All Post Not Showing Problem in Blogger Website Home Page || 100% Solve Not Show Post Problem in Home Page || Blogger

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने blogger में इस समस्या को ठीक कर सकते हैं जब आपके साईट के home page पर सिर्फ 1 या सिर्फ 2 या सिर्फ 3 post ही दिख रही हो ? यहाँ हम इस समस्या को ठीक करने का 100% सही तरीका आपके लिए लाये हुए हैं , जिससे आप अपने साईट पर कम से कम 7-8 post तो दिखा सकते हैं |

ये समस्या नए नए blogger को जरुर आती है लेकिन इसका उपाय न तो आपको ज्यादा गूगल पर मिलेगा और न ही YouTube पर क्युकी इसके बारे में ज्यादा लोगों को पता ही नहीं होता है , इसलिए आइये इस post को अंत तक जरुर पढ़े ताकि आप इस समस्या को हटा पाए 👇👇

All Post Not Showing Problem in Blogger Website Home Page,Solve Not Show All Post Problem in blogger Home Page,not show all post in blogger website

    Website पर सभी post नहीं दिखने की समस्या कब आती है ?

    कोई भी blogger अपने सेटिंग में 7-8 post को तो home page पर दिखाने के लिए सेव कर के रखता ही है लेकिन समस्या तब आती है जब मैंने 7 post सेव किया हुआ है और मेरे साईट के home page पर केवल 1 या 2 या 3 post ही दिख रही हो |

    यह समस्या तब आती है जब आप ऐसा ऐसा post लिखने लग जाते हैं जो बहुत ही ज्यादा लम्बा हो , अब आप कहेंगे तो क्या हम लम्बा post लिखना छोड़ दे तो मैं कहता हूँ की नहीं लम्बा post लिखना मत छोडिये बस उसमें कुछ आपको विधि करने की जरुरत है जिसे हमने नीचे बताया है |

    Website पर सभी post नहीं दिखने की समस्या क्यों आती है ?

    जैसा मैंने ऊपर में बताया की जब आप लम्बा लम्बा post लिखते हैं तो इसी कारन से ऐसी समस्या आती है लेकिन अब बात करने वाले है की आखिर यह क्यों आता है तो इसका जवाब है की हमारे वेबसाइट के home page पर ज्यादा content लोड करने की क्षमता नहीं होती है जिसके कारन आपके लम्बे post होने के कारन वेबसाइट अपने home page पर बहुत ही कम post दिखाने लगता है |

    ये समस्या सभी में अलग हो सकती है यानी की हो सकता है की आपके वेबसाइट के home page पर मात्र 1 ही post दिख रहा हो , तो किसी में 2-3 दिख रहा हो यानी की ये समस्या सभी में अलग हो सकती है लेकिन इन सभी का हल एक ही है जो की मैंने नीचे बताया है |

    How to Solve All Post Not Showing Problem in Blogger Website Home Page ?

    यह समस्या आपके वेबसाइट पर दो कारणों से आ सकती है इसलिए आप दोनों कारणों को जरुर पढ़े  --------
    1. Wrong setting in blogger
    2. Long article post

    Wrong setting in blogger

    • सबसे पहले आप अपने blogger के layout में जाये |

    • अब आप Main Recent Posts लिखा हुआ गैजेट ढूंढे और उस पर क्लिक करें |

      All Post Not Showing Problem in Blogger Website Home Page,Solve Not Show All Post Problem in blogger Home Page,not show all post in blogger website

    • अब आप यहाँ number of posts on main page पर 7 लिख दे , अगर पहले से आपका 6 या 7 या 8 लिखा हुआ है तो कुछ मत करें |

    • अब आप save पर क्लिक कर दे |

      All Post Not Showing Problem in Blogger Website Home Page,Solve Not Show All Post Problem in blogger Home Page,not show all post in blogger website

    इस तरह layout का सेटिंग पूरा हो गया |

    • अब आप blogger के settings में जाए |

    • यहाँ आप Posts का हेडिंग ढूंढे और उसमें Max posts shown on main page पर क्लिक करें |

      All Post Not Showing Problem in Blogger Website Home Page,Solve Not Show All Post Problem in blogger Home Page,not show all post in blogger website
    • इसमें 7 लिखकर save कर दे |

      All Post Not Showing Problem in Blogger Website Home Page,Solve Not Show All Post Problem in blogger Home Page,not show all post in blogger website

    अगर आपने blogger के layout में number of posts on main page में 7 की जगह 6 या 8 सेव किया है तो उतना ही यहाँ भी लिखकर सेव करे |

    इस तरह से पहला कारन solve हो गया , अब आइये दूसरा कारन में 👇

    Long article posts

    • सबसे पहले आप अपने blogger के कोई भी एक post को एडिट करने के लिए open करें |

    • अब आप अपने post के खाली जगह पर cursor को रखे |

    • इसके बाद ऊपर दिए गए तीन बिंदु पर क्लिक कर page break के चिन्ह पर क्लिक करें , नीचे फोटो में देखकर समझे |

      All Post Not Showing Problem in Blogger Website Home Page,Solve Not Show All Post Problem in blogger Home Page,not show all post in blogger website
    • इसी तरह आप अपने पुरे post में page break कर दे |

      अगर आपकी post 1000 शब्द की है तो उसमें 5-6 page break करे , अगर आपका post 1500 शब्द का है तो उसमें 7-8 page break करें इसी तरह जितना word का आपका post है उसमें 200 से भगा देकर जितना आएगा उतना page break अपने post में कर दे 

    • अब  Update  पर क्लिक कर दे |
    कुछ जरुरी बातें 👇
    1. ऊपर दिए गए विधि द्वारा ही आप अपने blogger के सभी posts में page break कर दे |

    2. जब भी आप कोई नया post लिख रहे हो तो post लिखने के बाद उसमें page break जरुर कर दे , तब publish करें |
    इस तरह करने के बाद अब आप अपनी वेबसाइट को open करेंगे तो आपके home page पर उतना post जरुर दिखेगा जितना आपने अपने blogger के settings में सेव की थी |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और अगर आपको कोई समस्या अब भी आ रही है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं |

    इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों एवं सोशल प्लेटफार्म पर शेयर जरुर करें ताकि किसी को मदद मिल सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad