आज यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की
कैसे आप अपना गैस सिलिंडर का बुकिंग ऑनलाइन करवा सकते हैं | आपके मन में भी
यह सवाल लगा रहता होगा की आखिर हम अपने घर का गैस सिलिंडर का बुकिंग ऑनलाइन कैसे कर
सकते हैं , तो इन्ही सारे सवालों के जवाब आपको यहाँ मैं देने वाला हूँ जिससे की आप
भी अपना गैस सिलिंडर का बुकिंग घर पर करके सिर्फ आपको गैस सिलिंडर लाने जाना होगा ,
तो चलिए जानते हैं अपने सवालो के जवाब 👇👇
मैं तो यही आपको सलाह दूंगा की आप जब भी गैस सिलिंडर लेने जाए तो उसको पाहे
ऑनलाइन बुकिंग करवा ले क्युकी आखिर उतना पैसा आपको यहाँ या वहां देना ही है
तो क्यों न ऑनलाइन बुकिंग कर कुछ cashback का भी लाभ उठा लिया जाए
गैस सिलिंडर का ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए कुछ जरुरी बातें
दोस्तों यहाँ मैं आपको बतलाने वाला हूँ की आप घर बैठे कैसे अपने मोबाइल या
लैपटॉप से अपने घर के गैस सिलिंडर की बुकिंग कर सकते हैं जिससे आपकी बहुत
परेशानी कम हो जाती है |
लेकिन आपको गैस सिलिंडर बुकिंग करने के लिए आपको कुछ जरुरी बाते जानना आवश्यक
है जिससे की बाद में आपको कोई दिक्कत नहीं हो |
- गैस सिलिंडर ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आपके मोबाइल में Paytm / Phonepe / Googlepay / Amazon / अन्य apps जो ऑनलाइन बिल पेमेंट करने की सुविधा देता हो , होना चाहिए |
- आपको मोबाइल चलाना आना चाहिए , तभी आप बिल पेमेंट करने की विधि को अच्छे से कर पाएंगे |
ये भी पढ़े
- WhatsApp में Bold, Italic , Strikethrough & Monospace Text कैसे लिखें हिंदी में
- Best 5 Smart TV under ₹20000
- माउस क्या है | उपयोग | प्रकार || विस्तार से पूरी जानकारी हिंदी में
- आपको ऊपर दिए गए app list में से जो भी app आपके मोबाइल में है उसमें आपका बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए , अगर आपका बैंक account लिंक नहीं रहेगा तो आप ऑनलाइन पैसे कैसे कटवा
- आप अपने गैस सिलिंडर के पासबुक में अवश्य देख ले की मेरा कौन सा mobile number इस गैस सिलिंडर से लिंक है |
गैस सिलिंडर का ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे
यहाँ आपको हम Paytm / Phonepe / Googlepay / Amazon द्वारा बुकिंग
करने का तरीका बतलाने वाले हैं | यहाँ मैं आपको इन्ही सब apps के द्वारा
गैस सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग करने के बारे में इसलिए बतला रहा हूँ क्युकी
भारत में अधिकांश लोग इन्ही सब apps को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं , औ ये सब
बहुत ज्यादा trusted apps भी है |
अगर आपके पास इन सभी apps के अलावा कोई अन्य apps है या कोई अन्य वेबसाइट
है तो भी आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है | अगर आप ऊपर दिए गए app से
सिलिंडर का ऑनलाइन बुकिंग करना सिख गए जो की मैं नीचे बतलाने वाला हूँ तो
फिर आप कोई भी अन्य apps या वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं |
मैं Paytm / Phonepe / Googlepay / Amazon इन सभी apps से सिलिंडर
की ऑनलाइन बुकिंग करने का तरीका इसलिए बतला रहा हूँ क्युकी ये सभी बेसिक्स
हैं और अगर आपलोगों ने इससे बुकिंग करना सिख लिया तो आप कही भी ओनली बुकिंग
कर सकते हैं |
गैस सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग Paytm द्वारा करना सीखे
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Paytm app को open कर ले
- अब आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Recharge & Bill Payments आपको सेक्शन मिलेगा , उसमें आप Book Gas Cylinder / Book a Cylinder पर क्लिक करे
- अब आपको यहाँ पर तीन गैस एजेंसियां दिखेंगी , उसमें से आपका जो है उस पर क्लिक करे | Example - मैंने Bharatgas को चुना
- अब आपसे LPG Id / Mobile number मांगेगा
- यहाँ आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखे , और उसके बाद Proceed पर क्लिक करे
- अब यहाँ आपको गैस सिलिंडर का बिल दिखायेगा , अब नीचे आपको Pay ₹(your gas cylinder amount) का ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करे
- अब यहाँ आपको बहुत सारा ऑप्शन दिखेगा पेमेंट करने के लिए , उसमें से जो आपको पसंद हो या उपलब्ध हो , उसको चुने
- अब Pay ₹(your gas cylinder amount) का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करे
इतना करते ही आपका गैस सिलिंडर का बिल पेमेंट हो जायेगा |
गैस सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग Phonepe द्वारा करना सीखे
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Phonepe app को open कर ले
- अब आपको Recharge & Pay Bills का सेक्शन दिखेगा , उसमे आप Book a Cylinder पर क्लिक करे
- अब आपको यहाँ पर तीन गैस एजेंसियां दिखेंगी , उसमें से आपका जो है उस पर क्लिक करे | Example - मैंने Bharatgas को चुना
- अब आपसे LPG Id / Mobile number मांगेगा
- यहाँ आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखे , और उसके बाद Proceed पर क्लिक करे
ये भी पढ़े
- WhatsApp में Bold, Italic , Strikethrough & Monospace Text कैसे लिखें हिंदी में
- Whatsapp की पूरी जानकारी हिंदी में - WhatsApp क्या है?
- Whatsapp web क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करे || पूरी जानकारी हिंदी में
- अब यहाँ आपको गैस सिलिंडर का बिल दिखायेगा और रजिस्टर्ड नाम दिखायेगा
- उसके बाद नीचे बहुत सारा ऑप्शन दिखेगा पेमेंट करने के लिए , उसमें से जो आपको पसंद हो या उपलब्ध हो , उसको चुने
- अब BOOK & PAY पर क्लिक करे
इतना करते ही आपका गैस सिलिंडर का बिल पेमेंट हो जायेगा |
गैस सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग Googlepay द्वारा करना सीखे
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Googlepay app को open कर ले
- अब आपको सबसे ऊपर में ही pay bills का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करे
- अब सबसे नीचे आपको Gas Cylinder Booking का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करे
- अब आपको यहाँ पर तीन गैस एजेंसियां दिखेंगी , उसमें से आपका जो है उस पर क्लिक करे | Example - मैंने Bharatgas को चुना
- अब बीच में आपको Get Started का ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करे
- अब link account करने के लिए अपना registered mobile number और registered name डाले
- इसके बाद Link Account पर क्लिक करे
- इतना करते ही यहाँ आपको आपका पूरा इनफार्मेशन दिखा देगा , जिसे आप जाँच एक बार जरुर कर ले , इसके बाद फिर से Link Account पर क्लिक करे
- अब आपको Order Your Cylinder Now का ऑप्शन दिखेगा , जिसमे आप Place Order पर क्लिक करे
- अब यहाँ आपको सिलिंडर का बिल दिखाई देगा और नीचे पेमेंट करने का ऑप्शन , इसमें बहुत सारा ऑप्शन दिखेगा पेमेंट करने के लिए , उसमें से जो आपको पसंद हो या उपलब्ध हो , उसको चुने
- अब Pay ₹(your gas cylinder amount) का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करे
इतना करते ही आपका गैस सिलिंडर का बिल पेमेंट हो जायेगा |
गैस सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग Amazon द्वारा करना सीखे
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में amazon app को open कर ले
- अब आपको बायीं ओर pay bills का ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करे
- अब आपको थोडा नीचे Gas Cylinder का ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करे
- अब Select Provider To Proceed पर क्लिक कर अपना गैस एजेंसी को चुने
- अब आपसे LPG Id / Mobile number मांगेगा
- यहाँ आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखे , और उसके बाद Get Booking Details पर क्लिक करे
ये भी पढ़े
- Mobile में Voice Typing कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में
- Computer में Software Program Install करना सीखे हिंदी में
- इतना करते ही आपका सारा जानकारी आपको वही दिखा देगा , इसके बाद नीचे Continue पर क्लिक करे
- Continue पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट काटने के के लिए ऑप्शन आएगा , उसमें Change Payment Method पर क्लिक करे , यहाँ आपको ऑप्शन दिखेगा पेमेंट करने के लिए , उसमें से जो आपको पसंद हो या उपलब्ध हो , उसको चुने
- अब Place Order & Pay पर क्लिक करे
इतना करते ही आपका गैस सिलिंडर का बिल पेमेंट हो जायेगा |
गैस सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग करने के फायदे
- अगर आपके पास cash नहीं रहता है और गैस सिलिंडर लेना जरुरी है तो आप अपने account से पैसा कटवा के गैस सिलिंडर ले सकते हैं |
- ऑनलाइन गैस सिलिंडर की बुकिंग करने पर आपको कुछ cashback भी मिल जाता है , जो की आपको काउंटर पर cash देने पर नहीं मिलता है |
- ऑनलाइन बुकिंग करने से यह भी फायदा रहता है की आपको 800-900 cash घर से दुकान तक लेकर नहीं जाना पड़ता है , जिससे की पैसो की चोरी या खोने जैसी समस्या से आप मुक्त हो सकते हैं
- बहुत सारे apps पर हमेशा कुछ न कुछ ऑफर्स चलते रहते हैं , जिसका लाभ आप ऑनलाइन सिलिंडर बुकिंग करके ले सकते हैं |
निष्कर्ष
यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की
कैसे आप घर बैठे गैस सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं , गैस सिलिंडर
बुकिंग करने के बहुत सारी विधि भी जान गए होंगे और इसके फायदे क्या हैं
| अगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को ऊपर से निचे तक ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लिया
होगा तो मेरा विश्वास है की आपको इसे समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी
| I Hope ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |
यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर
करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन
कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे
😊😊
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.