Google Search Console में index किया है तो आप फिर से Google Search Console में जाकर post को index करें , अगर index करते ही आपको URL is on Google लिखा हुआ आ रहा है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है |

      आप कुछ दिन या सप्ताह इंतज़ार कर लीजिये , वो post अपने आप सर्च रिजल्ट में आ जायेगा |

    2. अगर आपने पहले से किसी post को Google Search Console में index किया है तो आप फिर से Google Search Console में जाकर post को index करें , अगर index करते ही आपको URL is not on Google लिखा हुआ आ रहा है तो आप फिर से उसे request indexing करें |

      आप अच्छे से post को index नहीं कर रहे होंगे , नीचे दिए गए लिंक को open कर post को पढ़े आप अच्छे से post को index करना जान जायेंगे |


    इस तरह से आप तीनो ऊपर बताई गयी विधि को पढ़कर समझकर और उसे फॉलो कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं कोई भी समस्या हो तो भी आप हमसे कमेंट बॉक्स के द्वारा संपर्क करें |

    इस post को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें ताकि वो भी इस जानकारी का लाभ उठा सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad