आज यहाँ हम आपलोगों को बतलाने वाले हैं की अपने
लैपटॉप या कंप्यूटर में background यानि की wallpaper कैसे change करे |
बहुत सारे लोगो को लैपटॉप चलाना आता है लेकिन उसका background हम कैसे बदले इसकी
जानकारी नहीं होती और इसी कारन हमें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
|
अगर आप किसी से बोलते हैं की मुझे लैपटॉप चलाना आता है या कोई आपसे पूछे तो आप
बोलते हैं की हाँ मुझे लैपटॉप चलाना आता है , ऐसी अवस्था में आपसे एक ही सवाल
पूछा जाता है की मुझे लैपटॉप में wallpaper बदल के दिखाना | इन्ही सब असमंजस के
कारन आपको यहाँ हम बतलाने वाले हैं की आप wallpaper कैसे change करे|
------------------------------------
यहाँ हमारे द्वारा बताया गया tutorial windows 10 लैपटॉप में किया गया है ,
अगर आपका लैपटॉप कोई अन्य version या windows का है तो इससे आपको घबराने की
जरुरत नहीं है क्युकी windows change होने से सिर्फ रंग और style में
परिवर्तन होता है बाकि सभी settings , same रहता है |
आज यहाँ आपको बहुत सारी विधियों को हम बतलाने वाले हैं जिसके द्वारा आप अपने
लैपटॉप या कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से background यानि wallpaper change
कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं हम अपने सवालो के जवाब👇👇
Laptop me wallpaper kaise change kare
यहाँ आपको लैपटॉप में wallpaper change करने का ------ तरीका बताया गया है
जिसके द्वारा आप अपने लैपटॉप में बहुत ही आसानी से wallpaper change कर सकते
हैं और आप किसी अन्य को सिखा भी सकते हैं-----
- यहाँ आपको निचे ऐसी विधि हमारे द्वारा दी गयी है जिसके द्वारा आप कही से भी कोई भी फोटो को अपने desktop पर लगा सकते हैं
Laptop में wallpaper बदलने की पहली विधि
- सबसे पहले अपने लैपटॉप के रिक्त स्थान पर right click करे
- अब personalize पर click करे
- अब browse पर click करे
- अब यहाँ अपने कोई भी folder में जाकर अपने फोटो पर क्लिक करे
- अब choose picture पर क्लिक करे
- यहाँ आपको picture सेट करने के बाद आपको निचे दी गयी कुछ विधि को पूरा करना होगा क्युकी इसके बिना हो सकता है वह picture आपके लैपटॉप में फिट न बैठे
- आपको choose picture पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे निचे choose a fit का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे
- यहाँ आपको fill , fit , stretch , tile , centre , span यानि की कुल आपको पांच ऑप्शन मिलते हैं
Fill
Fit
Stretch
Tile
Centre
Span
- ऊपर दिए गए इन्ही सब ऑप्शन को बारी बारी से चुने और जो भी ऑप्शन से wallpaper फिट बैठ जाये उस पर क्लिक कर छोड़ दे
- यानि की अगर आप tile ऑप्शन को चुनते हैं और उससे wallpaper फिट नहीं बैठता है तो आप फिर से ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर choose a fit पर क्लिक कर दुसरे ऑप्शन को चुने
ऐसे करते करते ही जिस ऑप्शन से wallpaper फिट बैठ जाये उसको छोड़ दे
नोट :--- सभी लैपटॉप में wallpaper (Fill , Fit , Stretch) ऑप्शन से ही फिट बैठ
जाते हैं इसलिए सबसे पहले इन्ही ऑप्शन को चुने
Laptop में wallpaper बदलने की Shortcut विधि
- सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में स्टोरेज में जाकर किसी भी फोटो को open करे या फोटो पर right click करे
- अब अगर आपने फोटो पर क्लिक कर open किया है तो सबसे ऊपर दाई तरफ तीन बिंदु मिलेंगे उस पर क्लिक कर set as पर क्लिक कर set as background पर क्लिक करे
- अगर आपने फोट पर डायरेक्ट right क्लिक किया है तो set as desktop background पर क्लिक करे
इतना करते ही आपका चुना गया फोटो आपके लैपटॉप के स्क्रीन पर सेट हो
जायेगा
Laptop में wallpaper इन्टरनेट से download करके बदलने की विधि
अगर आप कोई ऐसे फोटो को अपने लैपटॉप में लगाने की सोच रहे है जो आपके लैपटॉप
में उपलब्ध नहीं है और वह फोटो इन्टरनेट पर उपलब्ध है तो
- सबसे पहले आप अपने लैपटॉप के browser में जाकर जो भी फोटो आपको अपने लैपटॉप के स्क्रीन पर लगाना है उसे डाउनलोड करे
- अब उस डाउनलोड किये गए फोटो को अपने लैपटॉप के स्टोरेज में जाकर open करे या फोटो पर right click करे
- अब अगर आपने फोटो पर क्लिक कर open किया है तो सबसे ऊपर दाई तरफ तीन बिंदु मिलेंगे उस पर क्लिक कर set as पर क्लिक कर set as background पर क्लिक करे
- अगर आपने फोट पर डायरेक्ट right क्लिक किया है तो set as desktop background पर क्लिक करे
इन्टरनेट से फोटो कैसे डाउनलोड करे
सबसे पहले आपको जो भी इमेज डाउनलोड करनी है उसे इन्टरनेट पर open करे
- अब उस फोटो पर right क्लिक करे
- अब save image as पर क्लिक करे
- अब आपको जहाँ भी उस फोटो को अपने लैपटॉप में सेव करनी है वहां का folder चुने और निचे नाम दे
- अब उसके बाद save पर क्लिक करे
इतना करते ही वो फोटो आपके बताये गए folder में सेव हो जायेगा जिसके
द्वारा आप ऊपर दिए गए विधि को बहुत ही आसानी से उपयोग कर अपने लैपटॉप के
स्क्रीन पर wallpaper change कर सकते हैं |
Laptop में wallpaper change करते समय की मुख्य बातें
- आप अगर अपने लैपटॉप के wallpaper को हमारे द्वारा ऊपर दिए गए shortcut विधि द्वारा सेट कर रहे होंगे तब आपको एक बात पर ध्यान देने की आवश्यकता है
- अगर आप अपने फोटो को open किया है और सबसे ऊपर दाई तरफ तीन बिंदु पर क्लिक कर set as पर क्लिक किया है तो यहाँ आपको set as lock screen का भी ऑप्शन मिलता है
- इसके द्वारा आप अपने लैपटॉप के lock स्क्रीन का wallpaper change कर सकते हैं यानि की आप जैसे ही अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को on करते हैं तो एक wallpaper दीखता होगा वही वाला
- इसके लिए आप set as lock screen या इसका shortcut keys Ctrl+L को प्रेस करे
- इतना करते ही वो picture आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के lock screen पर सेट हो जायेगा
निष्कर्ष
यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की
अपने लैपटॉप में wallpaper कैसे change करे , इसकी मैंने कई विधियाँ भी
बताई और मुख्या बाते भी बताई
| अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा ऊपर से निचे तक ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ा होगा
तो मेरा विश्वास है की आपलोगों को इसे समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी
| I hope ये आर्टिकल आपलोगों को पसंद आया होगा |
यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर
करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन
कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे
😊😊
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.