Google AdSense में Identity verify कैसे करे ? How to Verify Identity in Google AdSense

यहाँ हम आपलोगों को बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने Google AdSense में Identity verify कर सकते हैं , यह कब आता है , यह क्यों आता है और Identity verify successful कब होता है | इन्ही जैसी तमाम बातें जो आपके मन में होता है , उन सभी का हल यहाँ हम आपको बतलाने वाले हैं |

इस post को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक जरुर पढ़े क्युकी अगर आपने Google AdSense में Identity verify करते समय कोई भी गड़बड़ी की तो Identity verify reject हो जाएगा , इसलिए आप इस post को अंत तक जरुर पढ़े , आइये जानते हैं 👇👇

google adsense me identity verify kaise kare,how to verify identity in google adsense,verify adsense identity failed,adsense me identity verify kare

    Google AdSense में Identity verify करने का ऑप्शन कब आता है ?

    जब किसी blogger को नया-नया Google AdSense का approval मिलता है , तो उसके बाद उसके साईट पर ad दिखनी चालू हो जाती है और आपकी आय भी बनने लगती है | इसी दौरान जब आपके Google AdSense में 10 डॉलर का आय यानी पैसा बन जाता है तब उसके बाद Google AdSense आपके email और AdSense account पर Identity verify करने का ऑप्शन भेजता है |

    जैसे ही 10 डॉलर आपके Google AdSense में बन जाता है तो उधर से Google द्वारा तुरंत आपको email पर भी और Google AdSense account में भी मैसेज आता है की Your payments are currently on hold. Action is required to release payment.
    इसमें बहुत सारे लोगों का सवाल होता है की मेरा तो कब का 10 डॉलर बन चूका है या मेरा इस महिना में 10 डॉलर बन चूका है फिर भी मेरे पास अभी तक Google AdSense में Identity verify करने का ऑप्शन नहीं आया है , तो आइये इसको अच्छे से समझते हैं 👇

    1 सवाल -  मेरा तो कब का 10 डॉलर बन चूका है लेकिन फिर भी मेरे पास अभी तक Google AdSense में Identity verify करने का ऑप्शन क्यों नहीं आया ?
    जवाब :-- अगर आपको 1 तारीख से 30 तारीख तक के बीच में 10 डॉलर बन चूका है , या फिर AdSense account में balance में आपको 10 डॉलर या इससे अधिक दिखा रहा है तो आप थोडा wait करे , आपको जल्द ही यह ऑप्शन मिलेगा |

    2 सवाल - मेरा पिछले महीने में 3.68 डॉलर बना था और इस महीने 10.30 डॉलर बना लेकिन फिर भी मेरे पास Google AdSense में Identity verify करने का ऑप्शन नहीं आ रहा है ?
    जवाब :-- देखिये आपको जो भी आय 1 महीने के अन्दर तक होती है वो आय अगले महीने में Google AdSense में balance में जुड़ जाती है और अगर balance में 10 डॉलर या इससे अधिक हो जाए तभी आपके पास यह ऑप्शन आता है |

    इस तरह गूगल के पास अभी डाटा है की आपकी आय 3.68 डॉलर ही है इसीलिए वह आपको यह ऑप्शन नहीं देता है , जैसे ही इस महीने के अगले वाला महिना आएगा , आपकी सारी आय जो की पिछले महीने में 10.30 डॉलर बनी थी , वो balance में आकर जुड़ जाएगा और तब आपका balance 13.98 डॉलर हुआ यानी की 10 डॉलर से अधिक , इसके बाद ही Google AdSense में Identity verify करने का ऑप्शन आपको मिलेगा |

    Google AdSense में Identity verify करने का ऑप्शन क्यों आता है ?

    आप जानते हैं की Google AdSense हमें पैसे देता है और चुकी गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी भी है , इसलिए वह आपके और खुद के secure रखने के लिए वह आपको Identity verify करने का ऑप्शन देता है |

    इसमें आपको सरकारी दस्तावेज जो की भारतीय सरकार से मान्य हो , वह आपसे मांगता है ताकि वो आपको भी verify कर ले और आपका address भी verify कर ले |

    जैसे ही 10 डॉलर आपके Google AdSense में बन जाता है तो उधर से Google द्वारा तुरंत आपको email पर भी और Google AdSense account में भी मैसेज आता है की Your payments are currently on hold. Action is required to release payment.

    How to Verify Identity in Google AdSense

    • सबसे पहले अपने Google AdSense account को open करें |

    • अब आपको ऊपर में लाल box में लिखा हुआ मिलेगा Your payments are currently on hold. Action is required to release payment. इसके ठीक आगे आपको action का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें |

    • अब verify your identity के सामने verify now के बटन पर क्लिक करें |

      google adsense me identity verify kaise kare,how to verify identity in google adsense,verify adsense identity failed,adsense me identity verify kare

    • अब आपके सामने verify your identity का box खुल जाएगा , जिसमें नीचे दिए गए Begin verification के बटन पर क्लिक करें |

      google adsense me identity verify kaise kare,how to verify identity in google adsense,verify adsense identity failed,adsense me identity verify kare

    • अब Legal name में उसका नाम डाले , जिसका आप voter id या pan card या passport या driving licence जमा करने वाले हैं |

    • अब इसके बाद नीचे दिए गए upload document के बटन पर क्लिक कर अपना इन voter id या pan card या passport या driving licence चारों में कोई एक document अपलोड करें |

      इसके बारे में थोडा नीचे जरुर पढ़ ले की कैसे और किसका डॉक्यूमेंट अपलोड करें |
    अगर आपके पास इन चारो document में से एक भी डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप अपने घर के और दुसरे सदस्य का इन चारो में से कोई एक डॉक्यूमेंट अपलोड करें |
    voter id - driving licence - अगर आप इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना चाहते हैं तो इसका दोनों भाग का फोटो डाले |
    pan card - अगर आप इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना चाहते हैं तो इसका केवल एक भाग आगे वाला का ही फोटो डाले |
    passport - अगर आप इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना चाहते हैं तो इसका केवल एक भाग आगे वाला का ही फोटो डाले |
    driving licence - अगर आप इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना चाहते हैं तो इसका दोनों भाग का फोटो डाले |

    एक बात और फोटो बिलकुल साफ़ और अच्छी लाइट में होनी चाहिए जो की पढ़ा जा सके और फोटो ऐसे खीचना है की डॉक्यूमेंट का चारो कोना फोटो में दिखे |
    • अब डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद next के बटन पर क्लिक करें |

      google adsense me identity verify kaise kare,how to verify identity in google adsense,verify adsense identity failed,adsense me identity verify kare

    • अब यहाँ आपको address , pin code , town और state मांगेगा , जिसे अपने अनुसार बिलकुल न भरे , कैसे भरना है , आइये नीचे जानते हैं 👇
    सबसे पहले आप Your Google AdSense Address पर क्लिक करें |
    अब यहाँ आपको आपका address दिखेगा उसी को same to same copy कर ऊपर जहाँ address मांग रहा था वहाँ भर दे |

    अगर आपको अपने address में change करना है तो आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर setting वाले ऑप्शन को चुने और उसके बाद अपना address change कर नीचे दिए गए save बटन पर क्लिक करें |

    google adsense me identity verify kaise kare,how to verify identity in google adsense,verify adsense identity failed,adsense me identity verify kare

    और उसके बाद same to same वही address ऊपर जहाँ address मांग रहा था वहाँ भर दे |

    अपना address बिलकुल सही भरे क्युकी इसी address पर AdSense आपको PIN भी भेजेगा |

    • अब अपना address भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करें |

      google adsense me identity verify kaise kare,how to verify identity in google adsense,verify adsense identity failed,adsense me identity verify kare
    इस तरह आपके तरफ से identity verify का काम हो चूका है और आपको 1 घंटे के बाद तुरंत email पर मैसेज आएगा की your identity verification successful हो गया |

    किसी किसी को 24 घंटे का भी समय लग जाता है इसलिए 1 घंटे के बाद तक अगर आपको email नहीं आया तो आप 24 घंटे इन्तेजार कर लीजिये |

    अगर identity verify failed का मैसेज आता है तो हम क्या करें

    अगर आपको failed का मैसेज आता है तो घबराये नहीं क्युकी हो सकता है की आपके डॉक्यूमेंट में कोई कमी हो इसलिए आप ऊपर दी गयी विधि को पुनः अच्छे से पढ़कर और समझकर आप दुबारा identity verify के लिए भेजे |

    इसमें कोई लिमिट नहीं होती है |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं |

    इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें ताकि उनको भी इस जानकारी का लाभ मिल सके |
    Tags

    Post a Comment

    2 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
    1. नमस्कार सर मेरे आईडी में $100 से भी ज्यादा हो गई हैं सभी तक गूगल एक्शन बटन नही आया।कृपा मदद करे।

      ReplyDelete
      Replies
      1. आप एक बार अपना email check करें , अगर वहां id verification से संबंधित कोई मैसेज नहीं आया है तो आप अपने AdSense account में जाये और sidebar में आपको verification check का ऑप्शन मिलेगा , उसमें जाए , वहां आपको id verification का ऑप्शन जरुर मिल जाएगा |

        अगर आपको फिर भी ऑप्शन ना मिले तो आप हमें Instagram - Click here पर contact करें, वहां से मैं आपको पूरी सहायता करूँगा |

        Delete

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad