यहाँ हम आपलोगों को बतलाने वाले हैं की Blog Post में PDF Files या Other Files को कैसे Embed करे ? Embedding क्या
होता है ? यह कैसे किया जाता है ?
ये सभी तरह की जानकारियां हम यहाँ आपको देने वाले हैं ताकि आप भी आसानी से अपने
Blog Post में कोई भी Files embed कर सके |
इस जानकारी को आप ध्यान से जरुर पढ़े क्युकी नए blogger को सिर्फ blog post में
image लगाना आता है लेकिन जब बात PDF , Video , Audio लगाने की आती है , तो इसमें
आप सोचने लगते हैं की आखिर कैसे हम इन जैसी फाइल को भी अपने blog post में लगा
पाए , तो आइये जानते हैं 👇👇
Embedding क्या होता है ? Blog Post में Embedding क्या है ?
Embedding का तात्पर्य यह होता है की आप किसी फाइल को अपने blog post पर या कहीं
पर भी जस का तस दिखाना यानी की आपको किसी फाइल को दिखाने के लिए आपको उसका
download link कहीं नहीं देना होता है और आप उस फाइल को बिना download करवाए अपने
साईट के user को या कहीं पर भी डायरेक्ट दिखा पाते हैं |
इसी तरह blogger को भी कभी कभी अपने blog post में कोई PDF , Video या Audio
लगाना पड़ता है और आप चाहते हैं की इन फाइल को बिना डाउनलोड करवाए आप user को दिखा
सके तो इसके लिए आपको Embedding करना पड़ता है , इसी को हम Embedding कहते हैं तथा
यही blog post में Embedding कहलाता है |
Embedding और Downloading में क्या अंतर है ?
embedding और downloading में बहुत बड़ा अंतर है क्युकी ये दोनों का काम अलग-अलग
होता है , आइये जानते हैं कैसे --------
-
Embedding - इस विधि को करने से आप कोई भी फाइल को अपने ब्लॉग पोस्ट
में जस का तस दिखा सकते हैं जैसा मैंने नीचे एक embedding का नमूना दिखाया है
|
इसमें user को न तो आपका फाइल डाउनलोड करने की जरुरत होती है और न ही कुछ और करने की , इसमें बस आपका वह post open किया और आपके द्वारा लगाया गया embed फाइल उसे दिखने लगता है |
-
Downloading - इस विधि को करने से आप कोई भी फाइल को अपने ब्लॉग post
में दिखाते नहीं है बल्कि उस फाइल को दिखाने के ,लिए आप user को डाउनलोड करने
के लिए बोलते हैं |
जब user आपके द्ववारा दिया गया लिंक के द्वारा डाउनलोड बटन पर क्लिक करता है और उस फाइल को डाउनलोड कर लेता है तब वह उस फाइल को देख पाता है |
डाउनलोड का एक नमूना यहाँ आप नीचे देख सकते हैं , जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे , तो जो फाइल का नमूना embed के द्वारा मैंने नीचे दिखाया है , वही फाइल डाउनलोड हो जाएगा |
Blog Post में PDF Files या Other Files को कैसे Embed करे ?
Blog Post में PDF Files या Other Files को Embed करने के लिए आपको
तीन सीढ़ी को पार करना पड़ेगा क्युकी इसके बिना आप कोई भी फाइल्स अपने blog
post में embed नहीं कर सकते हैं , आइये जानते हैं ----------
Blog Post में PDF Files या Other Files embed करने की पहली सीढी
नीचे दिया गया सारा विधि अपने मोबाइल या लैपटॉप के browser में करे यानी की google drive को अपने लैपटॉप या मोबाइल के browser में open करे |
-
सबसे पहले अपने Google Drive को open कर ले |
अपने उसी email से लॉग इन करे जिस email से आपका साईट बना हुआ है |
-
आपको जो फाइल ( PDF , Video , Audio , Text ) अपने ब्लॉग post में embed करना
है , उसे अपने google drive में upload करे |
अगर पहले से आपका वह फाइल गूगल drive में अपलोड है तो आप इस विधि को न करे |
- अब अपने फाइल को open कर शेयर पर क्लिक करें |
-
अब उसमें Get link के नीचे
change to anyone with the link या
change पर क्लिक करें |
-
अब done पर क्लिक करें |
Blog Post में PDF Files या Other Files embed करने की दूसरी सीढी
- अब अपने फाइल को open करे |
-
अब आपको सबसे ऊपर दाई तरफ तीन बिंदु मिलेंगे , उस पर क्लिक कर
open in new window पर क्लिक करे |
-
अब आपका वह फाइल नए विंडो में खुल जाएगा , उसमें आपको
सबसे ऊपर दाई तरफ तीन बिंदु मिलेंगे , उस पर क्लिक कर
Embed item.... पर क्लिक करे |
-
इतना करते ही उस फाइल का embed code मिल जाएगा , जिसे आप
copy कर ले |
इस तरह आपका पहला सीढी का कार्य संपन्न हुआ , अब आइये दूसरी सीढी पर चलते हैं
-------
Blog Post में PDF Files या Other Files embed करने की तीसरी सीढी
-
अपने ब्लॉग पर new post बनाये या अगर आपको कोई पहले से पब्लिश post
में कोई फाइल embed करना है तो उसे open करे |
-
अब आपको जहाँ भी अपने फाइल को embed करना है , वहां आप
12345 लिख दे ताकि ढूँढ़ने में आसानी पड़े |
-
अब आप ऊपर दिए गए पेंसिल के चिन्ह पर क्लिक करके
HTML View को चुने |
-
अब search करने वाली जगह पर 12345 लिखे और enter दबाये , जहाँ
ये शब्द लिखा होगा , वहां हाईलाइट हो जाएगा |
-
अब आप उस शब्द की जगह अपने फाइल का embed code लगा दे यानी की
replace कर दे |
-
अब आप वापस पेंसिल के चिन्ह पर क्लिक कर
Compose View को चुने |
-
अब आपको उसके बाद और कुछ भी करना है तो कर के उस post को publish या
update कर दे |
अब आप अपने साईट को open कर आप उस post को open करेंगे तो आप पायेंगे की आपके
द्वारा embed किया गया फाइल दिख रहा है |
Embed फाइल का यहाँ नमूना देखे |
देखिये जिस तरह मैंने आपको ऊपर process बताया उसी तरह मै खुद भी इस process को
अपनाकर यहाँ एक .txt document को embed किया हूँ , जिसे आप
देखकर समझ सकते हैं की आपके साईट पर इसी तरह ये फाइल दिखेंगे |
👇Embed .txt document👇
यहाँ आप ऊपर में देख रहे हैं की यह embed किया हुआ फाइल कैसा दिख रहा है
|
इसी तरह आप PDF , Video , Audio और भी बहुत कुछ Google Drive में अपलोड कर
उसका embed कोड लेकर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में embed कर सकते हैं |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकरी आपको कैसी लगी हमने comment box में जरुर बताये और अगर
आपको embed करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप हमसे मदद ले सकते हैं |
इस जानकरी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.