How to Fix (Sellors.json) File Warning in Google AdSense || Google AdSense ||

यहाँ हम आपको बतलाने वाले हैं की कैसे आप Google AdSense में आने वाली Sellors.json के वार्निंग को आप फिक्स कर सकते हैं | जब हमें Google AdSense का approval मिलता है और जब हम Google AdSense के homepage पर जाते हैं तो ऊपर में Sellors.json का वार्निंग दिख रहा होता है |

इसी प्रॉब्लम को जब तक हम फिक्स नहीं करते हैं तब तक हमारी ad की कमाई Google AdSense में नहीं दिखती है और न ही हमारी कोई कमाई हो पाती है , इसलिए आपको इसे फिक्स करना बेहद जरुरी है | आइये यहाँ हम नीचे जानते है की कैसे हम इसे फिक्स करें 👇👇

How to Fix Sellors.json Warning in Google AdSense,fix sellors.json warning in google adsense,google sellers.json file, sellers.json for publishers,sellers.json example,Google AdSense,sellers.json implementation

    Sellors.json क्या है ?

    Sellors.json एक नयी Google AdSense की प्रोग्राम है जो धोखाधड़ी से seller और publisher को बचाता है | इसमें आपको कुछ setting करनी पड़ती है , जिसके बाद आपका publisher id गूगल के सभी seller को पता चल जाता है और वो अपना ad आपके साईट पर दिखाने लगता है |

    Sellors.json कोई फाइल नहीं है बल्कि कुछ नया प्रोग्राम है और इसके लिए हमें कुछ सेटिंग करनी पड़ती है क्युकी शुरू में आपका publisher id गूगल के seller से छुपा रहता है और इसी को हटाने के लिए Google AdSense आपको सबसे ऊपर में वार्निंग दिखाता है |

    Must read:

    Google AdSense में Sellors.json वार्निंग क्या है ?

    जैसा मैंने ऊपर बताया की Google AdSense का approval पहली बार मिलने के बाद आपका publisher id गूगल के seller से छुपा रहता है जिसके कारन advertiser को पता नहीं होता है की किन किन साईट को AdSense का approval मिला हुआ है और किन साईट पर हमें ad दिखाना है |

    तो इसी छुपे publisher id को सार्वजनिक करने के लिए ताकि सभी advertiser को आपके साईट का पता चल सकने के लिए AdSense अपने homepage पर आपको यह वार्निंग दिखाता है ताकि आप इसको फिक्स कर सके |

    Google AdSense में Sellors.json वार्निंग को कैसे फिक्स करें ?

    1. सबसे पहले आप अपने Google AdSense के homepage पर जाए |

    2. अब सबसे ऊपर में Sellors.json का जो वार्निंग दिख रहा है , उसमें Action के बटन पर क्लिक करें |

    How to Fix Sellors.json Warning in Google AdSense,fix sellors.json warning in google adsense,google sellers.json file, sellers.json for publishers,sellers.json example,Google AdSense,sellers.json implementation

    3. अब Action के बटन पर क्लिक करते ही आप अपने AdSense के Account Information में चले जाइएगा |

    4. अब आपको सबसे नीचे Seller information visibility का heading मिलेगा , उसमें आपका पहले से confidential चुना हुआ रहेगा | उसमें आपको transparent चुनना है |

    5. जैसा मैंने बताया की आपको confidential के जगह transparent को चुनना है |

    6. उसके बाद Business domain में अपना साईट का यूआरएल डालना है , कैसे डालना है नीचे ध्यान से पढ़े >>>>

    आपको अपने साईट का यूआरएल में न तो https:// लगाना है और न ही www. लगाना है और न ही अंतिम में / लगाना है |
    जैसे - मेरा साईट का यूआरएल https://www.infoshashikant.com/ है तो मैं business domain में अपना साईट का नाम infoshashikant.com ही सिर्फ डालूँगा |

    How to Fix Sellors.json Warning in Google AdSense,fix sellors.json warning in google adsense,google sellers.json file, sellers.json for publishers,sellers.json example,Google AdSense,sellers.json implementation

    7. इतना करने के बाद आपको खाली जगह पर क्लिक करना है तो इतना करने से आपकी एडिट की हुई सेटिंग सेव हो जाएगी |

    इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है , ये Sellors.json का वार्निंग अपने आप दो तीन दिन में ख़त्म हो जायेगा |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और अगर आपको कुछ इससे संबंधित समस्या है तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

    इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरुर करें ताकि उनको भी अगर ऐसी समस्या है तो वो इसे फिक्स कर सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad