How To Add Payment Method in Google AdSense || Bank Account Add In Google AdSense || Find Swift Code

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने Google AdSense में Payment method जोड़ सकते हैं | ये payment method उन्ही लोगों को जोड़ने के लिए आता है , जिनका Google AdSense PIN उनके address पर भेज दिया गया हो | इसी में हम आपको तमाम तरह के सवाल के जवाब बतलाने वाले हैं जो की एक blogger को अपने Google AdSense में payment method जोड़ते समय आती है |

आप इस post को पूरा अंत तक जरुर पढ़े ताकि आप अपने Google AdSense में payment method जोड़ते समय कोई गलती न करे क्युकी अगर आपके द्वारा एक भी गलती हुई तो हो सकता है की आपका payment बीच में ही रुक जाए , आपके bank account में पहुंचे ही न तो हमारे साथ बने रहे 👇👇


how to add payment method in google adsense,bank account add in google adsense,Add payment method AdSense,google adsense me payment method kaise jode

    Google AdSense में Payment method जोड़ने के लिए ऑप्शन कब आता है ?

    जब आपके Google AdSense account में 10 डॉलर income हो जाता है तो उसके बाद Google AdSense आपको identity verify करने को कहता है और जब आपका identity verify successful हो जाता है , उसके बाद Google AdSense आपके address पर PIN भेजता है और PIN भेजने के दो - तीन दिन बाद ही आपके Google AdSense account में Payment method जोड़ने का ऑप्शन आ जाता है |

    यानि की एक निष्कर्ष के तौर पर कहे तो जिस दिन Google AdSense आपके address पर PIN sent कर देता है , उसके अगले दो - तीन दिन बाद आपके Google AdSense account में Payment method जोड़ने का ऑप्शन आ जाता है |

    Google AdSense में Payment method कब और क्यों जोड़े ?

    जब आपके पास Google AdSense के द्वारा भेजा गया post office में से address verification वाला PIN मिल जाए और जब आप उस PIN को अपने Google AdSense account में verify कर दे , तब उसके बाद आप अपने Google AdSense account में payment method जोड़े |

    इस payment method को जोड़ना इसलिए आवश्यक है क्युकी जब आपके Google AdSense account में 100 डॉलर income हो जाता है , तो उसके बाद Google AdSense आपको कहाँ और किस बैंक में आपको पैसे भेजे , इसके लिए आपको payment method जोड़ना जरुरी होता है |

    Google AdSense में किसका Bank account जोड़े ?

    यदि बात किया जाए की हम AdSense में किसका बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं तो मेरा यही सलाह है की आप स्वयं का खुद का ही बैंक अकाउंट जोड़े क्युकी अगर आप स्वयं का बैंक जोड़ेंगे तो उसे हैंडल करने में भी आसानी होगी |

    यदि आपके पास आपका बैंक account नहीं है या अगर है भी तो उसमें आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक नहीं हुई है तो आप अपने घर के सदस्य का भी बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं |

    How to Add Payment method in Google AdSense

    इस जानकारी को पूरा अंत तक पढ़कर ही payment method को भरे नहीं तो एक गलती आपकी पेमेंट बीच में रोक सकती है |
    • सबसे पहले आप अपने Google AdSense account को open करें |

    • अब आपको ऊपर में ही लाल बॉक्स में  Your payments are currently on hold. Action is required to release payment.  लिखा हुआ मिलेगा , जिसके बगल में आपको  Action  बटन मिलेगा , उस पर क्लिक करें |
    यदि आपने अभी तक अपना PIN verify नहीं किया है तो आपको यह ऊपर में लाल बॉक्स में  Your payments are currently on hold. Action is required to release payment.  लिखा हुआ नहीं मिलेगा |

    इसके लिए आप Google AdSense account में बायीं तरफ दिए गए sidebar में payments बटन पर क्लिक करें |

    how to add payment method in google adsense,bank account add in google adsense,Add payment method AdSense,google adsense me payment method kaise jode
    • यहाँ आपको Add Payment method का बड़ा बॉक्स दिखेगा , उस पर क्लिक करें |

      how to add payment method in google adsense,bank account add in google adsense,Add payment method AdSense,google adsense me payment method kaise jode

    • अब यहाँ आपको कुछ form भरने के लिए आएगा , जिसमें कहाँ क्या भरना है आइये नीचे जानते हैं -----
    नोट :-- याद रखे की ऐसा बैंक खाता का विवरण आपको देना है जो की वर्तमान में active हो और उसके पास SWIFT BIC कोड हो और लेन-देन में किसी प्रकार का झमेला ना करता हो , चाहे आपका खाता किसी प्रकार का हो इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है 

    Beneficiary id (optional) इसमें आप कुछ न भरे |
    Name on bank account इसमें आप उसका सही-सही नाम लिखे जिसका आप bank account number दे रहे हो |
    Bank name इसमें आप अपने bank का पूरा नाम लिखे , जो आपके बैंक का नाम है |
    IFSC Code इसमें आप अपने बैंक का IFSC code लिखे , जो आपके बैंक पासबुक पर प्रिंट होगा |
    SWIFT BIC इसमें क्या भरना है , इसके लिए नीचे विस्तारपूर्वक बताया गया है , इसलिए इसके बारे में नीचे पढ़े |
    Account number इसमें आप अपने बैंक का account number लिखे |
    Re-type Account number इसमें same to same पहले वाला ही बैंक का account number लिखे |
    • अब आप नीचे दिए गए Set as primary payment method के सामने वाला box पर टिक लगा दे , अगर पहले से लगा हुआ है तो कुछ न करे |

    • अब Save बटन पर क्लिक करे |

      how to add payment method in google adsense,bank account add in google adsense,Add payment method AdSense,google adsense me payment method kaise jode

    इस तरह आपके AdSense account में payment method जुड़ चूका है |

    how to add payment method in google adsense,bank account add in google adsense,Add payment method AdSense,google adsense me payment method kaise jode
    --------------------------------------

    SWIFT BIC क्या है और AdSense में इसमें हम क्या भरे

    AdSense में जब आप payment method को भरते होंगे तो उसमें आपसे SWIFT BIC मांगता है , लेकिन आप सोच रहे होंगे की यह क्या है और इसमें हम क्या भरे 

    तो आपको हम बताते चले की जो बैंक इंटरनेशनल लेन-देन करता है तो उस बैंक का अपना एक SWIFT BIC कोड होता है और इसी कोड को हमें यहाँ भरना होता है , आइये जानते हैं कैसे 

    जिस बैंक में आपका खाता है , वहां के मेनेजर के पास जाकर पूछे की इस बैंक का SWIFT BIC कोड मुझे चाहिए , अगर मेनेजर दे दिया तो ठीक है , अगर मेनेजर बोलता है की यह बैंक इंटरनेशनल लेन-देन नहीं करता है इसलिए हमारे पास SWIFT BIC कोड भी नहीं है , तो फिर आप उसी बैंक का बड़ा ब्रांच ढूंढे , जिसे आप इन्टरनेट पर भी ढूंढ सकते हैं , उसके बाद आप उस बड़े बैंक का SWIFT BIC कोड इन्टरनेट से ढूंढ़कर डाल दें |

    इसमें आपको कोई समस्या नहीं होगी क्युकी मान लीजिये की मेरा बैंक खाता PNB बैंक का है और यह औरंगाबाद में है लेकिन यह इंटरनेशनल लेन-देन नहीं करता है तो मैं PNB बैंक का ही बड़ा ब्रांच ढूंढुंगा और इन्टरनेट पर मुझे पता चला की PNB बैंक का ही बड़ा ब्रांच पटना में है जिसके पास SWIFT BIC कोड भी है तो मैं इस बैंक का ही SWIFT BIC कोड डाल दूंगा , इससे कोई परेशानी नहीं है क्युकी दोनों बैंक एक ही हैं , सिर्फ ब्रांच अलग-अलग है |


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और आप इस जानकारी को पूरा पढ़कर ही अपना payment method भरे |

    इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें |

    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad