यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की
आप कैसे Blogger images का SEO optimisation कर सकते हैं एवं images को SEO
friendly कैसे बनाये ? ये सभी जानकारी यहाँ हम आपको देने वाले हैं , एक blogger के लिए उसके अपने post
में images को SEO friendly बनाना बहुत ही जरुरी होता है क्युकी SEO के
बिना तो आपका ब्लॉग भी गूगल में रैंक नहीं होता है |
नए blogger सिर्फ post पर ही ध्यान देते हैं लेकिन सच में तो हमें post के साथ
साथ images का भी SEO करना बहुत जरुरी होता है ताकि आपके ब्लॉग post का
images भी गूगल में रैंक कर सके , तो आप इस जानकारी को अंत तक जरुर पढ़े ताकि आप
अच्छे से समझ सके 👇👇
Must Read :
Blog में images का SEO optimisation क्यों होता है ?
-
हमें अपने blog post के images का SEO करना इसलिए जरुरी होता है
क्युकी उससे आपका images गूगल में रैंक करता है |
-
आपको images के साइज़ को कम करना पड़ता है ताकि आपका
साईट का speed अच्छा रहे लेकिन इस पर भी नए blogger ध्यान नहीं देते
इसलिए हमें SEO करना पड़ता है |
-
एक बात और की नए blogger अपने images का साइज़ कम करने के चक्कर में
images का quality
खराब कर लेते हैं जिससे आपका images ख़राब दिखने लगता है |
- साथ सी साथ नए blogger अपने ब्लॉग पोस्ट में images अपलोड करने के बाद Alt tag नहीं लगाते हैं जिससे आपका images गूगल में नहीं आ पाता है |
इन्ही सभी कारणों से हमें अपने ब्लॉग पोस्ट के
images को SEO friendly
बनाना पड़ता है |
Blog में images का SEO optimisation कैसे करें ?
हमें अपने ब्लॉग पोस्ट के images को SEO friendly बनाने के लिए हमें
अपने ब्लॉग पोस्ट में images का बहुत सारा SEO करना पड़ता है और हम SEO
कैसे करे इसके लिए आप नीचे दिए गए सारी विधि को फॉलो करें क्युकी एक विधि से हम
अपना ब्लॉग images का SEO नहीं कर सकते हैं |
आइये जानते हैं ------------
Blog Post के लिए images का सही चुनाव करे
हमें SEO करने के लिए सबसे पहले हमें अपने post के हिसाब से एक सही images
का चुनाव करना होता है क्युकी नए blogger हमेशा अपने post के हिसाब से गूगल से
इमेज डाउनलोड करके लगा देते है लेकिन यह SEO का सबसे गलत तरीका है आइये
जानते हैं सही तरीका -------------
Must Read: Correct Image Format for Images in Blogger
-
सबसे पहले अपने post के हिसाब से नाम लिखकर गूगल पर search करे
|
-
अब आप टूल पर क्लिक कर क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस पर
क्लिक करें |
- इसके बाद आपके search के हिसाब से जो इमेज आएगा , उसी को डाउनलोड कर इस्तेमाल करे क्युकी ये इमेज को गूगल आपको इस्तेमाल का अधिकार देता है |
- अब आप इसी डाउनलोड इमेज को फोटोशोप या अन्य प्रोग्राम के साथ एडिट करके खुद का इमेज अपने post के लिए बनाये एवं इसी को post में अपलोड करे |
इस तरह से आपका पहला images SEO कार्य हो चूका है |
इसके अलावा आपको अपने हिसाब से images बनाने के लिए ऑनलाइन भी बहुत सारे tools
मिल जाते हैं जैसे canva एक बहुत ही
चर्चित साईट है जिस पर आप अपने लायक images बना सकते हैं |
Images के नाम को rename करे
अब दूसरी बारी आती है की आप अपने साईट पर images अपलोड करने से पहले उन images का
नाम change कर दे जैसे
शुरू में आपका images का नाम
jhgjkjgjhgjh.jpg या ऐसे ही करके कुछ रहता है
लेकिन ऐसे नाम वाले images जब आप अपलोड करते हैं तो गूगल यह नहीं जान पाता है की
आपकी यह images किस तरह की post की है |
इसलिए आप अपने images का नाम अपने post के अनुसार रखे ताकि गूगल को यह बात पता चल
सके की आपकी फोटो किस तरह की post की है |
जैसे - blogger images seo.jpg ऐसे ही इसी
तरह के नाम अपने images में उपयोग करे |
Images के size को कम करना
अब बारी आती है की हमें अपने images का size कम करना पड़ता है क्युकी ऐसे हमारे
images के साइज़ 200kb ,500kb या कभी-कभी MB में भी होता है और इतना साइज़
का अगर इमेज हम अपने post में अपलोड करेंगे तो जब user आपकी post open करेंगे तो
आपका content का साइज़ साथ में images का साइज़ साथ में code का साइज़ इन सब से आपका
post open होता ही नहीं है और इससे user आपका साईट भी open नहीं करता है |
Must Read :
इसलिए हमें अपने images के साइज़ को कम करना पड़ता है ताकि हमारा वेबसाइट और हमारा
post इतनी जल्दी open हो की user आपकी ही साईट को open करे , आइये जानते हैं कैसे
----------
-
सबसे पहले आप sqoosh या tinypng
गूगल पर search करे |
- इसके बाद इनके वेबसाइट को open करे |
- इसमें आप अपना इमेज का साइज़ घटा सकते हैं जिससे आपका इमेज का quality कम भी न हो और साइज़ भी कम हो जाए |
आप sqoosh पर जाकर अपने images के
साइज़ को कम कर सकते हैं साथ में अपने
images का फॉर्मेट webp भी कर सकते
हैं क्युकी ऐसा फॉर्मेट वाला images गूगल में बहुत जल्दी रैंक होता है |
Images अपलोड करने के बाद Alt text लगाये
- सबसे पहले अपने post में images अपलोड करे |
-
अब उस images पर क्लिक करते ही आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर
Alt text में उसमें अपने post का search description डाले |
-
अब update कर दे |
इस तरह ये SEO भी हो चूका है |
Images अपलोड करने के बाद Title text लगाये
- सबसे पहले अपने post में images अपलोड करे |
-
अब उस images पर क्लिक करते ही आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर
Title text में उसमें अपने post का search description डाले
|
- अब सेव कर दे |
इस तरह ये SEO भी हो चूका है |
इस तरह आपका post के images का SEO हो चूका है |
Image का SEO optimisation करने के फायदे
-
images का SEO optimisation करने के बाद आपकी post बहुत ही तेज़ लोड होने
लगती है , जिससे user आपके साईट speed के कारन न भागे |
-
images का SEO optimisation करने के बाद गूगल में अगर कोई user इससे
संबंधित सवाल images में खोजता है तो उसमें आपका images भी मिलता है जिससे
आपके साईट पर images के द्वारा भी ट्रैफिक आ जाता है |
- images का SEO optimisation करने के बाद आपका post भी गूगल में बहुत जल्दी रैंक करता है साथ मे top 10 में आने लगता है |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और इस
post को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करे ताकि उनको भी इसके बारे में पता
चल सके |
Must Read: Correct Image Format for Images in Blogger
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.