यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की
आप कैसे पता कर सकते हैं की मेरा Blog Post (100% Unique) है या नहीं
, Blog Post में Plagiarism क्या होता है एवं अपने Blog Post
का Plagiarism कैसे check करे ?
इन सभी बातों की जानकारी यहाँ हम देने वाले हैं ताकि आप भी अपने post के बारे में
ज्यादा जान सके |
जब blogger को AdSense का approval नहीं मिलता है तो उसका कारण यही होता है की
आपका post unique नहीं होता तब आप यही सोचते होंगे की आखिर यह हम कैसे पता करे की
मेरा post कितना परसेंट यूनिक है तो यहाँ हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी
देने वाले है तो आइये जानते हैं 👇👇
Must Read :
Blog Post (100% Unique) है या नहीं कैसे पता करे ?
जब बात आती है की आपका post यूनिक है या नहीं तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग post
का plagiarism check करना होता है , इसी से पता चलता है की आपका blog post
कितना यूनिक है | अपने ब्लॉग post का plagiarism check कैसे करे इसके लिए
हमने नीचे विधि को बताया है |
जैसे ही आप plagiarism check करते हैं तो अगर unique का परसेंट
आपका 80% से ऊपर है तो फिर ठीक है आप ऐसे ही post लिखते रहे , आपको AdSense
approval जरुर मिलेगा |
अगर आपका unique का परसेंट 80% से कम है तो आप अपने post को और ज्यादा
तरीके से अच्छा से लिखे तभी आपका ब्लॉग पोस्ट improve हो जाएगा |
अगर आपका unique का परसेंट 100% है तो बहुत ही अच्छी बात है क्युकी आप खुद
सोच सकते हैं की जब post 100% यूनिक रहेगा तो फिर हमें कुछ करने की जरुरत ही नहीं
है |
Plagiarism क्या होता है ?
जैसा की मैंने ऊपर बताया की अपने blog post का यूनिक जानने के लिए आपको Plagiarism check
करने की जरुरत होती है , ऐसा इसलिए करना पड़ता है जब आपको AdSense का approval
नहीं मिल पाता है और जब आपको कारन में पता चलता है की आपका post यूनिक नहीं है तब
हमें Plagiarism check करने की जरुरत पड़ती है |
हमारे post में जब कोई त्रुटी होती है तभी हमें अपना post का
plagiarism check करना पड़ता है नहीं तो हमें कभी भी अपने post में कमी का
अंदाजा नहीं चल पाता है |
Blog Post का Plagiarism कैसे check करे ?
-
सबसे पहले
plagiarism checker
पर क्लिक करें |
-
अब अपने post में से 1000 word copy कर यहाँ paste कर दे |
-
अब उसके बाद i am not robot के box को टिक लगाकर Check Plagiarism
पर क्लिक करें |
-
इतना करते ही रिजल्ट आ जाएगा की आपका post कितना परसेंट यूनिक है और
कितना परसेंट plagiarism है |
अगर आपका post का यूनिक का परसेंट 80% से कम है तो आप improve करे और
अगर 80% से ज्यादा है तो कुछ मत करे |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
और अगर कोई समस्या है तो आप कमेंट कर हमें बताये |
इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करे |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.