How to Fix (AdSense doesn't know about your blog) in Google AdSense || AdSense ||

यहाँ हम आपलोगों को बतलाने वाले हैं की Google AdSense में आने वाली (AdSense doesn't know about your blog) के समस्या को आप कैसे ठीक कर सकते हैं | यह समस्या उन सभी लोगों को आती है जो ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में नए होते हैं और वो Google AdSense के लिए apply किये हुए रहते हैं तो उन लोगों को (AdSense doesn't know about your blog) यह समस्या आती ही है |

यहाँ हम नीचे आपको बताएँगे की यह समस्या क्या है , क्यों आता है और इसको हम कैसे फिक्स कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं 👇👇

How to Fix AdSense does not know about your blog,AdSense doesn't know about your blog in 2021,AdSense doesn't know about your blog in google adsense

    (AdSense doesn't know about your blog) समस्या क्या है ?

    यह समस्या Google AdSense की तरफ से उन लोगों को आता है जो अपने ब्लॉग को AdSense के लिए apply किये हुए रहते हैं | यह समस्या है की AdSense आपके साईट के बारे में कुछ नहीं जानता है और जब AdSense आपके साईट के बारे में जानता ही नहीं है तो आपको AdSense approval मिलेगा कैसे 

    इसलिए आपको AdSense को बताना होता है की मेरा साईट यह है |

    (AdSense doesn't know about your blog) समस्या क्यों आता है ?

    यह समस्या इसलिए आता है की आप AdSense की टीम को बता सके की आपका साईट कौन सा है तभी तो AdSense team आपकी साईट को देखेगी और जानेगी और जब उनको आपका साईट अच्छा लगेगा तो वो आपको approval देगी ताकि आप कमाई कर सको |

    इसलिए AdSense आपको बतलाने के लिए की आप अपने साईट के बारे में मुझे बताये के लिए आपको यह issue देता है |

    (AdSense doesn't know about your blog) को FIX करना सीखे ?

    1. सबसे पहले आप अपने AdSense के homepage में जाइए |

    2. अब आप sites सेक्शन में जाए |

    3. अब आप Add Site पर क्लिक करे
    How to Fix AdSense does not know about your blog,AdSense doesn't know about your blog in 2021,AdSense doesn't know about your blog in google adsense

    4. अब अपने साईट का यूआरएल डालें |

    जैसे - मेरा साईट का यूआरएल https://www.infoshashikant.com/ है |
    तो मैं अपने साईट का नाम infoshashikant.com सिर्फ डालूँगा |

    5. अपने साईट का यूआरएल डालने के बाद अब  Save & Continue बटन पर क्लिक करें

    How to Fix AdSense does not know about your blog,AdSense doesn't know about your blog in 2021,AdSense doesn't know about your blog in google adsense

    6. इसके बाद आपका साईट AdSense के पास चला जाएगा और AdSense doesn't know about your blog की समस्या आपके AdSense और ब्लॉग से ख़त्म हो जाएगा |

    जरुरी बातें जो आपको जानना आवश्यक है >>

    अगर आपको ऊपर दिए गए पांचवा स्टेप करने के बाद आपको एक कोड अपने ब्लॉग के HTML में add करने के लिए आता है तो उस समय नीचे दिए गए विधि को फॉलो करें ---------

    1. सबसे पहले आप AdSense के कोड को copy कर ले |

    2. अब आप अपने blogger में आपकर Theme टैब में जाए |

    3. अब आप Edit HTML में जाए |

    4. अब आपको सबसे ऊपर में ही <head> लिखा हुआ मिलेगा , उसके जस्ट नीचे जाए और अपना copy किया हुआ कोड paste करे |

    How to Fix AdSense does not know about your blog,AdSense doesn't know about your blog in 2021,AdSense doesn't know about your blog in google adsense

    5. अब कोड paste करने के बाद सेव कर दे 

    6. अब अपने AdSense में जाकर जहाँ कोड दिया था वहां पर नीचे finish या ok पर क्लिक करें |

    इसके बाद AdSense आपके साईट पर वो कोड ढूंढेगा और तुरंत सेकंडो में ये काम finish हो जाएगा 

    इसके बाद आपका साईट AdSense के पास चला जाएगा और AdSense doesn't know about your blog की समस्या आपके AdSense और ब्लॉग से ख़त्म हो जाएगा |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी , आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और अगर ऊपर दी गयी विधि करने में आपको कोई समस्या है तो भी कमेंट बॉक्स में बताये |

    यहाँ दी गयी जानकारी नीचे दी गयी शेयर बटन के द्वारा जरुर शेयर करें ताकि दूसरों को भी इसका लाभ मिल सके |
    Tags

    Post a Comment

    1 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad