यहाँ हम आपलोगों को बतलाने वाले हैं की
आप कैसे अपने Google AdSense में PIN verify कर सकते हैं | ये
PIN Google AdSense आपको आपका address verify करने के लिए आपके
post office में भेजता है जो आप अपना address दिए हुए रहते हैं | ये PIN बहुत ही
जरुरी होता है क्युकी इसके बिना Google AdSense में आपका address verify नहीं
हो पाता है |
तो आज यहाँ हम आपको पूरी विधि बतलाने वाले हैं की आप अपना Google AdSense से
PIN कैसे मंगा सकते हैं साथ ही साथ PIN आने में क्या कोई दिक्कत होता है और इस
PIN को हम Google AdSense में कैसे सही तरीके से verify कर सकते हैं , आइये
जानते हैं 👇👇
Must Read :--
- How To Add Payment Method in Google AdSense
- Google AdSense में Identity verify कैसे करे
- ब्लॉग को Google AdSense के लिए कैसे Apply करे
Google AdSense में PIN क्या होता है ?
सबसे पहले आपको बताते चले की
PIN का पूरा नाम Personal Identification Number
होता है | अब जैसा की इसके पुरे नाम से ही हमें कुछ कुछ जानकारी पता चल जाती है
की ये personal यानी की हमारा identification यानी की पहचान करने
के लिए Number होता है |
यह PIN Google AdSense आपके पास इसलिए भेजता है की उसे पता चल सके की आपने
जो address डाला है वह address सही है या नहीं , क्या आप उस पते पर रहते हैं या
नहीं इसी बात को पता करने के लिए Google AdSense PIN भेजता है |
Google AdSense से PIN कैसे मंगाया जाता है ?
अगर बात करे की हम खुद अपने Google AdSense account से PIN कैसे मंगाए तो
आपको बताते चले की यह PIN Google AdSense सभी को ऐसे ही नहीं भेजता है |
यानी की जब आपको नया नया Google AdSense का approval मिलता है , उसके
कुछ समय बाद जब आपके Google AdSense account में कम से कम जैसे ही 10 डॉलर
बनता है , उसके बाद Google AdSense आपको identity verify करने के लिए
बोलता है और जब आप अपना identity verify successful कर लेते हैं तो उसके
बाद Google AdSense आपके पते पर स्वतः PIN भेज देता है |
Must Read :--
Google AdSense PIN प्राप्त करने से पहले कुछ जानकारी
-
जिस दिन Google AdSense आपके पते पर PIN पोस्ट द्वारा
send करता है तो आपको आपके email पर मैसेज भी आ जाता है जिससे आपको पता चल
सके साथ ही साथ Google AdSense account में भी आपको इसकी
जानकारी Google AdSense दे देता है |
-
जिस दिन Google AdSense आपके पते पर PIN भेजता है उसके
एक सप्ताह बाद से अपने post office में जाकर postman से हमेशा
पूछते रहे की क्या कोई Google AdSense की तरफ से कोई सामान आया है |
-
इसी तरह हमेशा 1-2 दिन पर जाकर पूछते रहे जिससे जैसे ही Google AdSense
से PIN आता है वो postman आपको दे दे |
-
अब ये आपके जगह के ऊपर निर्भर करता है की आपका PIN आपके पते पर कब आएगा , अगर
आपका पोस्ट काफी ज्यादा अंदरूनी इलाका में है तो हो सकता है की आपका
PIN आने में 1 महीने का भी समय लग जाए और अगर आपका post
शहरी इलाके में है तो आपके पास आपका PIN 1-2 सप्ताह में आ
जायेगा |
- मेरा Google AdSense PIN मेरे पास 15 दिन में आ गया था यानी की जिस दिन Google AdSense ने PIN मेरे पते पर भेजा था उसके ठीक 15 दिन बाद मेरे post office में आ चूका था |
Google AdSense से आया हुआ PIN कैसा होता है , फोटो देखे
Google AdSense में PIN(Personal Identification Number) verify कैसे करे ?
Google AdSense में PIN verify करने के लिए आपके पास PIN रहना चाहिए जो आपके post
office से मिला होगा |
-
सबसे पहले अपने Google AdSense account में जाए |
-
अब आपको सबसे ऊपर में ही
Your Payments are on hold because you need to verify your
address
लिखा हुआ मिलेगा उसके जस्ट बगल में आपको
Action
बटन मिलेगा , उस पर क्लिक करें |
इसके अलावा आप sidebar में दिए गए Payments ऑप्शन पर क्लिक कर Verification check पर क्लीक कर सकते हैं |
-
अब आपके सामने एक box खुल कर आ जायेगा जिसमें आप अपना
6 अंक का PIN संख्या दर्ज करें |
-
उसके बाद
Submit
बटन पर क्लिक करें |
इतना करते ही लिखा हुआ आ जायेगा की Address Verification
Completed
हुआ |
अब आप अपने Google AdSense account को रिफ्रेश करेंगे तो जो आपको ऊपर में
अलर्ट आ रहा था की Your Payments are on hold because you need to verify your
address ऐसा ये ख़त्म हो जाएगा यानी की ये अब आपको नहीं दिखेगा |
इस तरह Google AdSense में PIN verify का काम पूरा हो गया |
Google AdSense में PIN Verify कैसे करें , विडियो द्वारा समझे
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और
अगर आपको और कोई भी समस्या है तो आप हमसे कमेंट कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं |
इस जानकारी को अपने सभी सोशल प्लेटफार्म पर शेयर जरुर करें |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.